Thursday, October 30, 2014

30-10-2014 समाचार


पादरड़ी बड़ी में कलक्टर की रात्रि चौपाल संपन्न

 परिवेदनाओं का गंभीरता से निस्तारण: कलक्टर

फोटो संलग्न

     डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सहित जनसुनवाई और रात्रि चौपालों में प्राप्त परिवेदनाओं को पूरी गंभीरता से निस्तारण किया जा रहा है।
    कलक्टर सिंह बुधवार को जिले के सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के पादरड़ी बड़ी गांव में जनससमयाओं के त्वरित समाधान को लेकर आयोजित रात्रि चौपाल को संबोधित कर रहे थे।
    इस मौके पर उन्होंने जिले में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत चलाए जा रहे रुपारु डूंगरपुर अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता वर्तमान में सबसे बड़ा मुद्दा है और प्रयास किया जा रहा है कि अभियान के माध्यम से हर घर में शौचालय बनवाया जाए। उन्होंने खुले में शौच जाने से होने वाले संक्रमण व बीमारियों के बारे में बताते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाकर इन बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति शौचालय विहीन है वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रुपये प्राप्त कर शौचालय बनवाने की पात्रता रखता है। उन्होंने ग्रामीणों को संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव और विकास अधिकारी से संपर्क कर अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण की अपील की।
    कलक्टर सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गंभीर है तथा जनप्रतिनिधियों व आमजन की भी जिम्मेदारी है कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए वे आगे आवें। कलक्टर ने इस दौरान ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में आई हजारों की संख्या में परिवेदनाओं के निस्तारण के बारे में भी जानकारी दी । 
    चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री कनकमल कटारा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए रात्रि चौपाल एक अच्छा प्रयास है और इसमें प्रशासनिक कुशलता व तत्परता भी दिखाई दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों को संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री की पहल पर चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने की भी अपील की और कहा कि राज्य सरकार प्रसूताओं को राहत देने के लिए 104 एंबुलेंस संचालित कर रही है।
    चौपाल में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता आधारित दो लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता रखने की अपील की गई। जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सीएल सालवी ने स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। चौपाल में जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, एसीईओ एमएल वर्मा,  टीएडी परियोजना अधिकारी करतारसिंह, तहसीलदार बीएल सुथार, विकास अधिकारी नरेन्द्रसिंह, अशोक कुमार रणोली, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित समस्त विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

     डाक्टर को दी चेतावनी:

    चौपाल में गांव के सामाजिक कार्यकर्त्ता कमलकिशोर व्यास ने सरोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शाम को चिकित्सक द्वारा प्रसूताओं को तथा वाड़ाफला के मरिजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करवाने की शिकायत की। इस पर कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक को मौके पर तलब किया और चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत नहीं आने दे और चिकित्सालय में आने वाले समस्त मरिजों को समानरूप से सेवाएं प्रदान करें। कलक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि संबंधित चिकित्सक पर उनका ध्यान है और भविष्य में इस प्रकार की शिकायत नहीं आएगी।

    संवाद कर सुनी समस्याएं:

    चौपाल में कलक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी परिवेदनाएं जानी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के तालाब के सूखने से मवेशियों को पानी पिलाने में आ रही समस्याओं को बताया और सागवाड़ा पादरड़ी की क्षतिग्रस्त सड़क को दुरस्त कराने, शराब के अवैध अड्डों को हटवाने, सीएचसी के भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने, वमासा में बिजली समस्या दूर करने, रोडवेज बस सेवा का संचालन कराने, विद्युत के ढीले तारों को ठीक कराने, पीएचसी के लिए अधिग्रहित भूमि का आवंटन निरस्त करवाने, नयाटापरा से करियाणा डामर सड़क का पेचवर्क पूर्ण कराने, पंचायत द्वारा जारी अवैध पट्टे को निरस्त कराने,अंागनवाड़ी कालीघाटी से खरगपाल सड़क का कार्य करवाने, मीतुलीफला में नई आंगनवाड़ी खुलवाने, धोरा खुलवाने, लिफ्ट योजना का बंद मीटर बदलवाने, नए राशन कार्ड दिलवाने, नियमित जलापूर्ति करवाने, वमासा गांव का विद्युत कनेक्शन पिंडावल जीएसएस से करने सहित खाद्य सुरक्षा व पेंशन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभांवित कराने की परिवेदनाओं सौंपकर कार्यवाही की मांग की। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
----------


    फोटो केप्शन: डूंगरपुर/पादरड़ी बड़ी गांव की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह।

------------

आसपुर व सागवाड़ा में हुई ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक

सकारात्मक सोच से कार्य करे-धानका

        डूंगरपुर 30 अक्टूबर/ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठकों के क्रम में गुरूवार को आसपुर एवं सागवाडा ब्लाक की समीक्षा बैठकें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी परषुराम धानका की उपस्थिति में स्थानिय सभागार में आयोजित हुई।
      बैठक को संबोधित करते हुए धानका ने कहा कि योजना से जुड़े हर व्यक्ति को सकारात्मक सोच से कार्य करना होगा तभी योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का अंत होगा। उन्होंने कहा कि सूचना आदान-प्रदान में हो रही देरी को दूर करनेके लिए कार्य का संधारण भी समय पर करना आवष्यक है ताकि तय समय पर सूचना का अपडेषन एफआईएस में हो सके व प्रदेश स्तर पर प्रगति पहुंच पाए।
        उन्होने बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 में माह मार्च, 2014 तक व्यय राशि के समस्त उपयोगिता प्रमाण पत्रों का शत प्रतिशत समायोजन की प्रगति, सरकारी भवनों में वृक्षारोपण कार्य की प्रगति, मॉडल तालाब कार्य की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट की तैयारी की समीक्षा करते हुए योजना के क्रियान्वयन में कार्यकारी एजेन्सीयों-लोक निर्माण विभाग, जलसंसाधन विभाग एवं वन विभाग द्वारा सम्पादित कराये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सीएल सालवी, अधिशासी अभियन्ता अरूण आमेटा, अशोक माहेश्वरी, सहायक अभियन्ता विनायक बन्धु चौबीसा, विकास अधिकारी वेदप्रकाष मीणा, नरेन्द्रसिंह दधीवाडीया, एवं योजना से जुडे कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम सेवक पदंन सचिव, तकनीकी अधिकारी, लेखा सहायक आदि उपस्थित थे।

        कार्य का मूल्यांकन, रैंकिग एवं ग्रेडिंग व्यवस्था:

        बैठक में बताया गया कि प्रदेष स्तर से महात्मा गांधी नरेगा योजना में अब किये जा रहे कार्यो का मूल्यांकन, रैंकिग एवं ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई है। इस दौरान अनुमोदित श्रम बजट के विरूद्व सृजित मानव दिवस एवं सौ दिवस, समयबद्व मजदूरी भुगतान, औसत श्रमिक मजदुरी दर, लाईन विभागों द्वारा सम्पादित कार्यो पर व्यय एवं कनवर्जेन्स की प्रगति, कार्य पूर्णता दर, व्यक्तिगत लाभ श्रेणी के कार्यो की पूर्णता दर एवं उन पर व्यय राशि, सामग्री मद पर व्यय राशि, उपयोगिता प्रमाण पत्रों का समायोजन, अनुमत सीमा में प्रशासनिक व्यय, पूर्ण कार्यो के फोटों अपलोडेशन एवं पंजीकृत श्रमिकों के आधार कार्ड का इन्द्राज की प्रगति की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष प्रदान किये।

        निर्मल भारत अभियान को प्राथमिकता से करेंः

        मुख्य कार्यकारी अधिकारी धानका ने निर्मल भारत अभियान के तहत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करना है इसे चरणबद्ध तरीके से प्रथमतया ग्रामीणों को इसकी महत्ता बताते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ करें ताकि शौचालय का वास्तव में उपयोग में लिया जाना सुनिश्चित हो सके।   
------------



फोटो केप्शन: डूंगरपुर/आसपुर में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते सीईओ धानका व मौजूद कार्मिक।

