Friday, October 9, 2015

09-10-2015



 राजस्व अधिकारियों की बैठक 26 को

डूंगरपुर, 9 अक्टूबर/जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधित बैठक 26 अक्टूबर को 10.30 बजे जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट कक्ष में रखी गई है। यह जानकारी अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने दी। 

--------
विद्यालय सुरक्षा व किशोर सशक्तिकरण के लिए हुई वत्सल वार्ता
राजपुर के विद्यार्थियों ने देखा सदर थाना
 

डूंगरपुर, 9 अक्टूबर/जिला पुलिस तथा युनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संचालित विद्यालय सुरक्षा तथा किषोर सषक्तीकरण कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन के निर्देषानुसार शुक्रवार को  बाल वत्सल वार्ता का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राजपुर के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस थाना सदर का भ्रमण किया गया। वत्सल वार्ता के दौरान बच्चों ने सदर थाने का भ्रमण किया तथा बाल अधिकारों , पुलिस की कार्यप्रणाली तथा सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की। थानाधिकारी विनोद कुमार ने बच्चों को कर्तव्यों तथा जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत ने बच्चों को बाल अधिकारों तथा विद्यालय परिसर व परिसर के बाहर सुरक्षा के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद चन्द्र जोषी ,कविता व्यास , कोकिला साद , कान्स्टेबल तेजाराम , दयाराम , कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।  
थानाधिकारी ने दी खेल सामग्री: 
संपर्क के दौरान विद्यालय पं्रबधन ने थानाधिकारी विनोद कुमार को बताया कि विद्यालय में खेलने के लिए बच्चों के पास सामग्री नहीं है। इस पर थानाधिकारी ने स्वविवेक के आधार पर बच्चों को खेल सामाग्री बांटने का निर्णय लिया। वत्सल वार्ता के दौरान पुलिस थाने पर बच्चों को पुलिस की ओर से खेलने की सामग्री भेंट की गई। खेल सामाग्री में बच्चों के लिए बैट-बॉल तथा बेडमिन्टन रेकैट इत्यादि थानाधिकारी द्वारा दिया गया।
------- 

मानसिक स्वास्थ्य दिवस आज 

डूंगरपुर, 9 अक्टूबर/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस शनिवार को मनाया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीपी वर्मा ने बताया कि इस संबंध में  नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र के नर्सिंग अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि जिला प्रशिक्षण केन्द्र में एक कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा अतः नर्सिंग ट्यूटर व प्रशिक्षणार्थियों को इसमें उपस्थित होने पाबंद करें।  

-------
जलग्रहण समीक्षा बैठक 15 को

डूंगरपुर, 9 अक्टूबर/जिले में एकीकृत जलग्रहण कार्यक्रम एवं राजस्थान जल संरक्षण मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक 15  अक्टूबर को 12.30 बजे जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट स्थित ईडीपी सभागार  में रखी गई है। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता सीएल सालवी ने दी। 

-------------
हर घर बिजली , डिस्काम आपके द्वार शिविर 11 को

डूंगरपुर, 9 अक्टूबर/एपीएल वर्ग के उपभोक्ताओं को पात्रता होने पर हाथांे-हाथ कनेक्शन दिलाने के उद्देश्य से एवीवीएनएल द्वारा 11 अक्टूबर को जिले के विभिन्न अटल सेवा केन्द्रों पर हर घर बिजली, डिस्काम आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जा रहाहै।
अधीक्षण अभियंता वी.के. पंचाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह 10 से सायं 6 बजे तक पुनाली, जालुकुआ, बूचिया बड़ा, वरदा, बनकोड़ा, कुंआ, निठाउवा तथा डूंगरपुर शहर में नये हास्पीटल स्थित जीएसएस पर यह शिविर आयोजित होगा। 
-----------


Thursday, October 8, 2015

08-10-2015

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक संपन्न
विभागीय अधिकारियों को दिए लोक राहत के लिए गंभीर प्रयास के निर्देश 

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप जनजाति अंचल में लोक राहत प्रदान करने के लिए पूरी तरह गंभीर होकर प्रयास करें। यह निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को यहां जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में दिए गए। 
जिला प्रमुख माधवलाल वरहात की अध्यक्षता में जिला परिषद ईडीपी सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, चौरासी विधायक सुशील कटारा, उप जिला प्रमुख मणीलाल चावला, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, उप वन संरक्षक शैलजा देवल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका सहित समस्त विभागीय अधिकारी, पंचायत समितियों के प्रधान और जिला परिषद सदस्य मौजूद थे। 
बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया वहीं पंचायती राज संस्थाओं को हस्तांतरित विषयों से संबंधित विभागों के कार्यकलापों के निष्पादन, क्रियान्वयन और उनकी योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा के साथ ही विभिन्न विभागीय गतिविधियांे और कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 

बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों पर नाराज हुए डूंगरपुर विधायक: 

बैठक में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने जिले में बिजली बिलों में अनियमितताओं पर उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों की ओर अवगत कराते हुए नाराजगी जताई और कहा कि विभागीय गलतियों के कारण उपभोक्ताओं को कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता वी.के. पंचाल को  इस प्रकार की गड़बडि़यां करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए और कहा कि बीपीएल को विद्युत कनेक्शन के लिए राशि लिए जाने तथा नए कनेक्शनों के मामले में ग्रामीणों को अपने स्तर पर विद्युत पोल ले जाने की विवशता के बारे में भी बताते हुए कहा कि यह अनुचित है और इसके लिए दोषी ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने भी अधीक्षण अभियंता को बीपीएल से वसूली की बात को गलत बताते हुए कार्यवाही शुरू करने व 15 दिनों में रिपोर्ट करने को कहा। 

