Wednesday, September 30, 2015

30-09-2015

राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर होंगे विविध आयोजन
रक्तदान शिविर, प्रतियोगिताएं और कार्यशालाएं होंगी

डूंगरपुर, 30 सितंबर/जिले में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के मौके पर अक्टूबर माह में विविध आयोजन होंगे। 
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप परमार ने बताया कि रक्तदान दिवस के तहत 1 अक्टूबर को सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा वहीं जिले मं 10 या इससे अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के विद्यालयों में रक्तदान के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा जिला स्तरीय मीडिया संवेदनशीलता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के दो महाविद्यालयों में एक दिवसीय संवेदनशीलता कार्यशाला का आयोजन भी अक्टूबर माह में प्रस्तावित है। 

--------
अक्टूबर माह में 24 नसबंदी शिविर लगेंगे

 डूंगरपुर, 30 सितंबर/जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अक्टूबर माह में जिलेभर में 24 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी.वर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को डूंगरपुर व सागवाड़ा, 5 को सीमलवाड़ा, 6 को गलियाकोट, 7 को डूंगरपुर व सागवाड़ा, 9 को आसपुर, 10 को डूंगरपुर व सागवाड़ा, 12 को बिछीवाड़ा, 14 व 17 को डूंगरपुर व सागवाड़ा, 19 को आसपुर, 20 को पीठ, 23 को डूंगरपुर व सागवाड़ा, 26 को सीमलवाड़ा व चिखली, 28 व 29 को डूंगरपुर व सागवाड़ा के चिकित्सालयों में  नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि शिविरों के लिए आपरेशन टीम भी निर्धारित की जा चुकी है। इन शिविरों में सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर के डॉ. गोकुल प्रजापत च डॉ. सतीश श्रीमाली तथा सागवाड़ा चिकित्सालय के डॉ. विनय जैन तथा डॉ. प्रीति बडगुर्जर ऑपरेशन करेंगे। 

-------------
चौरासी विधायक कटारा ने की केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात
वागड़ अंचल की महत्त्वपूर्ण सड़कों के निर्माण पर की चर्चा 
फोटो संलग्न 

डूंगरपुर, 30 सितंबर/चौरासी विधायक सुशील कटारा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुलाकात की और वागड़ अंचल की प्रमुख सड़कों के निर्माण के संबंध में चर्चा की। 
विधायक कटारा ने प्रमुख समाजसेवी हरिश पाटीदार के साथ केन्द्रीय मंत्री गड़करी से अपनी मुलाकात दौरान को वागड़ अंचल को गुजरात और मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली सड़कांे का प्राथमिकता से निर्माण करवाने का आग्रह किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गड़करी को सौंपे पत्र में बताया कि रतलाम से स्वरूपगंज तक के नेशनल हाईवे के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है और इस सड़क के निर्माण से मध्यप्रदेश के रतलाम शहर से बांसवाड़ा, डूँगरपुर, खेरवाड़ा, स्वरूपगंज, पिण्डवाड़ा को जोड़ना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि तीन राज्यों और कई जिलों को जोड़ने वाले इस नेशनल हाईवे का निर्माण जनजाति क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस पर केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने बताया कि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। 
इसी प्रकार के एक अन्य पत्र में विधायक कटारा और पाटीदार ने कीर की चौकी से बड़ौदा तक फोरलेन सड़क की स्वीकृति की मांग रखी। उन्होंने बताया कि जनजाति बहुल क्षेत्र उदयपुर, डूँगरपुर एवं गुजरात को जोड़ने के लिए कीर की चौकी से वाया सलुम्बर, आसपुर, डूँगरपुर से सीमलवाड़ा होते हुए कालियाकुंआ, संतरामपुर, बड़ौदा फोरलेन सड़क लम्बे समय से वागड़ क्षेत्र की मांग है। उन्होंने बताया कि इस फोरलेन सड़क बनने से नेशनल हाईवे 8 पर यातायात का दबाव कम होगा व चित्तौड़ से बड़ौदा पहुंचने में कई किलोमीटर की दूरी कम होगी जिससे ईंधन की बचत होगी व आमजन को राहत प्राप्त होगी। केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने इस पर भी सकारात्मक कार्यवाही को आश्वस्त किया। 
इस दौरान कटारा और पाटीदार ने केन्द्रीय मंत्री से आदिवासियों की अगाध आस्थाओं के धाम और वागड़ का जलियावाला बाग के उपनाम से ख्यातनाम तीर्थ गोविन्द गुरु की तपोस्थली मानगढ़ को जोड़ने के उद्देश्य से माही नदी व अनास नदी के संगम स्थल पर पुल निर्माण के लिए पूर्व में प्रेषित प्रोजेक्ट को स्वीकृत करने का आग्रह किया।  उन्होंने बताया कि तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत संगम स्थल के डाउन स्ट्रीम में हाईलेवल ब्रीज के निर्माण के लिए 100.60 करोड़ रुपयों के बजट की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों के प्रस्ताव के तहत हाई लेवल ब्रीज के निर्माण की पीपीआर तैयार करने के लिए 30 से 40 मीटर पानी की गहराई में जिओ टेक्नीकल सर्वे, हाईड्रोलिक केलकुलेशन और सर्वे कार्य के लिए 30 लाख रुपयों की आवश्यकता बताई गई है।  विधायक कटारा ने बताया कि प्रस्तावित ब्रीज के निर्माण से बांसवाड़ा जिले के डोकर आनंदपुरी तथा डूंगरपुर जिले के बेडुआ (चिखली) के मध्य आवागमन सुगम हो जाएगा। इसके साथ ही बांसवाड़ा जिले में स्थित आदिवासियों के आस्थाओं के केन्द्र मानगढ़ धाम और संगमेश्वर की दूरी भी बहुत ही कम रह जाएगी तथा डूंगरपुर जिले से गुजरात के दोहद, गोधरा, मेघरेज, मोड़ासा, मालपुर आदि जाने वाले यात्रियों को भी सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कम करनी पडे़गी। कटारा व पाटीदार के आग्रह पर केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने संवेदनशीलता के साथ कार्य स्वीकृति का आश्वासन दिया।  