-----------

शांति समिति की बैठक संपन्न

कलक्टर ने दिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में आगामी 3 व 4 नवंबर को आयोजित होने वाले मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलक्टर ने मोहर्रम दौरान होने वाले आयोजनों के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    बैठक में कलक्टर सिंह ने मौजूद सदस्यों से संवाद किया और आह्वान किया कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की भी अपील की।
    आज दोपहर में आयोजित हुई इस बैठक के आरंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने जिला मुख्यालय पर चार ताजियों के निकाले जाने तथा की जानकारी दी और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर ने ताजियों के रूट व भ्रमण के बारे में जानकारी देते हुए जुलूस दौरान आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त, 15 स्थानों पर चौकसी, 22 स्थानों पर फिक्स पिकेट्स नियुक्त करने तथा 3 मोबाईल दलों के निरंतर भ्रमण के लिए नियोजित करने के बारे में जानकारी दी।
     इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने 1 नवंबर को छड़ी जुलूस के लिए व्यवस्थाएं करने, मुख्य रास्तों पर मवेशियों को हटवाने, बिजली व टेलीफोन के झूलते तारों को हटवाने की व्यवस्थाओं के लिए आग्रह किया जिस पर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तदनुरूप व्यवस्थाएं करने को कहा।
    बैठक में समाजसेवी शंकर यादव, प्रकाश पंचाल, वखेचंद जैन, उमर खां, अब्दुल रसीद, अब्दुल, गनी अहमद, सैयद शौकत, रियाजुद्दीन, अबरार अहमद सहित शहर कोतवाल गजेन्द्रसिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।
------------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/शांति समिति की बैठक को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह।

-------------

राष्ट्रीय एकता दिवस आज

लक्ष्मण मैदान में आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोहपूर्वक आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।
    अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित लक्ष्मण मैदान में गुरुवार सुबह राष्ट्रªीय एकता दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा जिसमें शपथ ग्रहण, जिला कलक्टर का उद्बोधन, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय एकता दौड एवं पुलिस बैण्ड के साथ जिला पुलिस टुकड़ी का मार्च पास्ट किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 7.30 बजे किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि राष्ट्रªीय एकता दौड लक्ष्मण मैदान से प्रारंभ होकर गांधी आश्रम तक जाएगी। एकता दौड के दौरान पुलिस टुकडी एवं पुलिस के जवान भी सम्मिलित होंगे। साथ ही पुलिस की टुकडी द्वारा राष्ट्रीय धुन बजाते हुए मार्च पास्ट किया जाएगा।
     इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को समारोह में मुख्यालय पर स्थित सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों तथा कक्षा नवमीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं को स्कूली गणवेश में उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित विद्यालयों में भी समारोह आयोजित करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।
     उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग को कानून एवं टेªफिक व्यवस्था करने के साथ ही पुलिस बैण्ड एवं जवानों की भागीदारी सुनिश्चित करने, चिकित्सा विभाग को समारोह के दौरान मेडिकल टीम मय एम्बुलेन्स के उपस्थित रखने, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने तथा उपखण्ड एवं तहसील मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
------------

राष्ट्रीय एकता दिवस में अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश प्रदान किए गए है।
    जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे लक्ष्मण मैदान पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में शपथ, उद्बोधन, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय एकता दौड़ आदि का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इसके लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्मण मैदान में अनिवार्य रुप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए है।

--------------

वागड़ महोत्सव 2014

दो दिवसीय होगा कार्यक्रम

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/डूंगरपुर स्थापना दिवस पर आयोजित वागड महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
    जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 2 नवम्बर को देव सोमनाथ, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा तथा गलियाकोट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देव सोमनाथ में मंदिर परिसर में, सागवाड़ा में महीपाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में, सीमलवाड़ा में मणीलाल पण्ड्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा गलियाकोट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितरी गलियाकोट में सायं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
    उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रातः 11 बजे स्थानीय लक्ष्मण मैदान में पारम्पारिक प्रतियोगिताओं रस्सा-कस्सी, मटका दौड, तीरंदाजी, रंगोली एवं मेंहदी का आयेाजन किया जाएगा।
    इसी क्रम में अपराह्न 3 बजे स्थानीय लक्ष्मण मैदान से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं वागड की पारम्पारिक वेशभूषा में कलाकार एवं छात्राएं सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि सायं 6 बजे दीपदान तथा 6.30 बजे आतिशबाजी का आयोजन गेपसागर की पाल पर किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि सायं 7 बजे स्थानीय लक्ष्मण मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

-----------------

अत्याचार निवारण संबंधित बैठक आयोजित

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा महिला अत्याचार निवारण संबंधित बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    प्रारंभ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने दर्ज प्रकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त कलक्टर कुमार ने प्रत्येक प्रकरण की तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में अनुसूचित जनजाति के दर्ज दो प्रकरणों में से एक प्रकरण में चालान पेश नहीं होने से लम्बित रखा गया वहीं दूसरे प्रकरण में नियमानुसार पंद्रह हजार रुपये की अनुकम्पा राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के दर्ज चार प्रकरणों में से तीन प्रकरणों में प्रार्थी को नियमानुसार पंद्रह-पंद्रह हजार की राशि स्वीकृत की गई तथा एक प्रकरण में मेडिकल प्रस्तुत नहीं होने के कारण लम्बित रखा गया।
    बैठक में इससे पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपत महावर ने महिला अत्याचार संबंधित दर्ज प्रकरणों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त कलक्टर कुमार ने प्रत्येक प्रकरण पर गहन चर्चा की तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने महिलाओं पर होने वाले अत्याचार संबंधित समस्त दर्ज प्रकरणों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए।
    बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

--------------

अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग कल्याण दिवस

राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए 3 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग कल्याण दिवस पर इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेष योग्यजनों, कर्मचारियों, विशेष योजना संस्था, नियोक्ता से राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिए 3 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए है।
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इच्छुक व्यक्ति, संस्थाएं अपने अलग-अलग आवेदन प्रारुप कार्यालय अथवा एसजेई डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त कर सकेंगे।
    उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र तैयार कर मय आवश्यक प्रमाण पत्रों के कार्यालय में 3 अक्टूबर तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से संविक्षा कर निदेशालय में भिजवाया जाएगा।

----------

खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 31 को

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/सिविल रजिस्टेªशन प्रणाली के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
    जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत समिति हॉल सागवाडा में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। प्रशिक्षण में भारत सरकार के सिविल रजिस्टेªशन प्रणाली के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इसके लिए समस्त सचिव(रजिस्ट्रार एवं उप रजिस्ट्रार) को आवश्यक रुप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए है।

-----------

राष्ट्रीय एकता दिवस

संस्था प्रधानों को समारोहपूर्वक मनाने के निर्देश

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 31 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंति को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में समारोहपूर्वक मनाने के निद्रेश प्रदान किए है।
    जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) हरिप्रकाश डेंडोर ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित लक्ष्मण मैदान में शहरी क्षेत्रा के विद्यालयों के बालक-बालिकाओं को प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शपथ के पश्चात ”रन फॉर यूनिटी“ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान देवेन्द्र बालिका विद्यार्थियों द्वारा गाया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इसके लिए शुक्रवार को नगर क्षेत्रा के राजकीय एवं अराजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नवमीं से बारहवीं के छात्रा-छात्राओं को प्रातः 7 बजे विद्यालय गणवेश में अनिवार्य रुप से भाग लेने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है।
    उन्होंने बताया कि समस्त संस्था प्रधानों को दोपहर दौड के पश्चात अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा नवमीं से बारहवीं के छात्रा-छात्राओं की राष्ट्रीय एकता दिवस के संबंध में वाद-विवाद, चित्राकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है।
    उन्होंने बताया कि समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संस्था प्रधान सरदार वल्ल भाई पटेल राष्ट्रीय एकता दिवस पर उद्बोधन देंगे। साथ ही कक्षा नवमीं एवं बारहवीं तक के छात्रा-छात्राओं के लिए शपथ एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
    उन्होंने बताया कि समस्त संस्था प्रधानों को सम्पूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी कराने एवं सीडी मय फोटोग्राफ्स के सूचना कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है।