पेंशनरों की सुविधा के लिए हो रही कवायद: कटारा

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में चौरासी विधायक सुशील कटारा ने जिला परिषद सदस्यों द्वारा पेंशनरों को अपने पेंशन अकाउंट को बैंक खाते से लिंकेज करवाने की व्यवस्था में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी दिए जाने पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा है कि पेंशनधारियों को उनकी पूरी-पूरी पेंशन राशि बैंक खातों से मिले और किसी भी स्तर पर इसमें अनियमितता नहीं होने पाए। इसी मंशा को पूरा करने के लिए पेंशन को बैंक अकाउंट से लिंक करने की कवायद की जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि वे समस्त जनप्रतिनिधि इस कार्य में सहयोग करें ताकि पात्र लोगों को पेंशन राशि प्राप्त हो सकें। 

फसल खराबे की गिरदावरी का कार्य जारी: एडीएम

साधारण सभा की बैठक में चौरासी विधायक सुशील कटारा, पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार सहित अन्य सदस्यों द्वारा पर्याप्त बारिश के अभाव में काश्तकारों की फसलों की खराबी के मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की मांग पर अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने स्पष्ट किया कि तहसीलदारों के माध्यम से क्षेत्र में गिरदावरी का कार्य जारी है और रिपोर्ट आते ही राज्य सरकार को मुआवजे की अनुशंसा के साथ भेज दी जाएगी। 

....तो मिलेगी विकास अधिकारियांे को चार्ज शीट: 

बैठक में नवीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण में विकास अधिकारियों के स्तर पर हो रही लापरवाही पर जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका तथा एसीईओ मोहनलाल वर्मा ने स्पष्ट किया कि आगामी 30 दिनों में लंबित कार्य को पूर्ण नहीं कराने पर संबंधित विकास अधिकारियों को चार्ज शीट दी जाएगी। 

इन विषयों पर भी हुई चर्चा: 

बैठक में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने जिला परिषद व पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठकों की सूचना और बैठक एजेण्डा पूर्व से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने, राशन कार्ड वितरण, महात्मा गांधी नरेगा, विद्यालय में शिक्षकों की कमी सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई। 
---------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारी।
--------------

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक 12 को

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आगामी 12 अक्टूबर को सायं 4 बजे जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। 
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि बैठक जिला परिषद ईडीपी सभागार में होगी जिसमें पीडीएस, यातायात, पेयजल, विद्युत, बाट व माप, खाद्य पदार्थों की मिलावट, मौसमी बीमारियों, रोडवेज बसों के संचालन, दूरसंचार व्यवस्था संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।   

---------
बांकड़ा के वार्ड 9 के पंच का पद रिक्त 

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने एक आदेश जारी कर सीमलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बांकड़ा के वार्ड 9 के पंच का पद रिक्त घोषित किया है। 
आदेशानुसार इस वार्ड के पंच श्री श्रवणकुमार लबाना की 30 जुलाई, 2015 को मृत्यु हो जाने के कारण यह पद रिक्त घोषित किया गया है। 

-----------
पंचायत समिति दोवड़ा की साधारण सभा आज

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/पंचायत समिति दोवड़ा की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान सुश्री सत्या बरण्डा की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी विकास अधिकारी ने दी। 
----------
विधिक नोटिस के संबंध में तथ्यात्मक प्रतिवेदन भेजने के निर्देश
डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनको प्राप्त होने वाले विधिक नोटिस के संबंध में तथ्यात्मक प्रतिवेदन 7 दिन में प्रेषित किया जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र की अनुपालना में निर्देशित किया गया है कि वे प्राप्त विधिक नोटिस के संबंध में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मय संबंधित अभिलेख के विधि विभाग के विशेष प्रकोष्ठ में 7 दिनों के भीतर भिजवाना सुनिश्चित करें।

---------
अंग प्रत्यारोपण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना या अन्य किसी प्रकार की आकस्मिक ब्रेन डेथ के मामलों में उनके अंगों के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रत्यारोपण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 
जिला कलक्टर ने बताया कि मानवाधिकार आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि चिकित्सा नियंत्रक एवं विभागध्याक्ष द्वारा महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल सीतापुरा टोंक रोड़ जयपुर को किडनी, हार्ट एवं लीवन के रिट्राईवल के लिए अधिकृत किये जाने की स्वीकृति जारी कर आम आदमी के मानव अधिकारों की रक्षा करते हुए जनहित में ब्रेनडेथ के मरीजों के अंगों का प्रत्यारोपण जरूरतमंदों को करने बाबत नियम बनाकर मानव अधिकारों के संरक्षण का कार्य किया गया है। 

---------
जालुकुआ की रात्रि चौपाल में आई 161 परिवेदनाएं

 डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/जनसमस्याओं के मौके पर ही त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित हो रही रात्रि चौपालों की श्रृंखला में बुधवार रात्रि बिछीवाड़ा पंचायत समिति के जालुकुआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। 
जिला प्रमुख माधवलाल वरहात तथा जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका की मौजूदगी में आयोजित इस चौपल में 161 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिन पर चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देश प्रदान किए गए। चौपाल में 80 परिवादियों ने बीपीएल में जोड़ने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए वहीं 12 व्यक्तियों ने कुक कम हेल्पर के मानदेय बढ़ाने की मांग की। इसी प्रकार यहां विभिन्न स्थानेंा पर हेण्डपंप स्थापित करवाने, आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने, बिजली के ढीले तारों को दुरस्त कराने, विद्यालयांे में शिक्षकों की नियुक्ति करने, चिकित्सालय में रिक्त पद भरने तथा खेतांे में जंगली सुअरों के आंतक पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के लिए परिवेदनाएं दी। 

चौपाल को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वरहात ने लोगों से आह्वान किया कि वे इस प्रकार की चौपालों में अपनी परिवेदनाओं को रखते हुए समाधान प्राप्त करें। इस मौके पर बिछीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश फुलवारिया समेत समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