-------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुलाकात करते चौरासी विधायक सुशील कटारा और समाजसेवी हरिश पाटीदार।
------------
शिशु टीकाकरण पर जागरूकता के लिए प्रयास शुरू
मीडिया व स्वयंसेवी संस्थाओं की कार्यशाला आज

डूंगरपुर, 30 सितंबर/आदिवासी अंचल के छोटे-छोटे गांवों व ढ़ाणियों में नियमित शिशु टीकाकरण पहुंच व जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय कार्यशाला बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत गामडी कुण्डीफला के आंगनवाड़ी केन्द्र में गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे आयोजित की जायेगी।  लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याणसिंह कोठारी ने बताया कि यूनिसेफ एवं लोक संवाद संस्थान द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र में पिछडे़ चार जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर एवं बाड़मेर जिला स्तरीय कार्यशालाओं को श्रृंखला में यह पहली कार्यशाला है और इस कार्यशाला में विशेषज्ञों के साथ राज्य के अर्न्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त लोक कलाकारों द्वारा संगीत के माध्यम ‘‘भूल मत जाओ-टीकाकरण जरूर करवाना‘‘ सहित कई संदेश देने का अभिनव प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सेशन केे लिए विशेष तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यूनिसेफ के सहयोग से तैयार की गई ‘मॉडल केनोपी‘ को प्रदर्शन किया जायेगा और स्वास्थ्य अधिकारियों को मॉडल भेट किया जायेगा। 
उन्हांेने बताया कि टीकाकरण संदेशों को लोक गीतों के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाड़मेर के लंगा कलाकरों के दल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पीडो माड़ा के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अनिल अग्रवाल, अपूर्वा चतुर्वेदी, संचार एवं एडवोकेसी विशेषज्ञ शोचिरिता वर्द्धन, सी.एम.एच.ओ. डॉ. बी.पी. वर्मा व पी.एच.सी.के. डॉक्टर कुणाल परमार, मीडिया स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि भाग लेंगे।