----------------

शैक्षिक भ्रमण के लिए सूचना भिजवाने के निर्देश

    डूंगरपुर, 30 अक्टूबर/जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रारम्भिक शिक्षा के अन्तर्गत शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए 5 नवम्बर तक सूचना भिजवाने के निर्देश प्रदान किए है।
    जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा के अन्तर्गत शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम शीतकालीन अवकाश में आयोजित किया जाना है। इसके लिए माध्यमिक सेटअप के कक्षा सातवीं एवं आठवीं में अध्ययनरत गत कक्षा के परिणाम में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक छात्रा का नाम निर्धारित आवेदन पत्रा में भरकर 5 नवम्बर तक भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

----------------

Tuesday, October 28, 2014

28-10-2014 समाचार

 पंचायत समिति पुनर्गठन की आपत्तियों पर कलेक्टर ने की सुनवाई 

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन पंचायत समितियों के प्रारुप प्रकाशन पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई मंगलवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने की। 
कलक्टर सिंह ने आज सुबह कलेक्टेªट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सभागार में संबंधित आपत्तिकर्त्ताओं से व्यक्तिगत संवाद किया और आपत्तियों के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत समितियों के पुनर्गठन में समग्र लोकहित को देखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा और सुनवाई इसी प्रक्रिया का अंग है। उन्होंने समस्त आपत्तिकर्त्ताओं को एक-एक कर उनके द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों के संबंध में पूछा और संबंधित अधिकारियों से इस पर तथ्यात्मक स्थिति प्राप्त की। 
जनसुनवाई दौरान उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, प्रधान मंजूला रोत, पंचायत समिति सदस्य सुखदेव यादव व समाजसेवी विनोद जोशी ने डूंगरपुर पंचायत समिति में 20 ग्राम पंचायतों को यथावत रखने एवं दोवड़ा नई प्रस्तावित पंचायत समिति में नहीं मिलाने के संबंध में अपना पक्ष रखा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य भंवरलाल कलासुआ ने ग्राम पंचायत बेड़सा को पंचायत समिति सीमलवाड़ा में ही रखने, डूंगरपुर उपप्रधान वल्लभ पाटीदार ने पंचायत समिति मनपुर घाटा का सृजन करने तथा दीवड़ा बड़ा के सरपंच और ग्रामवासियों ने दीवड़ा बड़ा को सागवाड़ा पंचायत समिति में ही रखने के संबंध में अपना पक्ष रखा। इस मौके पर आंतरी, डोजा, कहारी के ग्रामीणाों ने मनपुर घाटा में ही ग्राम पंचायत आसेला बनाने तथा पंचायत समिति विधानसभा आसपुर में डूंगरपुर ग्रामीण के नाम से मनपुर घाटा स्थान बनाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त सुनवाई में उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ने पुनर्गठन के संबंध में समस्त प्रकार की सूचनाएं जनप्रतिनिधियों को मुहैया करवाने व घटाउ को पंचायत बनाने के बाद भी निरस्त कर ओड़वाड़िया को पंचायत बनाने के संबंध में तथा प्रधान मंजूला रोत ने जनसंख्या अधिक होने के बाद भी भीलवा पंचेला को पंचायत नहीं बनाने के संबंध में विचार व्यक्त किए। 
सुनवाई के आरंभ में प्रभारी अधिकारी जगदीश जोशी ने बताया कि नवसृजित पंचायत समितियों के प्रारुप का प्रकाशन 27 सितम्बर को कर दिया गया और इस संबंध में प्राप्त 6 आपत्तियों पर सुनवाई की जा रही है।  इस मौके पर डूंगरपुर एसडीओ सिद्धार्थ सिहाग, सागवाड़ा एसडीओ दीपेन्द्रसिंह, बिछीवाड़ा एसडीओ ओपी फुलवारिया, सीमलवाड़ा एसडीओ बीएल मीणा, आसपुर एसडीओ पर्बतसिंह चुंडावत सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
-------------



फोटो केप्शन: डूंगरपुर/पंचायत समितियों के पुनर्गठन के संबंध में आयोजित सुनवाई में संबोधित करते कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 
---------------

टीएडी परियोजना अधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
सीमलवाड़ा आवासीय विद्यालय में पूरा स्टाफ ही नदारद
प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को नोटिस जारी

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी करतारसिंह ने मंगलवार को जिले के सीमलवाड़ा स्थित राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ के अनुपस्थित पाए जाने पर 17 सीसीए के नोटिस जारी किए हैं।
आज अपराह्न में सीमलवाड़ा पहुंचे परियोजना अधिकारी करतारसिंह ने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तो वहां पर हॉस्टल वार्डन उपस्थित पाया गया जबकि प्रधानाचार्य रामलाल खराड़ी, वरिष्ठ अध्यापक तेजसिंह चौहान व जीवराम कटारा, अध्यापक लक्ष्मणलाल पारगी, शिक्षिका श्रीमती रेखा रोत, शारीरिक शिक्षक शांतिलाल मोड़िया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी छगनलाल खराड़ी अनुपस्थित पाए गए। परियोजना अधिकारी ने इस स्थिति पर रोष जताया और प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने हॉस्टल वार्डन से आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा उनको दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी जीवनप्रकाश दामा भी मौजूद थे। 

--------------
उप वन संरक्षक देवल ने कार्यभार संभाला

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/भारतीय वन सेवा की अधिकारी श्रीमती शैलजा देवल ने सोमवार को उप वन संरक्षक का कार्यभार संभाल लिया है। 
उदयपुर से स्थानांतरित होकर आई श्रीमती देवल ने सहायक वन संरक्षक धनपतसिंह राठौड़ से कार्यभार ग्रहण किया और कार्यालय का दौरा करते हुए संबंधित प्रभाग प्रभारी अधिकारियों से उनके दायित्वों और कार्यभार के संबंध में जानकारी ली। 

----------
दो हजार से अधिक बकाया होने पर कटेगा बिजली कनेक्शन

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दो हजार रुपयों से अधिक बकाया वाले विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेद करने का निर्णय लिया है। 
विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत बिल बकाया वसूली अभियान के तहत दो हजार रुपयों से अधिक के विद्युत बिल के जमा नहीं होने की स्थिति में विद्युत संबंध विच्छेद करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्रथम चरण में 30 व 31 अक्टूबर को राजपुर, सुरपुर बोरी, खैरी, मालपुर आदि गांवों तथा शहर में नवाडेरा, प्रतापनगर, , आदर्श नगर, सिंधी कॉलोनी, गांधी आश्रम, नई बस्ती, आजाद नगर आदि में विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाएंगे।

------------ 
यूनिसेफ की वॉश चीफ सुकोर्ट्स ने किया डूंगरपुर का दौरा
जिले में ‘रुपारु डूंगरपुर’ अभियान की गतिविधियों का लिया जायजा, 
गांवों में शौचालय व सफाई देख खुश हुई वॉश चीफ

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में वर्ष 2016 तक संपूर्ण स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की पहल पर चलाए जा रहे ‘रुपारु डूंगरपुर’ अभियान की गतिविधियों का जायजा लेने के लिए यूनिसेफ की वॉश चीफ सुकोट्स ने अपने दल के साथ मंगलवार को जिले की एक दिवसीय यात्रा पर पहंुची और गांवों में शौचालय व चकाचक सफाई की स्थितियों को देखकर बेहद खुश हुई। 

पगडंडियों से चलकर झौंपड़ियों तक पहुंची: 

यूनिसेफ के स्टेट हेड सेमुअल के साथ जिले की यात्रा पर पहुंची वॉश चीफ सुकोटर््स आज दोपहर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व यूनिसेफ के अधिकारियों के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता गतिविधियों का जायजा लेने के लिए निकली। वॉश चीफ ने समृद्ध इलाकों की अपेक्षा छितराई बस्तियों व झौंपड़ियों को देखने में दिलचस्पी दिखाई और बारों का शेर गांव में पगडंडियों से होती हुई झौपड़ियों में पहुंच कर यहां पर निर्मित शौचालयों को देखा। उन्होंने इसके उपयोग की पुष्टि की और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों की जागरूकता की सराहना की। उन्होंने यहां शौचालयों को देखकर खुशी जताई और साथी अधिकारियों को इसे सराहनीय कार्य बताया। 

ग्रामीणों से किया संवाद: 