---------
रेलवे लाईन परियोजना के लिए 86 करोड़ के अवार्ड अनुमोदित

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/वागड़ अंचल की बहुद्देश्यीय रेल परियोजना के तहत 86 करोड़ रुपयों से अधिक की मुआवजा राशि के अवार्ड राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा अनुमोदित किए जा चुके हैं। 
रतलाम डूंगरपुर रेलवे लाईन परियोजना की विशेषाधिकारी कम भूमि अवाप्ति अधिकारी रूकमणि रियाड सिहाग ने बताया कि रतलाम डूँगरपुर वाया बांसवाड़ा रेलवे लाईन परियोजना के अन्तर्गत जिला डूँगरपुर से जिला बांसवाड़ा की सीमा तक में आने वाले कुल 99 ग्रामों में चिन्हित अवाप्त योग्य भूमि के हितबद्ध व्यक्तियों को देय मुआवजा राशि के लिए  डूँगरपुर जिले के 20 ग्रामों तथा  बांसवाड़ा जिले के 37 ग्रामों के कुल 86 करोड़ 1 लाख 20 हजार 91 रुपयों  के अंतिम अवार्ड ऊर्जा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा अनुमोदित किये जा चुके है।  
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित अवार्ड की राशि प्राप्त होने पर संबंधित हितबद्ध व्यक्तियों को भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी। वर्तमान में जिला डूँगरपुर की तहसील सागवाड़ा के शेष 18 ग्रामों एवं तहसील व जिला बांसवाड़ा के शेष 22 ग्रामों के अंतिम अवार्डस तैयार करने का कार्य प्रगति पर है।

--------
प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/अल्पसंख्यक मामलात विभाग में बेरोजगारों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए संपर्क करने को कहा गया है। 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इरशाद अहमद ने बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम आरएसएलडीसी द्वारा अल्पसंख्यक युवाओं को क्रमशः मेसन, प्लम्बर, बार वेन्डर, साईट सुपरवाईजर, गामेन्ट कंट्रक्शन टेक्निक योग्यता 5वीं से 8वीं उत्तीर्ण तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग, योग्यता 10वीं उत्तीर्ण जूनियर मार्केटिंग एसोसिएट योग्यता स्नातक आदि विद्याओं में तथा ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल अल्पसंख्यक युवाओं को मार्केटिंग सेक्टर में क्रमशः सेल्स पर्सन रिटेल डोमेस्टिक बीपीओ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आदि विद्याओं में प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके प्रशिक्षण शुल्क का पुर्नभरण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी विभागीय वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण के इच्छुक अल्पसंख्यक बेरोजगार युवक-युवतियां एक सप्ताह के भीतर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डूँगरपुर से सम्पर्क करें।

--------
मिड-डे-मील की जिला स्तरीय बैठक 15 को 

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/मिड-डे-मील कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिला स्तरीय एमडीएम की बैठक 15 अक्टूबर को 11 बजे जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में रखी गई है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कांतिलाल डामोर ने दी। 

--------
निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण 10 से

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/माध्यमिक शिक्षा के अधीन राज.मा.वि. तथा उ.मा.वि. के संस्था प्रधानांे को निर्देशित किया गया है कि सत्र 2015-16 में कक्षा 6 से 10 एवं 12 के अतिरिक्त मांग की शेष निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण राजकीय देवेन्द्र कन्या छात्रावास डूँगरपुर में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। 
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि 10 अक्टूबर को बिछीवाड़ा व झौंथरी पंचायत समिति, 12 को डूँगरपुर व दोवड़ा पंचायत समिति, 14 को सीमलवाड़ा व चीखली पंचायत समिति, 15 को सागवाड़ा व गलियाकोट पंचायत समिति तथा 16 अक्टूबर को आसपुर व साबला पंचायत समिति की पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।

-------
खाद्य सुरक्षा संबंधित बैठक 12 को 

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत ग्रामीण जनसंख्या 2011 के अनुसार 80 प्रतिशत यूनिट चयन कर परिवारों के वास्तविक सदस्यों की एफ.पी.एस. वार सूचियों के संबंध में 12 अक्टूबर को सायं 5 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि बैठक में समस्त विकास अधिकारी, पंचायत समिति अपने पंचायत समिति क्षेत्र की 2011 की जनसंख्या के आधार पर 80 प्रतिशत पात्र परिवारांे की ग्राम पंचायत/उचित मूल्य दूकानवार सूचियों की हार्ड/साफ्ट कॉपी के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
-------


कलक्टर ने किया माथुगामड़ा पाल स्कूल का निरीक्षणअव्यवस्थाओं पर डीईओ को दिए जांच के निर्देश
 

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर/  जिले में शिक्षा संबलन कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत गुरुवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माथुगामड़ा पाल का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर प्राप्त हुई विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं पर कलक्टर सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 
कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया है कि निरीक्षण दौरान विद्यालय में प्रवेश करते ही बालक परिसर की सफाई करते हुए पाये गये, छात्र-छात्राओं में वितरण करने के लिए प्राप्त पुस्तकें स्टोर में पड़ी हुई पायी गयी जबकि उक्त पुस्तकें छात्र-छात्राओं में वितरण की जानी थी। इसी प्रकार विद्यालय में शौचालय एवं मुत्रालय की उचित व्यवस्था का अभाव पाया गया।  निरीक्षण दौरान प्राप्त हुआ कि प्रतिमाह सफाईकर्मी के नाम से 500रुपये आहरित भी किये जाते हैं। कलक्टर के निरीक्षण दौरान नामांकन के विरूद्ध छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम पायी गयी जबकि पूर्व दिवसों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत ज्यादा दर्ज की हुयी है। 
कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त बिन्दुओं पर जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
----------