---------
एसपी ने विद्यालय सुरक्षा व किषोर सषक्तिकरण पर किया संस्थाप्रधानों से संवाद 
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 30 सितंबर/ जिला पुलिस अधीक्षक अनिल जैन ने लक्ष्मण मैदान में आयोजित प्रधानाचार्यों की वाक्पीठ् के दौरान युनिसेफ के सहयोग से किये जा रहे नवाचार विद्यालय सुरक्षा तथा किषोर सषक्तिकरण कार्यक्रम के बारे में संस्थाप्रधानों से संवाद किया।
एसपी जैन ने बताया कि जिले में राजकीय माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बाल संरक्षण को सुनिष्चित करने के उद्देष्य से बीट क्षेत्रों के अनुसार विद्यालयों का वर्गीकरण किया गया है। कार्यक्रम के अर्न्तगत विद्यालय के आन्तरिक तथा बाह्य परिवेष में बच्चों को संरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए मासिक रुप से बीट कान्स्टेबल विद्यालयों का भ्रमण करेंगे तथा बच्चों से वार्ता कर उन्हे अधिकारों तथा कर्तव्यों से अवगत करायेंगें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान किषोरों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करने की स्थितियों पर प्रकार डाला और कहा कि देष के भविष्य का निर्माण विद्यालयों में होता है अतः विद्यालय में षिक्षा के अतिरिक्त जीवन में उपयोगी नियमों तथा कर्तव्यों की जानकारी भी दी जानी चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थित प्रधानाचार्यों से किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहयोग कर विद्यालयों का वातावरण बाल मित्र बनाने का आग्रह किया। 
कार्यक्रम मे जयपुर युनिसेफ के बाल संरक्षण कार्यक्रम अधिकारी संजय निराला ने विद्यालय सुरक्षा तथा किषोर सषक्तिकरण कार्यक्रम पर प्रकाष डाला । इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक भरत मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर ,जिला षिक्षा अधिकारी प्रभुलाल मीणा , अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी प्रकाष चन्द्र शर्मा ,गटूलाल बलाई, वाक्पीठ संयोजक अषोककुमार भट्ट, धनप्रकाष यादव, वृत्ताधिकारी अनिल मीणा ,बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक शर्मा ,यातायात प्रभारी प्रवीण सिंह सिसोदिया तथा राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे। 
----------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/विद्यालय सुरक्षा और किशोर सशक्तिकरण विषय पर संस्थाप्रधानांे से संवाद करते जिला पुलिस अधीक्षक अनिल जैन।
-------------

Tuesday, September 29, 2015

29-09-2015

जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो: कलक्टर

डूंगरपुर, 28 सितंबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार के राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं 
कलक्टर सिंह ने यह निर्देश सोमवार को जिला परिषद ईडीपी सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों और एलआरसी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए। 
उन्होंने अधिकारियों को तय समय में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण करते हुए लोगों को राहत देने की बात कही और 
बैठक दौरान कलक्टर ने ब्लॉकवार वनाधिकार मान्यता अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों को वनाधिकार पट्टे देने की कार्यवाही की समीक्षा की और संबद्ध अधिकारियों को इस कार्य में पूरी गंभीरता बरतते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर सिंह ने जिले में भामाशाह योजना के तहत पीडीएस राशन कार्ड, पेंशन योजनाओं, महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित सीडिंग कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से सी.एम बीपीएल आवास योजना के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय किश्त के भुगतान की प्रगति की समीक्षा की तथा इसमें पात्र लोगों के खाते में राशि हस्तांतरण तथा आवासों के निर्माण के स्तर के बारे में जानकारी ली। 
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी व राजस्व अधिकारी मौजूद थे। 
-----

 ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक स्थगित 

डूंगरपुर, 28 सितंबर/महात्मा गांधी नरेगा व ग्रामीण विकास योजनाओं की मंगलवार को प्रस्तावित समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। यह जानकारी जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका ने दी। 

------
पांच चरणों मे होगी सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया

डूंगरपुर 28 सितम्बर/महात्मा गांधी नरेगा, जलग्रहण एवं इंदिरा आवास योजान्तर्गत  वित्तीय वर्ष 2015-16 में करवाये गये कार्यो का प्रथम छः माही सामाजिक अंकेक्षण कार्य विविध ग्राम पंचायतों में 5 चरणों में पूर्ण होगा जिसके लिये जिला स्तर से ग्राम सभाओं की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।
     योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर इन्द्रजीतसिंह ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिये जिले की बिना पुनर्गठित ग्राम पंचायतों को दो या तीन ग्राम पंचायतों का एक कलस्टर बनाया गया है प्रति कलस्टर पर जिला स्तर का एक अधिकारी नियुक्त किया गया है जो सामाजिक अंकेक्षण के दिन आंवटित पंचायत में जाकर हो रही कार्यवाही से अवगत करायेगें।
योजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी परषुराम धानका ने बताया कि पंचायत समिति के कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देष दिये गये है कि अपने ब्लाक के ब्लाक लेवल के अधिकारियों को भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियुक्त करे साथ ही ग्राम सभाओं का प्रचार प्रसार के साथ विडियो रिकार्डिंग भी की जावें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही धानका ने समस्त ग्रामीणों से आवह्ान किया है कि ग्राम सभा में उपस्थित होकर ग्राम विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जिले की पंचायत समितियों की 44 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा 2 अक्टूबर को, 44 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा 8 अक्टूबर को,  47 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा 15 अक्टूबर, 46 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा 20 अक्टूबर, एवं 46 ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा 29 अक्टूबर, को होगी। उन्होने सामाजिक अंकेक्षण में उपस्थित  होने वाले कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत, आपत्ति, कमियां एवं अनियिमितता एवं ग्राम सभा में पारित निर्णयों को बैठक कार्यवाही विवरण में दर्ज करावें । 

-----------
बरण्डा का राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन 

डूंगरपुर, 29 सितंबर/राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिलड़ी के छात्र भावेश बरण्डा का राजस्थान की 40 मीटर तींरदाज में राष्ट्रीय तींरदाजी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। 
विद्यालय की प्रधानाध्यापक पिंकी परमार ने बताया कि राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर भावेश बरण्डा अब राष्ट्रीय खेलों में टाटा नगर जमशेदपुर में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीरंदाजी में भाग लेगा। उन्होंने बताया कि बरण्डा ने स्थानीय विद्यालय के कोच गौरीशंकर पारगी के निर्देशन में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

------------
ई-मित्र कियोस्कधारकों को निर्देश जारी

डूंगरपुर, 29 सितंबर/सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ने जिले में कार्यरत समस्त ई-मित्र व कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने ई-मित्र कियोस्क के बाहर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो का चार्ट प्रदर्शित करें ताकि आमजन आसानी से पढ़ सके। 
उन्होंने आमजन से अपील है कि यदि कोई उपभोक्ता ई-मित्र कियोस्क पर मिलने वाली किसी भी सेवा का लाभ लेता है तो वह कियोस्क संचालक से कम्प्यूटराईज्ड रसीद प्राप्त करें। यदि कियोस्क धारक के द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग की जाती है अथवा किसी भी सेवा का लाभ देने से इनकार किया जाता है, तो जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी अथवा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के किसी भी जिला या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा सूचना सहायक के समक्ष शिकायत प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 02964-233675 पर अथवा उपनिदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में संपर्क करने को कहा है।  