निरीक्षण दौरान वॉश चीफ व यूनिसेफ स्टेट हेड सेमुअल ने बारों का शेर गांव में एक घर में मौजूद ग्रामीणों से संवाद भी किया। दुभाषिये के माध्यम से दोनों अतिथियों ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण व सफाई के फायदों पर प्रश्न किए जिसका ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ जवाब दिया। इस दौरान कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीणों के मिल रहे सहयोग व रूझान के बारे में बताते हुए ग्रामीणों की भूमिका की सराहना की। अधिकारियों ने इस मौके पर वहां पर मौजूद स्कूली विद्यार्थियों से भी संवाद किया और शौचालय के फायदों के बारे में प्रश्न किए। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों से अलग-अलग संवाद किया और स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन और इसमें आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता और शौचालय निर्माण के फायदे भी बताए। इससे पूर्व जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह से वॉश चीफ व यूनिसेफ स्टेट हेड सेमुअल ने जिले में ‘रुपारु डूंगरपुर’ अभियान के तहत जनजागरूकता पैदा करने के लिए हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और जिले में विभागीय अधिकारियों के प्रयास पर संतुष्टि जताई।  

पालवड़ा व शिशोद भी पहुंचा दल: 

  वॉश चीफ व यूनिसेफ स्टेट हेड सेमुअल के साथ अधिकारियों का दल पालवड़ा व शिशोद पंचायत भी पहुंचा और यहां पर ग्रामीणों के साथ संवाद किया। अधिकारियों ने इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिशोद का निरीक्षण किया और यहां पर जच्चा-बच्चा वार्ड की व्यवस्थाओं व सफाई के बारे में जानकारी लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। वॉश चीफ और स्टेड हेड के निरीक्षण दौरान वॉश ऑफिसर पंकज माथुर, डूंगरपुर प्रभारी कुमार बिक्रम, फिनिश सोसायटी के सौरभ व योगेश, जिला एक्सपर्ट नरेन्द्र, ग्राम पंचायत के सरपंच धुलचंद भणात, वार्ड पंच कांतिलाल सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 
 ------





फोटो केप्शन: एबी : डूंगरपुर/ग्रामीणों व बच्चों से संवाद करते यूनिसेफ के अधिकारी व जिला कलक्टर। 
सीडीई: बारों का शेर में बनाए गए शौचालय का निरीक्षण करती, ग्रामीणों से संवाद करती वॉश चीफ। 

----------
 
कलक्टर का नवंबर माह का निरीक्षण कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा माह नवम्बर में किए जाने वाले कार्यालयों का निरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 
जारी कार्यक्रम अनुसार 12 नवम्बर को पुलिस थाना कोतवाली डूंगरपुर, 17 नवम्बर को सीमलवाडा में उपखण्ड कार्यालय, उपकोष कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। इसी क्रम में 19 नवम्बर को पंचायत समिति बिछीवाडा का निरीक्षण किया जाएगा। कलक्टर ने निरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त दल के कार्मिकों को निरीक्षण की निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व संबंधित कार्यालयों में समय पर पहुंचकर निरीक्षण नोट एवं प्रतिवेदन का प्रारुप पूर्ण रुप से तैयार करने के दिशा निर्देश प्रदान किए है। साथ ही निरीक्षण दल को निरीक्षण नोट तैयार करते समय पूर्व निरीक्षण की पालना रिपोर्ट पर भी बिंदुवार टिप्पणी के लिए निर्देशित किया गया है। 

-------------
वागड महोत्सव 2014
वेस्ट जोन के 88 कलाकारों के नाम रहेंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

डूंगरपुर, 28 नवम्बर/डूंगरपुर शहर के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय रंगारंग वागड महोत्सव में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के 88 लोक कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। 
पश्चिमी सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि वागड़ महोत्सव की सांस्कृतिक निशा में गुजरात के इक्कीस कलाकारों का दल राठवा नृत्य प्रस्तुत करेगा वहीं पंद्रह कलाकारों के दल द्वारा सिद्धी धमाल नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। गुजरात के ही पांच सदस्यीय कला दल के द्वारा केरवानो वेष की प्रस्तुति के साथ आठ कलाकारों के सदस्य दल द्वारा चकरी नृत्य एवं सत्रह सदस्यीय दल द्वारा गरासिया नृत्य की प्रस्तुतियां से लोगों का मनोरंजन किया जाएगा।  महोत्सव में महाराष्ट्र के बाईस कलाकार सोंगी मुखवटे नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक निशां को ऊॅचाईयां देंगे। 

---------------
माह नवम्बर की बैठक तिथियां निर्धारित

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/माह नवम्बर में प्रस्तावित बैठकों की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बिजली, पानी, मौसमी बीमारियों से संबंधित साप्ताहिक बैठक प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 11 नवम्बर को तथा विशेष जनसुनवाई 13 नवम्बर को प्रातः 10.30 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि मिड-डे-मील, साक्षरता एवं सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा तथा शैक्षणिक गतिविधियां एवं रमसा, राज्य बालिका नीति तथा बीस सूत्री(द्वितीय स्तर) की बैठकें 14 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। 
इसी क्रम में मनरेगा, बीपीएल आवास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं, टीएडी विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा संबंधित बैठकें 20 नवम्बर को आयोजत की जाएगी।  निर्धारित तिथियों के अनुसार जिला हॉर्टीकल्चर डवलेपमेन्ट सोसायटी एवं आत्मा, जिला यातायात सलाहकार समिति तथा डीएलसीसी संबंधित बैठकें 24 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारियों एवं अवैध खनन तथा जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता संबंधित बैठकें 25 नवम्बर, लोक सेवाओं एवं सेक्टर ऑफिसर, जिला स्वास्थ्य समिति एवं मेडिकल रिलीफ सोसायटी संबंधित बैठकें 27 नवम्बर तथा स्वच्छ भारत मिशन की बैठक 28 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। 

----------------
जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक 30 अक्टूबर को

डूंगरपुर, 28 अक्टूबर/जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम मीणा ने बताया कि बैठक का आयोजन सायं 4 बजे ईडीपी सभागार में किया जाएगा। 

-----------------
वागड महोत्सव 2014
शिक्षा विभाग की पूर्व तैयारी बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 28 नवम्बर/वागड महोत्सव में शिक्षा विभाग को सौंपे गये दायित्वों संबंधित पूर्व तैयारी बैठक राजकीय देवेन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। 
प्रधानाचार्या अर्चना भट्ट की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ उप जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी महेशचन्द्र कलासुआ के मुख्य अतिथ्य में आयोजित बैठक में विभाग को सौंपे गये दायित्वों के सफलतापूर्वक निर्वहन के संबंध में गहन विचार विमर्श करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। 
बैठक में वागड महोत्सव के दौरान 3 नवम्बर को शहर के समस्त राजकीय एवं निजी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की पचास-पचास छात्राओं को पारम्परिक वागड वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए दोपहर 3 बजे लक्ष्मण मैदान में उपस्थित रहने का निर्णय लिया गया।  
इसी प्रकार लक्ष्मण मैदान में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मंे प्रत्येक विद्यालय से रस्साकसीं में ग्यारह-ग्यारह बालक-बालिकाओं(दो दल), तीरंदाजी एवं कुर्सी दौड में दो-दो बालक-बालिकाओं तथा मटका दौड, मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता में दो-दो बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले दीपदान में सीईओ छैलबिहारी शर्मा के नेतृत्व में पचास स्काउट संबंधित विद्यालय के प्रभारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानाचार्य अशोक भट्ट, रोहित जैन, जे.एस.फौजदार गिरिश पंड्या, दिव्या जैन, प्रधानाध्यापिका रीना परमार, जय दीक्षित, जयेश शर्मा, हरिशंकर डामोर, दिलीप यादव, शंकरलाल रोत, माया चौबीसा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रेणुका शर्मा एवं आभार पोपटसिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।

-----------
राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए दल रवाना

डूंगरपुर, 28 नवम्बर/राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जावाल सिरोही में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को तीस सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल रवाना हुआ।  राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली विभिन्न ऐथेलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णलाल जोशी, सुरेश फलोजिया, प्रकाशचन्द्र शर्मा एवं खेल प्रभारी जितेन्द्र सिंह राठौड के सनिध्य में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से 15 छात्र एवं 15 छात्राएं भाग ले रहे है।  इस दौरान लक्ष्मण सिंह चौहान, चन्द्रवीरसिंह पंवार, देवीलाल पाटीदार, राहुल भमावत, मुरलीशंकर गामोट दीपिका श्रीमाल नरेन्द्र कुंवर झाला उपस्थित थे।
------------