फोटो केप्शन: डूंगरपुर/माथुगामड़ा पाल विद्यालय का निरीक्षण करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 
---------


07-10-2015

त्यौहार-पर्वों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

डूंगरपुर, 7 अक्टूबर/ जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत सिंह ने जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्यौहार-पर्वों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अक्टूबर को नवरात्री स्थापना, 21 को दुर्गाष्टमी, 22 को महानवमी/विजयादशमी, 24 को मोहर्रम (ताजिया) एवं 30 अक्टूबर को करवाचौथ के धार्मिक त्यौहार मनाये जाएंगे। उक्त धार्मिक त्यौहारों के दौरान जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द, लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 9 कार्यपालक मजिस्ट्रेट को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है और निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट पूरी सतर्कता के साथ निगरानी रखें तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
 उन्होंने बताया कि नगर परिषद एवं उपखण्ड क्षेत्र में उपखण्ड मजिस्ट्रेट डूँगरपुर, नगरपालिका एवं उपखण्ड क्षेत्र सागवाड़ा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट सागवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र सीमलवाड़ा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीमलवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र आसपुर में उपखण्ड मजिस्ट्रेट आसपुर, उपखण्ड क्षेत्र बिछीवाड़ा में उपखण्ड मजिस्ट्रेट बिछीवाड़ा, उपखण्ड क्षेत्र में साबला मेें तहसीलदार साबला, उपखण्ड क्षेत्र गलियाकोट में तहसीलदार गलियाकोट, उपखण्ड क्षेत्र चिखली में तहसीलदार चिखली, तहसील क्षेत्र झौंथरी में तहसीलदार झौंथरीपाल को नियुक्त किया गया है।  

------------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया मीडिया से संवाद
मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग पूरी तरह सतर्क - डॉ. वर्मा

डूंगरपुर, 7 अक्टूबर/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी.वर्मा ने कहा है कि जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है और इसके लिए विशेष दल लगातार सर्वे करते हुए लोगों को इनसे बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। 
डॉ. वर्मा बुधवार को यहां स्वास्थ्य भवन में जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आमजन की जागरूकता बड़ी जरूरी है, उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर विभाग द्वारा बनाए गए दल द्वारा पिछले सप्ताह भर में 2 हजार 396 मकानांे की सर्वे की है और यहां पर 280 स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन स्थल पाए गए जिन्हें नष्ट करवाया गया। इसी प्रकार सर्वे दल को बुखार के 169 रोगी प्राप्त हुए, 175 रक्त पट्टिकाएं ली गई तथा एंटीलार्वल गतिविधियां की गई। सर्वे में मलेरिया पॉजीटिव के रोगियों में 4 पीवी तथा 1 पीएफ रोगी पाया गया जिसका मौके पर ही उपचार प्रारंभ किया है। 

प्रेस वार्ता दौरान डॉ. वर्मा ने मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए मच्छरों को नहीं पनपने देने की बात कही और कहा कि पांच दिनों से अधिक समय तक किसी भी खुले स्थान पर पानी का जमाव नहीं रहने दे, पानी से भरे गड्डों में मिट्टी भर दें, हेण्डपम्प के आसपास पानी जमा न होने दे, टायरों को बिखरे पड़े ना रहने दे, सप्ताह में एक बार पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन, होदी, इत्यादि को सुखाकर ही पानी भरे, पानी के सभी बर्तन, टंकी को पूरी तरह ढक कर रखें, सप्ताह में एक बार कुलर फूलदान आदि को सुखाकर ही उनमें पानी भरें, कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा ठहरे हुए पानी जैसे तालाब, कुओं व अन्य जलाशयों में गम्बुसिया मछली डाले।
----------

डूंगरपुर: जनजागरूकता पैदा करने निकला ‘स्वच्छता दूत’
स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित युवक अपने स्तर पर कर रहा प्रयास

डूंगरपुर, 7 अक्टूबर/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का असर न सिर्फ बड़े गांव-शहरों अपितु आदिवासी अंचल में भी व्यापक रूप से हुआ है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है समीपस्थ उदयपुर जिले के ऋषभदेव निवासी युवा कैलाश पंचाल जो स्वप्रेरणा से पिछले एक वर्ष से स्वच्छता दूत बन कर गांव-गांव स्वच्छता की अलख जगाने की कवायद में जुटा हुआ है। इन दिनों पंचाल डूंगरपुर जिले के गांवों में स्वच्छता का संदेश प्रतिध्वनित कर रहा है। 
दसवी तक शिक्षा प्राप्त पंचाल 2 अक्टूबर, 2014 ने अपने इस मिशन की शुरुआत अपने गांव ऋषभदेव से की थी और यहां खुद के खर्चे से एक हजार से अधिक कचरा पात्र गांव में लगवाने के बाद अपने मिशन को राजस्थान के अन्य शहरों और संपूर्ण भारत की ओर कर लिया। पंचाल अब तक राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, जालोर, सिरोही, पाली, जोधपुर के शहरी इलाकों में जनजागरूकता पैदा की है वहीं राजस्थान के बाहर गुजरात में अंबाजी से यात्रा शुरू करते हुए खेड़ब्रह्मा, ईडर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर, राजकोट, बड़ौदा, मोड़ासा, धनसुरा, देवगांव, शामलाजी से डूंगरपुर पहुंचे हैं। इसके अलावा इन्होंने अमरेली, सूरत तथा तमिलनाडू के चेन्नई शहर का भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया है। अपनी यात्रा में कैलाश ने विभिन्न गांव-शहरों में जाकर लोगों को स्वच्छता के मायने समझाने के प्रयास किए हैं। उसका लक्ष्य बडे़ सार्वजनिक स्थल होते है जहां पर लोगों का जमावड़ा रहता है। इस दौरान उसने बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट, सिनेमा हॉल, मेलों इत्यादि में स्वच्छता विषयक जागरूकता फैलायी है। 