-------------
 वागड़ के कहानीकार पंचाल ने किया डलहौजी में कहानी पाठ


डूंगरपुर, 29 सितंबर/ केन्द्रीय साहित्य अकादमी द्वारा पुरुस्कृत साहित्यकार दिनेश पंचाल ने डलहौजी के मेहर होटल में आयोजित श्री राम सरूप अणखी स्मृति कहानी-गोष्ठी में अपनी वागड़ी कहानी ‘अगन-दाग’ के हिंदी अनुवाद ‘अग्निदाह’ का पाठ किया गया। पंचाल ने बताया कि कहानी की पृष्ठभूमि राजस्थान के दक्षिणी इलाकों में बहुतायत पाई जाने वाली घुमंतू जनजाति वादी पर आधारित है। कहानी वादी जनजाति के जीने के संघर्ष, जीवन शैली, आधुनिक समाज का इनके प्रति दृष्टिकोण व अंततः मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए की जाने वाली जद्दोजहद पर प्रकाश डालती है।  कहानी पर देश के अलग-अलग कोनों से आये साहित्यकारों व समीक्षकों ने अपने विचार रखे। समीक्षक डॉ. वेदप्रकाश ने कहा कि ऐसी जनजातियों को मनुष्य होने के बाद भी कोई पहचान नहीं पाया है। यह कहानी धारा से पृथक हो चुके लोगों के लिखी गई कहानी है जोकि आजकल बहुत ही कम देखने को मिलती है। कहानी में बच्चे के द्वारा प्रकट की गई जिज्ञासाएँ और उसके पिता नारिये के द्वारा दिए गए जवाब आधुनिक समाज का सच प्रकट करता है। वरिष्ठ समीक्षक  अजय बिसारिया ने कहानी को घुमन्तु जनजाति के अंदर जाकर उनके साथ बढ़ने वाला बताया। दिल्ली से ही जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेेसर व वरिष्ठ समीक्षक  नीरज ने कहानी को अपने उदेश्य को लेकर चलने वाली तथा उसे संतुष्ट करने वाली बताया। कहानी पर डुंगरपुर के युवा साहित्यकार  हर्षिल पाटीदार नव ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में पंचाल के अलावा बंगाल से आये साहित्यकार श्री श्यामल भट्टाचार्य, स्व. श्री राम सरूप अणखी जी की कहानी, पंजाबी साहित्यकार श्री केसराराम, दिल्ली से आये तमिल साहित्यकार डॉ. डी मूर्ति, पंजाबी साहित्यकार श्री आर.एस. राजन, जम्मू से आये साहित्यकार श्री हरदीप सिंह व पंजाब के वरिष्ठ साहित्यकार श्री मनमोहन बाबा ने अपनी-अपनी कहानियां गोष्ठी में प्रस्तुत की जिन पर चर्चा व समीक्षा हुई। गोष्ठी का संचालन पंजाब के गीतकार, साहित्यकार व अभिनेता श्री अमरदीप गिल के द्वारा किया गया तथा समन्वयन प्रो. डॉ क्रांतिपाल के द्वारा किया गया।

-------------
महात्मा गांधी जयंती मनाने के निर्देश

डूंगरपुर 29 सितंबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोहपूर्वक मनाने के निर्देश जारी किए हैं। 
जारी आदेशानुसार नगर परिषद आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तथा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक व माध्यमिक) को 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करवाने, गांधीजी के प्रिय भजन अथवा रामधुन का लगभग 45 मिनट का कार्यक्रम करवाने को कहा गया है।  
कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट स्थित गांधीजी की प्रतिमा स्थल पर सुबह 8 बजे उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।

-------------
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर परिषद की पहल
1 अक्टूबर से होगी सर्वे, मच्छरों पर नियंत्रण के लिए होगा दवाई का छिड़काव

डूंगरपुर 29 सितंबर/शहर में मलेरिया और मौसमी बीमारियों की रोकथाम की दृष्टि से नगरपरिषद द्वारा पहल करते हुए वार्डवार दवाई छिड़काव का निर्णय लिया गया है। 
मंगलवार को नगरपरिषद सभापति के.के. गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीपी वर्मा, सफाई निरीक्षक भारतेन्द्र पण्ड्या एवं रामसिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभापति गुप्ता ने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर को सर्वप्रथम वार्ड नं. 1 से वार्ड नं. 10 तक प्रत्येक वार्ड में दो एएनएम एवं नगर परिषद का एक कर्मचारी उपलब्ध करवा कर वार्ड पार्षद की मौजूदगी में सर्वे कार्य प्रारम्भ किया जाएगा और उसके बाद आवश्यकतानुसार एमएलओ, डीडीटी पाउडर एवं फोगिग मशीन द्वारा दवाई का छिड़काव कराया जाएगा।  
सभापति गुप्ता ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि घरों में पुराने पानी की टंकियों, कुलरों जिनमें मच्छर पैदा होने की संभावना हो, को तत्काल घरो से हटाने में सहयोग प्रदान करें। 