Monday, October 27, 2014

27-10-2014 समाचार

नवंबर माह में कलक्टर की 3 रात्रि चौपालें

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित हो रही जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की रात्रि चौपालों की श्रृंखला में नवंबर माह में तीन रात्रि चौपालें आयोजित की जाएंगी। 
जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को आसपुर पंचायत समिति के लोड़ावल, 17 नवंबर को सीमलवाड़ा पंचायत समिति के गड़ा मेड़तिया तथा 26 नवंबर को डूंगरपुर पंचायत समिति के खेमपुर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसुनवाई की जाएगी। उन्होंने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अपेक्षित सूचनाओं के साथ रात्रि चौपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। 

------------
कलक्टर ने विडियोकांफ्रेंसिंग से दिए निर्देश
स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनावें: कलक्टर

डूंगरपुर 27 अक्टूबर/जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान के क्रियान्वयन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अभियान को सफल बनाने के लिए निर्दिष्ट कार्य समय पर पूर्ण करें और यह सुनिश्चित करें कि किये गये कार्य का एमआईएस समय पर हो ताकि प्रगति के आंकड़े स्पष्ट दिखें।  
कलक्टर सिंह सोमवार को राजस्थान संपर्क आईटी केन्द्र के माध्यम से आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग में स्वच्छ भारत अभियान व ग्रामीण विकास विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर रहे थे। 
इस मौके पर कलक्टर ने गत विडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए गए लक्ष्यों को हासिल करने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की तथा निर्देशित किया कि संवादहीनता को छोड़कर अभियान की सफलता के लिए प्रयास करें। उन्होंने इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।  
  विडियो कांफ्रेंसिंग दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिन पंचायत समितियों में नरेगा श्रमिक भुगतान में देरी हो रही है वे समस्या को दूर करें अन्यथा संबधित अधिकारी अथवा कार्मिक के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मनरेगा क्रियान्वयन के कार्य मूल्यांकन तथा रैंकिग एवं ग्रेडिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अनुमोदित श्रम बजट के विरूद्व सृजित मानव दिवस एवं सौ दिवस, समयबद्व मजदूरी भुगतान, औसत श्रमिक मजदुरी दर, लाईन विभागों द्वारा सम्पादित कार्यों पर व्यय एवं कनवर्जेन्स की प्रगति, कार्य पूर्णता दर, व्यक्तिगत लाभ श्रेणी के कार्यो की पूर्णता दर एवं उन पर व्यय राशि, सामग्री मद पर व्यय राशि, उपयोगिता प्रमाण पत्रों का समायोजन, अनुमत सीमा में प्रशासनिक व्यय, पूर्ण कार्यो के फोटो अपलोडेशन एवं पंजीकृत श्रमिकों के आधार कार्ड का इन्द्राज की प्रगति की पंचायत समिति वार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किये। 

इस दौरान वित्तीय वर्ष 2014-15 में माह सितम्बर,2014 तक व्यय राशि के समस्त उपयोगिता प्रमाण पत्रों के समायोजन की प्रगति, सरकारी भवनों में वृक्षारोपण कार्य की प्रगति, मॉडल तालाब कार्य की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट की तैयारी की समीक्षा भी की गई। 
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता सीएल सालवी, परियोजना अधिकारी महेन्द्र डामोर, अधिशासी अभियन्ता अरूण आमेटा, अशोक माहेश्वरी, सहायक अभियन्ता राजेश सुत्रधार, विनायक बन्धु चौबीसा एवं जिले में योजना से जुडे कार्यक्रम अधिकारी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, लेखा सहायक आदि उपस्थित थे।
-----------
: डूंगरपुर/विडियो कांफ्रेंसिंग में दिशा-निर्देश प्रदान करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 
------------ 

पंचायत समिति पुनर्गठन की आपत्तियों की सुनवाई आज

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन पंचायत समितियों के प्रारुप प्रकाशन पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई मंगलवार को की जाएगी।
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नवसृजित पंचायत समितियों के प्रारुप का प्रकाशन 27 सितम्बर को कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रकाशन पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्टेªट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में की जाएगी। उन्होंने आपत्तियां प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों और संबंधित अधिकारियों को सुनवाई के लिए नियत स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं। 

-------------
डूंगरपुर नगरपरिषद में आज से भामाशाह शिविर 

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/नगरपरिषद क्षेत्र डूंगरपुर में भामाशाह योजना के अन्तर्गत नामांकन शिविर तिथियां वार्ड अनुसार निर्धारित कर दी गई है। 
उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि वार्ड संख्या 3 में फायर स्टेशन में 28 से 30 अक्टूबर शिविर आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड संख्या 10 में जैन बोर्डिंग डूंगरपुर में 7 से 8 नवम्बर, वार्ड संख्या 5 में संत पेट्रिक स्कूल डूंगरपुर में 10 से 13 नवम्बर, वार्ड संख्या 11 में विद्यानिकेतन स्कूल भावसारवाडा में 17 से 18 नवम्बर को शिविर आयोजित किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 14 में 21 से 22 नवम्बर, वार्ड संख्या 15 में 24 से 25 नवम्बर तथा वार्ड संख्या 16 में 28 से 29 नवम्बर तक शिविर आयोजित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 14, 15 एवं 16 के लिए शिविर भोईवाडा नोहरा डूंगरपुर में आयोजित किए जाएंगे। 

--------------
प्रतिभा खोज परीक्षा 2 व 9 नवंबर को

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/महारावल उमावि परीक्षा केन्द्र पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2 नवम्बर एवं राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 9 नवम्बर को आयोजित होगी। केन्द्राधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा एस.आई.आर.ई.टी. उदयपुर द्वारा नेशनल मीन्स परीक्षा 16 नवम्बर को आयोजित होगी। इन तीनो परीक्षाआंे के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय के संस्थाप्रधान अपने पत्रवाहक के माध्यम से प्रथम पारी में प्राप्त कर सकते है। 

-------
 आमुखीकरण कार्यशाला आज

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/पंचायती राज व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन और इसमें महिला पंच सरपंचो की सक्रिय भागीदारी बढाने के लिए प्रयासरत ‘द हंगर प्रोजेक्ट‘ व पीडो माडा के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे रामरोटी अन्न क्षेत्र सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 
पीडोमाडा निदेशक देवीलाल व्यास ने बताया कि हिंसा एवं भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 अक्टूबर को हिंसा एवं भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत चुनाव 2015 में ‘महिला नेतृत्व की परवाज - मिडिया की आवाज’ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में महिला नेतृत्व से परिचय कराने, पंचायत चुनाव 2015 की चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से महिलाओ का सशक्तिकरण की जानकारी प्रदान कराने के साथ पंचायत चुनाव-2015 के विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।  

--------
प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने जिले के समस्त राउमावि के संस्था प्रधानो को निर्देशित किया है कि कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जनजाति छात्र प्रोत्साहन योजना एवं कक्षा ग्यारहवीं व कक्षा बारहवीं मे अध्ययनरत जनजाति छात्र आर्थिक सहायता योजना सत्र 2014-15 के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में सीडी मय हार्ड प्रति में 30 अक्टूबर को वाहक स्तर पर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

---------
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 30 को

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर की राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसाईटी की बैठक 30 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।  

------------
विद्युत चौपाल आज

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/जिले की कुल नौ विद्युत उपचौकियों पर मंगलवार को विद्युत चौपाल आयोजित की जाएगी। 
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया 30 सितम्बर को 33/11केवी विद्युत उपचौकियों पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक विद्युत चौपाल आयोजित की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विद्युत चौपाल उपखण्ड डूंगरपुर शहर में रतनपुर रोड़ पावर हाउस पर, ग्रामीण डूंगरपुर में हथाई, बिछीवाड़ा में बिछीवाड़ा, धंबोला में धंबोला, सागवाड़ा शहर में पाड़वा, सागवाड़ा ग्रामीण में गामड़ा, आसपुर में आसपुर, चितरी में गड़ा जसराजपुर तथा साबला में पिण्डावल विद्युत उपचौकियों पर विद्युत चौपाल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्युत चौपाल में विद्युत बिलों की त्रुटि, कनेक्शन, लाईन, मीटर सहित अन्य विद्युत संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ता को शिकायत हो अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगें। 