उसने बताया कि महीने में 20 दिन वह अपनी आजीविका के लिए दुकान चलाता है शेष 10 दिन स्वयं के खर्च पर पेम्पलेट्स आदि प्रकाशित करा कर अलग-अलग शहरों में पहुंच लोगों को वितरित करता है। सिर्फ पेम्पलेट वितरण ही नहीं, उसे जहां कहीं भी गंदगी दिखती है वह आसपास के व्यक्तियों को इस गंदगी से होने वाली हानियों के बारे में बताते हुए खुद गंदगी को हटाकर यह अहसास कराता है कि गंदगी से सिर्फ उन्हें ही नहीं अपितु आसपास के लोगांे को भी तकलीफ होती है। पूरे देश में जागरूकता पैदा करने का जज्बा रखने वाले कैलाश पंचाल सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट बांटते है और जागरूकता पैदा करते हैं। उसका मानना है कि व्यक्ति अपने घर से स्वच्छता का संदेश देगा तो धीरे-धीरे परिवार, समाज और क्षेत्र विशेष तक पहुंचेगा। 
पंचाल ने अपनी यात्रा दौरान स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को भी संबोधित किया है और डूंगरपुर में उन्होेंने जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह से भी मुलाकात करते हुए अपने संकल्प के बारे में बताया। जिला कलक्टर के सुझाव पर उन्होंने जिले के बरोठी व संचिया गांव में आयोजित ग्राम सभाआंे में ग्रामीणों को भी स्वच्छता के महत्त्व को बताया है। डूंगरपुर में वह 13 अक्टूबर तक रूककर जनजागरूकता पैदा करते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा रूख करेगा।  
---------
 

  मातृ शिशु जागरूकता कार्यक्रम ‘वात्सल्य’ 8 अक्टूबर को कराड़ा में

डूंगरपुर, 7 अक्टूबर/सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्धारा डूॅंगरपुर जिले मे मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर विशेष जागरूकता अभियान ‘‘ वात्सल्य‘‘ आरभ्भ किया गया है। इसके तहत जिले मे चौथा कार्यक्रम 8 अक्टूबर को सागवाड़ा के पास कराडा गांव मे आयोजित किया जायेगा । 
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एस0एल0 सालवी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मानशंकर निनामा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागवाड़ा विधायक श्रीमती अनिता कटारा करेंगी जबकि बतौर अतिथि सागवाड़ा  प्रधान श्रीमती रेखा रोत और कराड़ा सरपंच राजेन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के उन 100 जिलो में मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है जहां मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। इन जिलो मे राजस्थान के 10 जिले शामिल हैं।ं ये जिले हैं - डूंॅंगरपुर ,बॉसवाडा, राजसमंद, उदयपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर , जालोर, बाडमेर और बंूदी  । क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय इन 10 जिलो में कुल 33 जागरूकता काय्रक्रम आयोजित करेगा, प्रत्येक कार्यक्रम में 10 गांवो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम के लिए ऐसे गांवों को चुना गया है जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र भी नहीं है, इस अभियान की शुरूआत डूंगरपुर जिले से की गई हैै।
उन्होंने बताया कि कराडा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क चिकित्सा और जांच शिविर भी लगाया जाएगा। इस दौरान जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य चेतना रैली और स्वास्थय प्रश्नोत्तरी के अलावा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता भी होगी इसमें शिशु के टीकाकरण, वजन और रख-रखाव जैसे बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए स्वस्थ शिशुओं की माताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
--------

Tuesday, October 6, 2015

06-10-2015

कलक्टर ने किया जेल का आकस्मिक निरीक्षण
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश  

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने सोमवार रात्रि को जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां पर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जेल प्रशासन को महत्त्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। 
कलक्टर सिंह अचानक ही रात्रि जेल पहुंचे और संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जेल उपाधीक्षक अशोक वर्मा नदारद मिले। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल केशुलाल ने कलक्टर की मौजूदगी में मोबाईल पर जेल उपाधीक्षक को संपर्क करने की कोशिश की परंतु उनका मोबाईल नो रिप्लाई मिला। कलक्टर ने इस पर नाराजगी जताई। इसके बाद हेडकांस्टेबल ने कलक्टर सिंह को संपूर्ण जेल का निरीक्षण करवाया।  उन्होंने कारागृह के भीतर और बाहर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर रसोईघर भी देखा और यहां पर भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कैदियों के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि पेयजल और भोजन की शुद्धता का पूरा खयाल रखा जावें व कोई भी कैदी यदि बीमार हो तो उसे बिना लापरवाही रखे पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावें। 

कैदियों से किया संवाद: 

निरीक्षण दौरान कलक्टर ने कैदियों को रखी जाने वाली बैरकों का भी निरीक्षण किया और यहां पर मौजूद कैदियों से जेल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। सभी कैदियों ने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। इस दौरान कैदियों ने बताया कि यहां पर क्षमता से अधिक कैदी रखे गए हैं। इस पर कलक्टर ने जेल प्रबंधन से नवीन जेल निर्माण के लिए लंबित प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और पाया कि जेल प्रबंधन द्वारा अभी तक जिला प्रशासन द्वारा जेल के लिए आवंटित जमीन का कब्जा नहीं लिया है। इस पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। 

जेल उपाधीक्षक को नोटिस: 

जेल के निरीक्षण दौरान नदारद पाए गए जेल उपाधीक्षक अशोक वर्मा को जिला कलक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में उनके निरीक्षक वक्त अनुपस्थित पाए जाने तथा मोबाईल पर संपर्क करने पर भी जवाब नहीं दिए जाने को गंभीर बताते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