----------
प्रतियोगिता पूर्व कोचिंग कक्षाएं 5 से

डूंगरपुर 29 सितंबर/माणिक्यलाल वर्मा, आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के निर्देशानुसार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, डूँगरपुर के द्वारा आगामी 5 अक्टूबर से जनजाति विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता पूर्व कोचिंग कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 
टीएडी परियोजना अधिकारी ने बताया कि कोचिंग कक्षाएं सामुदायिक भवन जनजाति कॉलेज छात्रावास परिसर में 5 अक्टूबर से पूर्व की भांति संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनजाति वर्ग के वे छात्र-छात्राएं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है एवं स्नातक उत्तीर्ण है, वे निर्धारित प्रपत्र में 5 अक्टूबर तक जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, डूँगरपुर में आवेदन करें। मेरिट के अनुसार 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। प्रतिदिन 5 विषयों की कक्षाएंे लगाई जाएगी। शिविर की अवधि 45 दिन की रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, मानसिक तर्कशक्ति एवं सामान्य ज्ञान पढ़ाने के लिए योग्य ट्यूटरों को भी अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के उपस्थित होने का आह्वान किया है।  

24-09-2015

सरकारी कार्मिकों को देना होगा घर में शौचालय होने का प्रमाण पत्र
...वरना रूकेगा वेतन बिल और वेतन वृद्धि

डूंगरपुर, 24 सितंबर/स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत समस्त सरकारी अधिकारियांे, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों को सितंबर माह के वेतन बिल के साथ अपने-अपने घर में शौचालय होने का प्रमण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
जिला कोषाधिकारी महेन्द्र डामोर ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुरूप समस्त विभागीय अधिकारियों को स्मरण पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि समस्त अधिकारी, कर्मचारी, प्रेरक, संविदा कार्मिक अपने घरों के शौचालय होने एवं परिवार के सभी सदस्यों शौचालय का उपयोग किये जाने की शर्त पूरी न होने की स्थिति में वेतन, मानदेय अथवा वेतन वृद्धि पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया हैं कि सितंबर माह के बिल के साथ अधिकारियों व कार्मिकों से निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें अन्यथा वेतन बिल पास नहीं किए जाएंगे। 

-------------
विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज
पांच हजार विद्यार्थियों ने भरे संकल्प पत्र

डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिला प्रशासन, ब्लाड बैंक सामान्य चिकित्सालय, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग तथा श्री एसबीपी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीपी वर्मा ने बताया कि भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में सुबह 8 बजे से सायं 5 तक आयोजित होने वाले इस शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ. राजेश सरैया को प्रभारी तथा रक्तदान कार्यक्रम संयोजक पद्मेश गांधी को नियुक्त किया गया है। 
इधर, पीएमओ डॉ. प्रताप परमार ने बताया कि शिविर के लिए विभागीय तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और जिले भर के समस्त महाविद्यालयों के पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे हैं। 

---------------
समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से
विविध आयोजन होंगे

डूंगरपुर, 24 सितंबर/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन द्वारा आगामी 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। 
जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह ने बताया कि अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, निःशक्त तथा महिलाओं व बच्चों के कल्याण के लिए जनमानस तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर को वृद्ध कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रभात फेरी, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सर्वधर्म प्रार्थना तथा अनुसूचित जाति बस्तियों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। 
सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस पर कैदियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, 4 को बाल दिवस पर निःशक्त खेलकूद प्रतियोगिता व कमजोर वर्ग की बस्तियों में बच्चों के टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच, 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस पर महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस पर सामाजिक कुरीतियों व नशामुक्ति पर विचार गोष्ठी तथा 7 अक्टूबर को निःशक्त कल्याण दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम की समीक्षा एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।  

 ----------
सहायक निदेशक शर्मा ने कार्यभार संभाला

डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में नवस्थानांतरित सहायक निदेशक कमलेश शर्मा ने गुरुवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। 
राज्य सरकार द्वारा 22 सितंबर को जारी स्थानांतरण आदेशों की अनुपालना में शर्मा ने आज सुबह नवा महादेव रोड़ स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान समस्त मीडियाकर्मी और विभागीय कार्मिक मौजूद थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की। 

--------
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर होगा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

डूंगरपुर, 24 सितंबर/आगामी 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि इस मौके पर सामाजिक सेवा में योगदान प्रदान कर रहे 60 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने के लिए विशिष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के संक्षिप्त विवरण सहित प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। 
--------
नाकारा भण्डार सामग्री की निलामी 8 को
डूंगरपुर, 24 सितंबर/गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नाकारा भण्डार सामग्री की नीलामी 8 अक्टूबर को केन्द्र में की जाएगी। यह जानकारी केन्द्र के कमाण्डेंट महेन्द्र सिंह सेवडि़या ने दी। 

---------