-----------
 धानका ने प्रशासक का पदभार ग्रहण किया

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/डूंगरपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक के निर्वाचित संचालक मंडल का कार्यकाल पूर्ण होने पर नियुक्त प्रशासक का पदभार जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका ने ग्रहण किया। यह जानकारी बैंक के सचिव वेलाराम मीणा ने दी। 

----------
खाद्यान्न का उप आवंटन

डूंगरपुर, 27 अक्टूबर/खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत अंत्योदय परिवारों सहित समस्त लाभार्थियों के लिए प्राप्त 7445 एमटी खाद्यान्न का उप आवंटन कर दिया गया है। 
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले को योजना के तहत नवंबर व दिसंबर माह के लिए शहरी क्षेत्र के लिए 293 एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 7152 एमटी गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। खाद्यान्न का उठाव 31 अक्टूबर एवं 30 नवंबर तक करने के निर्देश दिए गए हैं।
----------

Friday, October 17, 2014

17-10-2014 समाचार

 
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न
ग्रामीण विकास के अरबों रुपयों के कार्यों का हुआ अनुमोदन, 
आधारभूत साधन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
 

  डूंगरपुर, 17 अक्टूबर/जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत की अध्यक्षता और बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मानशंकर निनामा के आतिथ्य में शुक्रवार को आयोजित की गई। डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, कलक्टर इंद्रजीत सिंह व एसपी डॉ गगनदीप सिंघला, उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में ग्रामीण विकास के अरबों रुपयों के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया वहीं सरकार की मंशाओं के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत साधन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 

सांसद व नवनिर्वाचित सदस्यों का हुआ स्वागत: 

साधारण सभा की बैठक में बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मानशंकर निनामा और जिले में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य सुरेश जोशी तथा काउड़ा का माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक कटारा, कलक्टर सिंह, सीमलवाड़ा प्रधान नानूराम मीणा आदि ने अतिथियों व सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सांसद निनामा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर आमजनता को विकास कार्यों से राहत प्रदान करने का आह्वान किया। विधायक देवेन्द्र कटारा ने भी राज्य सरकार के नेतृत्व में जिले मे ंआधारभूत साधन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। 

विभागीय समीक्षा में दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश: 

बैठक में जिला परिषद की गत बैठक में विभागों को दिए गए निर्देशों पर की गई अनुवर्ती कार्यवाही की समीक्षा की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के चिखली चिकित्सालय में मारपीट की घटना की शिकायत पर की गई कार्यवाही के बारे में विभाग के सहायक निदेशक ने जांच रिपोर्ट में अधीक्षक को दोषी नहीं पाए जाने की जानकारी दी जिस पर सदस्यों ने असंतोष जताया। सांसद निनामा व जिला प्रमुख के निर्देशों पर विभागीय अधिकारी को संबंधित विधायक, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य से युक्त जांच कमेटी गठित कर दोबारा जांचकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला परिषद सदस्य सुरमाल परमार ने दामड़ी चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर और महिला चिकित्सक की नियुक्ति के संबंध में कार्यवाही की मांग की जिस पर सीएमएचओ ने की गई जांच के बारे में बताते हुए महिला चिकित्सक की नियुक्ति के लिए कार्यवाही को आश्वस्त किया। इस दौरान कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रीप सिंचाई पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया। एवीवीएनएल की समीक्षा दौरान उप जिला प्रमुख पाटीदार द्वारा कृषि कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराने, प्रधान नानूराम मीणा ने कृषि कार्य के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने तथा जिपस दितीया कटारा ने कनेक्शन के लिए ठेकेदारों द्वारा राशि लिए जाने की शिकायत की जिस पर विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने थाणा मेवाड़ा सड़क निर्माण की वाईडनिंग में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात की वहीं डूंगरपुर प्रधान देवराम रोत, सागवाड़ा प्रधान भास्कर बामणिया, आसपुर प्रधान उषा मीणा व जिला परिषद सदस्यों ने फसल खराबे पर मुआवजे के प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने की मांग की। महेन्द्रसिंह अहाड़ा ने जीएसएस पर तड़ित चालक स्थापित करने की बात कही। पीएचईडी की समीक्षा में अधीक्षण अभियंता ने फलोज गांव में क्षतिग्रस्त टंकी की स्थिति को देखते हुए नवीन टंकी के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की गई है और बजट प्राप्त होने पर मरम्मत करवाई जाएगी। हेण्डपंप मरम्मत में हो रही परेशानियों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि टीएफसी मद से मरम्मत सामग्री क्रय करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जावें। इस दौरान वन विभाग को अधूरी दिवार को बनवाने के निर्देश दिए गए वहीं कलक्टर ने जिले में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। 

सरकार की दीपावली की सौगात, जिले के 143 फले जुड़ेंगे सड़कों से: 

बैठक दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकेश मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जिले को सौगात प्रदान करते हुए में 250 से 299 तक की आबादी वाले 143 फलों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रेषित किए गए प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया गया है और दीपावली के बाद इनके लिए टेण्डर प्रक्रिया संपादित कर निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने जिले में 30 नवंबर तक सभी पेचवर्क योग्य सड़कों के पेचवर्क किए जाने को भी आश्वस्त किया। जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने समस्त स्वीकृत सड़कों की सूची भी उपलब्ध कराने को आश्वस्त किया। 

  अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी: 

जिला परिषद की साधारण सभा में श्क्षिा, मत्स्य, सोम कमला आंबा आदि विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सांसद निनामा, विधायक कटारा, जिला प्रमुख और अन्य सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई और इनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। सांसद निनामा ने विभागों को जिम्मेदार अधिकारी को भेजने की बात कही तो विधायक कटारा ने इसे गंभीर विषय बताते हुए राज्य सरकार की मंशाओं के विरूद्ध बताया। जिला प्रमुख रोत ने 17 सीसीए की कार्यवाही करने की मांग की। इस पर कलक्टर सिंह ने आश्वस्त किया कि संबंधितों के विरूद्ध न सिर्फ नोटिस जारी किए जाएंगे बल्कि दो माह में यह भी अवगत कराया जाएगा कि उनके विरूद्ध किस प्रकार की कार्यवाही की गई है। कलक्टर ने इन प्रकरणों में सीईओ अनुराग भार्गव को व्यक्तिगत रूप से फॉलोअप कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

फर्जी राशन कार्डों पर कार्यवाही करें: विधायक

बैठक में विधायक देवेन्द्र कटारा ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड बने हुए है जिससे वास्तविक उपभोक्ताओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इसकी विस्तृत जांच कर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गेड़ गांव के 25 परिवारों के जानबूझकर राशन कार्ड नहंीं बनाए जाने की भी जानकारी दी। 

बजट, विकास कार्यों व समितियों का हुआ अनुमोदन: 

साधारण सभा की बैठक में महात्मा गांधी नरेगा की वर्ष 2014-15 की पूरक वार्षिक कार्ययोजना, वर्ष 2014-15 के नवीन योजनाओं के बजट प्रस्ताव तथा वनाधिकार मान्यता अधिनियम के तहत पंचायत समिति स्तरीय तथा जिला स्तरीय समितियों में सदस्यों के मनोनयन के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। 
----------




 फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में मौजूद सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, कलक्टर व अन्य। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
--------------
 शर्मा/शर्मा/शर्मा

Thursday, October 16, 2014

16-10-2014 समाचार

 पचलासा में कलक्टर की रात्रि चौपाल संपन्न
स्वच्छता है हमारा ‘मिशन नंबर वन’: कलक्टर 

  डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छ भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ‘रूपारू डूंगरपुर’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता ही जिले का मिशन नम्बर वन है और इस मिशन को पूरा करने के लिए जिले के एक-एक व्यक्ति का समर्पित सहयोग आवश्यक है। 
कलक्टर सिंह बुधवार को जिले के आसपुर उपखण्ड क्षेत्र के पचलासा छोटा गांव में जनससमयाओं के त्वरित समाधान को लेकर आयोजित रात्रि चौपाल को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताते हुए ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाकर इन बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति शौचालय विहीन है वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रुपये प्राप्त कर शौचालय बनवाने की पात्रता रखता है। उन्होंने ग्रामीणों को संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव और विकास अधिकारी से संपर्क कर अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण की अपील की। 
कलक्टर सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गंभीर है ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए वे ग्रामीणांे को प्रेरित करंे। कलक्टर ने इस दौरान ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में आई हजारों की संख्या में परिवेदनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि इन परिवेदनाओं को निस्तारित करने के लिए विभागीय अधिकारी लगे हुए है और हर एक परिवेदना पर कार्यवाही की जा रही है। 
चौपाल दौरान कलक्टर सिंह ने आसपुर प्रधान उषा मीणा व ग्राम पंचायत के सरपंच से संवाद किया और क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में चर्चा की। ग्रामीणों की शिकायत पर कलक्टर ने रसद विभागीय निरीक्षक के माध्यम से राशन डिलर को पाबंद किया कि वे एपीएल को बिना कूपन दिए खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित होने पर निर्धारित खाद्यान्न उपलब्ध करावे।
चौपाल में जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी पर्बतसिंह चंुडावत, टीएडी परियोजना अधिकारी बीएल वर्मा, प्रधान उषा मीणा, विकास अधिकारी वेदप्रकाश, ग्राम पंचायत के सरपंच सहित समस्त विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

पानी किनारे विद्यार्थी प्यासे: 

चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि सोम कमला आंबा बांध से फ्लोराईड मुक्त पेयजल योजना के तहत गांव में तीन टंकिया बनी हुई है परंतु इनमें नियमित पानी की आपूर्ति नहंी होती है और यहां तक कि गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 400 से अधिक विद्यार्थियों को ग्रीष्म ऋतु दौरान टेंकरों से पानी पिलाया गया। कलक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल ही पीएचईडी के सहायक अभियंता को तलब किया और जानकारी ली जिसमें उसने बताया कि गांव की दो टंकियों में पानी आ रहा है। कलक्टर ने इस मामले को उपखंड अधिकारी पर्बतसिंह चुण्डावत को सौंपते हुए निर्देश दिए कि दो दिन में इस संबंध में जांच कर कार्यवाही करें और रिपोर्ट करें। कलक्टर के इन त्वरित निर्देशों पर मौजूद ग्रामीणों ने तालिया बजाकर स्वागत किया।   

बजरी की ज्यादा दर ली तो एसडीओ को शिकायत करें: 

चौपाल में कुछ ग्रामीणों ने क्षेत्र में बजरी विक्रेताओं द्वारा बजरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा वसूलने की शिकायत की तो कलक्टर ने कहा कि प्रशासन ने संशोधित दर भी जारी की है इसके बावजूद यदि ऐसा कोई भी मामला प्राप्त होता है तो वे तत्काल ही संबंधित एसडीओ अथवा तहसीलदार से शिकायत करें ताकि संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।   

संवाद कर सुनी समस्याएं: 

चौपाल में कलक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी परिवेदनाएं जानी। चौपाल में पचलासा छोटा निवासी नाथू, रुपी एवं लालजी मीणा ने पिछले कई माह से पेंशन नहीं मिलने, लखारा समाज द्वारा कब्रस्तिान पर परकोटा बनवाने, हेण्डपंप लगवाने तथा सीसी रोड निर्माण करवाने, वानोतावाडा में आंगनवाड़ी केन्द्र खुलवाने, कृषकों ने वर्षा कम होने के कारण फसली नुकसान पर मुआवजा दिलवाने, वालाई पटवारी भावना मीणा ने आवागमन साधनों की असुविधा के कारण अन्यन्त्र पदस्थापन करने की मांग को लेकर परिवेदना सौंपी जिस पर कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव के यादव एवं बुनकर बस्ती के निवासियों ने कलक्टर सिंह को बस्ती के बीच में स्थित खदान में गंदे पानी का भराव होने से बीमारियां फैलने तथा हादसा होने की आशंका से अवगत कराया तथा खदान का भराव कराने की मांग की और पचलासा छोटा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर स्टॉफ नियुक्त करने, राशन कार्ड बनवाने, बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने, सलापा तालाब की सफाई करवाने, बिजली एवं पानी के बिल राजीव गांधी सेवा केन्द्र पचलासा में ही जमा करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद को भरने तथा रामसा के तहत स्वीकृत भवनों का निर्माण शीघ्र करवाने, चारागाह भूमि में अतिक्रमण हटवाने की परिवेदनाओं सौंपकर कार्यवाही की मांग की। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। 

स्वच्छता आधारित फिल्म का प्रदर्शन: 

चौपाल में भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता आधारित दो लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता रखने की अपील की गई। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सीएल सालवी ने स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। 
-------------



फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ जिले के पचलासा छोटा में रात्रि चौपाल को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओ ंको सुनते कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 
--------------

जिला स्तरीय जनसुनवाई और समीक्षा बैठक संपन्न
परिवेदनाओं का निस्तारण शीघ्रता से हो: कलक्टर 

  डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाओं का शीघ्रता से निस्तारण करें। 
कलक्टर सिंह गुरुवार को यहां जनसुनवाई केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई और ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं के निस्तारण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी निर्धारित तिथियों पर जनसुनवाई करें और राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाओं पर की जा रही कार्यवाही के बारे में व्यक्तिगत ध्यान देेकर निस्तारण की कार्यवाही करावें ताकि सरकार की मंशा पूर्ण हो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को उनके लॉगईन आईडी व पासवर्ड के बारे में भी पूछा और उनके द्वारा पोर्टल को देखने तथा परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में पूछा। 
इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) व एसडीओ सिद्धार्थ सिहाग ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर विभागवार दर्ज प्रकरणों और उनके निस्तारण की स्थिति की जानकारी देते हुए समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।  
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव, समस्त उपखण्ड अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।   

कलक्टर ने ली अधिकारियों की क्लास, बताया ऐसे भरते है फॉर्मेट:  

जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा समीक्षा बैठक दौरान कलक्टर सिंह ने राज्य सरकार द्वारा ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत निस्तारित प्रकरणों के बारे में सूचना के संबंध में चाहे गए फॉर्मेट के बारे में कुछ विभागीय अधिकारियों को पूछा तो वे बता नहीं पाए। इस पर कलक्टर ने जनसुनवाई कक्ष में ही समस्त विभागीय अधिकारियों की क्लास लेते हुए फॉर्मेट डीडीजी-1 तथा फार्मेट 6 के समस्त कॉलम के बारे में एक-एक कर बताया और अधिकारियों को फॉर्मेट की प्रविष्टियां करने की प्रक्रिया समझाई। इस दौरान कलक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों फॉर्मेट हर हाल में शुक्रवार शाम तक पूर्ण कर प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

ग्राम सभा आयोजित कर दें ग्रामीणों को फिडबैक: 

इस दौरान जिला कलक्टर ने ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत अधिकारियों को गोद दी गई ग्राम पंचायतों की परिवेदनाओं के निस्तारण की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संबंधित गांवों में जाकर प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करें तथा प्रकरण निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करें। उन्हांेने अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण के बाद संबंधित गांव में ग्राम सभा का आयोजन करने तथा परिवेदना निस्तारण की कार्यवाही पर आमजनता को फिडबैक देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक परिवेदना पर कार्यवाही के बारे में आमजन को बताया जाए और यदि किसी परिवेदना को रिजेक्ट किया गया है तो भी उसके बारे में अवगत कराया जाए।  

जिला स्तरीय जनसुनवाई में ये परिवेदनाएं आई ंः 

गुरुवार को कलेक्टेªट स्थित जनसुनवाई केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई में गलन्दर निवासी मंगली उर्फ अनिता ने मुलजिम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने, गमीरपुरा निवासी नानूराम ने रास्ता जबरन रोकने तथा प्रार्थी के परिवार को परेशान करने, लक्ष्मणपुरा निवासी मोहनलाल ने तालाब की पाल पर अतिक्रमण कर क्षति पहुंचाने, पिण्डावल निवासी धनजी पंचाल, तुलसी पंचाल एवं गंगाराम पंचाल ने पेन्शन दिलवाने, राजपुर निवासी रुपी बाई ने स्थानान्तरण करवाने तथा मझौला निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने की परिवेदनाएं प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की। इस पर कलक्टर ने मौके पर ही मौजूद विभागीय अधिकारियों को संबंधित प्रकरणों को दर्ज करते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। 
-------------