---------
गुमानपुरा में एडीएम की रात्रि चौपाल
 

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन समस्याओं के मौके पर ही त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित हो रही रात्रि चौपालों की श्रृंखला में सोमवार को जिले के गुमानपुरा में अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार की रात्रि चौपाल आयोजित की गई। 
गांव के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस चौपाल में एडीएम अशोक कुमार ने गांव में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में ग्रामीणों से संवाद करते हुए पूछा और मौजूद अधिकारियों के माध्यम ग्रामीणों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्त्ताओं से आंगनवाड़ी केन्द्रों आने वाले बच्चों और उनको दिए जाने वाले पोषाहार के बारे में पूछा और ग्रामीणों से इसकी पुष्टि की। 
चौपाल में ग्रामीणों ने क्षेत्र की सड़कों सड़कों की खराब स्थिति के बारे में बताया तो मौके पर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता डूंगरलाल ननोमा ने बताया कि रामपुर से गुमानपुरा सड़क का पेचवर्क आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा और नलवा रोड़ के टेण्डर होने के बाद निर्माण होगा। नलवा के लिए ही एक अन्य सड़क निर्माण के लिए एडीएम ने विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने जलग्रहण कार्यों के 3 सप्ताह के 45 लोगों के भुगतान के बकाया होने तथा गांव की स्वीकृत पीएचसी के चिकित्साधिकारी के तलैया प्रतिनियुक्ति पर होने की जानकारी दी जिस पर जिला स्तरीय अधिकारियों से जानकारी लेकर कार्यवाही कराने को आश्वस्त किया गया। एडीएम ने गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रगति प्रसार अधिकारी को शौचालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी प्रस्तुत की।  

चौपाल को डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मणलाल कोटेड ने भी संबोधित किया और ग्रामीणों से आह्वान किया कि ग्रामीण अपनी समस्याओं के प्रति मुखरित होने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्रीय विकास के लिए सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होने और लाभांवित होने की अपील की। चौपाल में आईसीडीएस, पीएचईडी, एवीवीएनएल, पंचायत समिति आदि के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं व एसबीआई प्रतिनिधि ने बैंक खातों को खोलने के संबंध में जानकारी प्रदान की।  इस दौरान तहसीलदार डायालाल पाटीदार, ग्राम पंचायत के सरपंच और समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

हेण्डपंपों की अधूरी जानकारी पर जताई नाराजगी: 

चौपाल में पीएचईडी के सहायक अभियंता ने गांव में कुल 17 हेण्डपंपों में से मात्र दो के खराब होने की जानकारी दी तो एडीएम अशोक कुमार ने ग्रामीणों से उनके आसपास खराब हेण्डपंपों के बारे में पूछा। इस पर एक-एक कर ग्रामीणों से 7 हेण्डपंपों के खराब होने के बारे में बताया। इस पर एडीएम ने हेण्डपंप मिस्त्री को तलब किया और सहायक अभियंता को अधूरी अपुष्ट जानकारी देने के लिए नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि दो दिनों में सभी खराब हेण्डपंपों को दुरस्त करें और भविष्य में किसी भी गांव में चौपाल आयोजन से पूर्व शतप्रतिशत हेण्डपंपों के दुरस्त होने की सूचना लेकर ही उपस्थित होवें। 
-----------

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ग्राम पंचायत गुमानपुरा में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार। 

-----------
समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह आज

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/समाज कल्याण सप्ताह का समापन बुधवार को होगा। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती से प्रारम्भ हुए समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह बुधवार दोपहर 2 बजे सुभाषनगर स्थित तपस शैक्षिक पुनर्वास एवं अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया जा रहा है।

--------
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 को 

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 8 अक्टूबर को जिला कलेक्टेªट में 11.30 पर आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (सदस्य सचिव) अशोक कुमार ने बताया कि समिति में पंजीकृत पंजीकृत प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी तथा गत बैठक कार्यवाही विवरण पर चर्चा होगी। 

---------
कृषि विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा
कृषि विकास में गति लाने के हो प्रयास  - कलक्टर

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/जिस गति के साथ अन्य विभाग विकास कर रहे है और विभागीय योजनाओं को गति मिल रही है उस गति के साथ जिले में कृषि विभागीय गतिविधियों को बल नहीं मिल रहा है और किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है।
यह विचार जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कलेक्टेªट में जिला बागवानी विकास समिति,  आत्मा शासी परिषद एवं कृषि विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। 
कलक्टर सिंह ने कहा कि यह दुखद हैं कि हम अन्य क्षेत्रों की भांति इस अंचल में किसानों को फलों व सब्जियों की खेती के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे है और कृषि विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं दिला पा रहे हैं। हमें प्रयास करना चाहिए कि टीएडी से औषधीय पौधों की खेती के लिए स्वीकृत राशि का काश्तकारों को प्रेरित कर उपयोग करें और उनको समय पर पर्याप्त कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। 
बैठक में कलक्टर द्वारा इस अंचल के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में पूछे जाने पर कृषि उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने बताया कि जिले में छोटी जोतों की स्थिति में काश्तकारों को छोटे ट्रेक्टर उपलब्ध करवाने, 4-5 किसानों के बीच में कुंआ खुदवाने तथा डेयरी से जुड़ाव पैदा करने के लिए काश्तकारों को दुधारू पशुओं के वितरण के कार्यों को करवाया जा सकता है। 

चारागाहों की स्थिति की समीक्षा: 

बैठक दौरान कलक्टर ने जिले में चारागाहों की स्थिति की समीक्षा की तो अवगत कराया गया कि चारागाहों का ना के बराबर उपयोग किया जा रहा है और अधिकांश चारागाह भूमि अतिक्रमणयुक्त है अथवा इस पर अनधिकृत रूप से खेती की जा रही है। कलक्टर ने इस दिशा में कार्यवाही की आवश्यकता प्रतिपादित की। 

मृदा स्वास्थ्य कार्डों की प्रगति जानी: 

बैठक दौरान कलक्टर सिंह ने जिले में मृदा स्वास्थ्य कार्डों के तैयार किए जाने की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उपनिदेशक कटारा ने बताया कि विभागीय मृदा स्वास्थ्य परीक्षण प्रयोगशाला में प्रतिमाह लगभग एक हजार सेंपलों की जांच की जा रही है। इसी प्रकार केवीके अधिकारियों ने केन्द्र पर 3 हजार सेंपलों की जांच की जानकारी दी। कलक्टर ने कृषि विभाग व केवीके को समन्वय स्थापित करते हुए जिले में अधिकाधिक सेंपलों की जांच करवाने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए। 

-----------
 स्वच्छ भारत अभियान 
शुरूआत अच्छी हुई, अंजाम भी अच्छा हो - कलक्टर

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजनता के समन्वित प्रयासों से शुरूआत अच्छी हुई है और बेहतर वातावरण का निर्माण हो चुका है। जिले में 6 ग्राम पंचायतों में गौरव यात्रा निकाली जा चुकी है, अब प्रयास किया जाना चाहिए कि लिए गए लक्ष्य को हासिल करते हुए इसका अंजाम भी अच्छा हो। 
यह विचार जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को जिले में स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। 
उन्होंने कहा कि जिला परिषद के प्रयासों से जिले में इंदिरा आवास योजना के तहत लंबित प्रकरणों की न्यूनतम समय में जिस तरह श्रेष्ठ प्रगति को प्राप्त किया है उसी तरह से जिले में खुले में शौचमुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने के लिए प्रयास किए जावें। 
बैठक दौरान कलक्टर ने समस्त नोडल अधिकारियों को उनको आवंटित ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृतियों, ऑनलाईन दर्ज प्रगति और भुगतान स्थिति की समीक्षा की और इसमें आ रही कठिनाईयों के बारे में पूछा। उन्होंने प्राप्त समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के भी निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अधीनस्थों की बैठक लें और नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते हुए आवंटित लक्ष्य को हासिल करने के लिए गंभीर प्रयास करें। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, एसडीओ सिद्धार्थ सिहाग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, बिछीवाड़ा एसडीओ ओमप्रकाश फुलवारिया सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के समन्वयक रजनीश पण्ड्या ने जिले में अभियान की प्रगति और चलाए जा रहे अभियान की नवीन कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। 

-----------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व मौजूद अधिकारी।
-------------

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा 27 को

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/महात्मा गांधी नरेगा, आवास योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका ने दी। 

----------
जालुकुआ में कलक्टर की रात्रि चौपाल आज

डूंगरपुर, 6 अक्टूबर/ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए बिछीवाड़ा पंचायत समिति के जालुकुआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में जनसमस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण के निर्देश प्रदान किए जाएंगे। 
---------

05-10-2015

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी संपन्न
जिले से 150 आवेदकों का हुआ चयन 

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक आवेदकों के चयन की लॉटरी सोमवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। 
आज सुबह सूचना विज्ञान केन्द्र में इस लॉटरी के तहत सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. बी.एल.पितलिया ने एनआईसी द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले से तीर्थयात्रा पर जाने वाले 150 आवेदकों की लॉटरी की प्रक्रिया संपादित करवाई। इसके साथ ही 150 आवेदकों का रिज़र्व में भी चयन किया है। जिला कलक्टर सिंह ने लॉटरी प्रक्रिया का निर्देशन किया और निर्देश प्रदान किए कि चयनित आशार्थियों और रिजर्व आशार्थियों की सूची जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर चस्पा करवाई जावे वहीं जिले के अधिकृत वेबसाईट पर भी इसे अपलोड किया जावे। 
इस मौके पर योजना प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि जिले के आठ उपखण्डों से कुल 415 आवेदकों ने इस योजना के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किए थे जिन्हें इस लॉटरी में सम्मिलित किया गया है। 
लॉटरी दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी. वर्मा, विपीन खन्ना, महेश पंवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

चयनित आशार्थियों को जमा करानी होगी टोकन मनी:

देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका भट्ट ने बताया कि चयनित 150 आशार्थियों को अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालय जहां पर उन्होंने अपना आवेदन जमा कराया था, पर टोकन मनी के रुप में पांच-पांच सौ जमा कराने होंगे। उन्होंने बताया कि टोकन मनी संबंधित आवेदक को यात्रा करने के बाद कमीशन काटकर वापस लौटा दी जाएगी और जो आवेदक यात्रा नहीं करेंगे उनकी टोकन मनी विभाग द्वारा जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि रिजर्व आशार्थियों को टोकन मनी अभी नहीं जमा करानी है। उन्होंने बताया कि सबसे प्रथम रामेश्वरम् के लिए यात्रा होगी और इसकी संभावित तिथि 30 अक्टूबर है।   
------------

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी निकालते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 
-------------