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ जिला स्तरीय जनसुनवाई व समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह।  
--------------

वागड़ महोत्सव के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/ जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर डूंगरपुर स्थापना दिवस पर 2 एवं 3 नवम्बर को आयोजित होने वाले ”वागड़ महोत्सव“ के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया है। 
कलक्टर सिंह ने मॉनिटरिंग कार्य के लिये उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर को नोडल अधिकारी तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत “रूपारू डूंगरपुर” कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
इसी प्रकार 2 नवम्बर को सीमलवाड़ा एवं सागवाडा में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं के लिये संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 2 नवम्बर को देवसोमनाथ तथा गलियाकोट में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं के लिये क्रमशः तहसीलदार डूंगरपुर तथा तहसीलदार गलियाकोट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
आदेश में समस्त कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है व  3 नवम्बर को आयोजित होने वाली शोभयात्रा एवं कलाकारों के आवास व भोजन व्यवस्था के लिये तहसीलदार डूंगरपुर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीपदान के लिये आयुक्त नगरपरिषद डूंगरपुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 
वागड़ महोत्सव के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र से आने वाले लगभग सौ कलाकारों को लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था के लिये जिला परिवहन अधिकारी डूंूगरपुर को, शोभायात्रा के लिए विभिन्न वेशभूषाओं में छात्राओं को लाने, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को, खेल प्रतियोगिताओं के लिए जिला खेल अधिकारी, अन्य व्यवस्थाओं के संपादन के लिए पर्यटन अधिकारी बांसवाडा-डूंगरपुर तथा प्रचार-प्रसार एवं कवरेज के लिए सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश में समस्त अधिकारियों को वागड़ महोत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एसडीएम डूंगरपुर के निर्देशानुसार कार्यक्रमों को सम्पन्न करवाने तथा समय-समय पर कार्यक्रम की प्रगति से अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए है।  

-----------
पुलिस स्मरणोत्सव दिवस परेड 21 अक्टूबर को

डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/स्थानीय पुलिस लाईन में 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मरणोत्सव दिवस परेड’ का आयोजन किया जाएगा। 
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पुलिस शहीद दिवस के कार्यक्रमों के तहत कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि तथा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर संक्षिप्त उद्बोधन के पश्चात शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े जाएंगे तथा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाईन डूंगरपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का कार्यक्रम भी प्रस्तावित किया गया है, जिसमें जिले के पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा। 
उन्होंने शहीद दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृत कार्यालय डूंरगपुर, पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सेल कार्यालय डूंगरपुर, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र डूंगरपुर के स्थाई अधिकारीगण, पुलिस लाईन एवं महिला थाना के सम्पूर्ण पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक रुप से परेड में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए है। 
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली एवं सदर से एक उप निरीक्षक एवं चार कास्टेबल का जाप्ता छोडकर शेष जाप्ता इस परेड में सम्मिलित होगा। इसके अलावा पुलिस चौकी माणक चौक, चौकी कस्बा, चौकी घांटी, चौकी हॉस्पीटल, पुलिस दूरसंचार केन्द्र डूंगरपुर, कंट्रोल रुम, यातायात शाखा से आवश्यकतानुसार जाप्ता छोडकर शेष सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस परेड में सम्मिलित होंगे। उन्होंने परेड में सम्मिलित होने के लिए समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित डेªस में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं। 

-------------
मिठाई के साथ डिब्बे का वजन नहीं तौलने के निर्देश
उपभोक्ताओं से नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करवाने की अपील

डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/जिले के समस्त मिठाई एवं प्रिपैक्ड वस्तुओं के विक्रेताआंे को दीपावली के अवसर पर उपभोक्ताओं को मिठाई बिक्री करते समय डिब्बे का वजन मिठाई के वजन में सम्मिलित नहीं करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। 
विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्रक व जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनिल आमेटा ने बताया कि दीपावली पर मिठाई एवं प्रिपैक्ड वस्तुओं के विक्रेता मिठाई को तौलते समय डिब्बे का वजन मिठाई के वजन में सम्मिलित कर लेते हैं जो कि अनुचित है। मिठाई के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए उपभोक्ताओं को मिठाई बिक्री करते समय डिब्बे का वजन मिठाई के वजन में सम्मिलित नहीं करने के लिए समस्त विक्रेताओं को निर्देश प्रदान किए गए है और बताया गया है कि किसी भी विक्रेता द्वारा निर्देशों का उल्लंघन करने पर बाट व माप प्रवर्तन अधिनियम, 2009 की धारा 30(ए) के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। 
आमेटा ने बताया कि इसके अलावा प्रीपैक्ड वस्तुओं ड्राईफूट तथा अन्य वस्तुएं, जो पैक करके दीपावली पर उपभोक्ताओं को बिक्री की जाती है, उस पर पैकर का नाम एवं पूर्ण पता, शु़द्ध वजन, नंग, मात्रा, पैकिंग दिनांक, अधिकतम मूल्य, वस्तु का नाम संस्थान अथवा फर्म का दूरभाष नम्बर भी अंकित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। यदि पैकेट में एक से अधिक वस्तुएं है, तो उसमें प्रत्येक वस्तु का वजन अंकित करते हुए कुल वजन लिखा जाना होगा। 
उन्होंने बताया कि इसकी अनुपालना नहीं करने पर वस्तु पेैकेजिंग अधिनियम, 2011 के उप नियम 6(1) के तहत अभियोजन संबंधी कार्यवाही की जाएगी। 

....तो दर्ज करावें शिकायत: 

आमेटा ने उपभोक्ताओ से भी आह्वान किया है कि दीपावली पर मिठाई एवं प्रिपैक्ड वस्तु खरीदतेे समय इन बातों का ध्यान रखने तथा किसी भी व्यापारी द्वारा निर्देशों का पालन नहीं करने पर निरीक्षक विधिक माप विज्ञान(नियंत्रण कक्ष जिला उद्योग केन्द्र) डूंगरपुर में मय प्रमाण एवं गवाह के अपनी शिकायत दर्ज करवायें ताकि संबंधित के विरूद्ध  कानूनी कार्यवाही की जा सके।  उन्होंने उपभोक्ताओं को मिठाई के साथ डिब्बा तौलने की प्रथा पर प्रभावी अंकुश लगाने में कार्यालय को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध करते हुए बताया है कि  उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 02964-232375 है। नियंत्रण कक्ष 20 से 25 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।  

--------
भामाशाह शिविर कार्यक्रम में आंशिक संशोधन

डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/उपखण्ड क्षेत्र डूंगरपुर में आयोजित हो रहे भामाशाह शिविर के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। 
उखण्ड अधिकारी डूंगरपुर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि भामाशाह योजना के अन्तर्गत आयोजित किये जाने वाले शिविरों में आंशिक संशोधन के बाद अब ग्राम पंचायत डोजा में 28 से 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में ग्राम पंचायत आंतरी में 3 नवम्बर एवं 5 नवम्बर से 8 नवम्बर तक, हिराता में 10 से 14 नवम्बर तक, वलोता में 17 से 21 नवम्बर तथा पाल मांडव में 24 से 28 नवम्बर तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

--------------
वर्मा ने संभाला एसीईओ का कार्यभार

डूंगरपुर, 16 अक्टूबर/राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहनलाल वर्मा ने गुरुवार को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। 
बारा जिले में अतिरिक्त कलक्टर के पद से स्थानांतरित होकर आए वर्मा ने आज सुबह पुराने जिला परिषद कार्यालय में एसीईओ का कार्यभार ग्रहण किया और कार्यालय का निरीक्षण कर प्रभारी अधिकारियों से जानकारी व परिचय प्राप्त किया। 
--------

 फोटो केप्शन: डूंगरपुर/एसीईओ का कार्यभार ग्रहण करते वर्मा।
-----------