बिजली, पानी, स्वास्थ्य की साप्ताहिक समीक्षा हुई
एडीएम ने विभागों को दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/जिले में बिजली, पानी और स्वास्थ्य विभागीय सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त  जिला कलक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोेजित की गई। बैठक में जिलेवासियों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एडीएम अशोक कुमार ने विभागीय अधिकारियों को पूरी गंभीरता बरतने व सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 
आज अपराह्न आयोजित हुई इस बैठक में सर्वप्रथम विद्युत सेवाओं की समीक्षा की गई जिसमें एडीएम ने विभाग के अधिशासी अभियंता सीएल रोत से विद्युत कनेक्शनों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अब तक 3 हजार से अधिक कनेक्शन देने और 2500 कनेक्शनों के लंबित होने के बारे में बताया। एडीएम ने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार शत प्रतिशत आवेदकों को कनेक्शन देने के निर्देश दिए। एडीएम ने डूंगरपुर शहर में गत दिनों विभाग द्वारा बिजली लाईनों के रखरखाव के नाम पर हरे पेड़ों को गिरा दिए जाने की स्थिति पर नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता को इस प्रकार की स्थितियों में पूरी संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। पीएचईडी की समीक्षा दौरान अधिशासी अभियंता विनोद बिहारी शर्मा से एडीएम ने पेयजलापूर्ति व हेण्डपंप मरम्मत की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही निठाउवा गामड़ी में दूषित पानी से बीमारियों के फैलने के प्रकरण के बारे में पूछा। अधिशासी अभियंता ने निठाउवा गामड़ी में पूरी टीम को भेजने और पानी के सेंपल लेने व ग्राम पंचायत के माध्यम से जलस्रोत की सफाई करवाने के बारे में बताया। 
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी. वर्मा,  नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत व पशुपालन विभागीय अधिकारी से उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। 

------------------
खेल छात्रावास तीजवड़ को 19 खिताब 

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/राजकीय जनजाति खेल छात्रावास तीजवड़ के छात्रों ने हाल ही सम्पन्न माध्यमिक विद्यालयी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धा में 16 व्यक्तिगत एवं 3 टीम कुल 19 खिताब जीते।
छात्रावास अधीक्षक हिम्मत सिंह झाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 छात्रों ने भाग लिया 17 वर्षीय स्पर्धा में छात्र नितिन परमार को जिले का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला।  नितिन 400 मीटर दौड़ व 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। इसी प्रकार रमेशचन्द्र डामोर लम्बी कुद में प्रथम, त्रि-कुद में द्वितीय, विनोद रमात 1500 मी. दौड़ में प्रथम, गोविन्द रमात त्रि कुद में प्रथम, 3000 मीटर वॉक में द्वितीय, 3000 मी. दौड़ में द्वितीय, राहुल खराड़ी 3000 मीटर वॉक में प्रथम, 3000 मी. दौड़ में प्रथम, गोला फेक में द्वितीय, एवं रीले दौड़ 4गुणा 100 मीटर में टीम द्वितीय रही।
इसी प्रकार 19 वर्षीय स्पर्धा में दिनेश कटारा त्रि-कुद में तृतीय, 5000 मीटर वॉक में तृतीय, अभिषेक ननोमा ऊॅची कुद मंे तृतीय, तरूण खराड़ी 200 मीटर दौड़ मंे तृतीय, राहुल ननोमा 400 मीटर दौड़ में द्वितीय, बलवीर पाण्डोर 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय रहे एवं टीम इवेन्ट रीले 4 गुणा 100 में टीम प्रथम, 4गुणा400 में टीम द्वितीय रही। ये छात्र अब दिनांक 14 से 18 अक्टूबर तक चित्तोड़ में आयोज्य राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन छात्रों के टीम प्रभार कोच जोग सिंह एवं श्याम सुन्दर थे।
ज्ञातत्व है कि इसी छात्रावास के छात्रों ने जिला स्तरीय पुरूष तीरंदाजी में सारे खिताब जीत लिए थे और उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भावेश बरण्डा 30 मीटर जुनियर इण्डियन राउण्ड में विजेता रहकर राष्ट्रीय स्तर हेतु राजस्थान टीम में चयनित होकर प्रशिक्षण ले रहे है।

---------
जिले में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर निर्माण का कार्य 10 से

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं जनगणना कार्य निदेशालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) तैयार करने का कार्य 10 अक्टूबर से किया जाएगा। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में जिला स्तरीय अधिकारियांे का प्रशिक्षण 28 सितम्बर  को दिया जा चुका है व तहसील स्तर पर प्रगणको कि नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिनांक 2 अक्टूबर 2015 से 6 अक्टूबर 2015 तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रगणको द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डॉटा बेस को अद्यतन करने एवं आधार नम्बर व राशन कार्ड नम्बर को एनपीआर डॉटा बेस में सम्मिलित करने का कार्य दिनांक 10 अक्टूबर से 9 नवम्बर के मध्य पूर्ण किया जाएगा। इसके तहत प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे के दौरान यह कार्य किया जाएगा, साथ ही नये व्यक्तियों के नाम जोड़ने व शुद्धिकरण का कार्य भी किया जाएगा।

-----------
दावा प्रपत्र भिजवाने के निर्देश

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने वित्त वर्ष 2016-17 में सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों को परिपक्वता दावा प्रपत्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं। 
सहायक निदेशक विवेक वर्मा ने बताया कि वे राज्य कर्मचारी जिनकी पॉलिसी 1 अप्रेल 2016 को परिपक्व हो रही है उनके परिपक्वता स्वत्व क्लेम फार्म संबंधित विभागों को भिजवाए जा चुके है परंतु  जिन कर्मचारियों को परिपक्वता दावा प्रपत्र प्राप्त नहीं हुऐ है, वे कर्मचारी सीधे ही विभाग कार्यालय से दावा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा प्रपत्र के साथ परिशिष्ट ‘‘क’’ में पदस्थापन का विवरण अंकित किया जाना है अतः दस दिवस में दावा प्रपत्र भिजवाएं। 

--------
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर सड़क दुर्घटना में एक मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 
जारी आदेशानुसार उपखण्ड क्षेत्र बिछीवाड़ा के जैलाणा निवासी मृतक अशोक पिता सोमा भगोरा के परिजनों को 50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से स्वीकृत की गई है। 

----------
महिला पशुपालक होगी सम्मानित 

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्रगतिशील महिला पशुपालकों को पंचायत समिति, जिला एंव राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि जिले की इच्छुक प्रगतिशील महिला पशुपालक जिन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में कोई नवाचार किया हो वे अपना आवेदन 15 अक्टूबर तक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशुपालन विभाग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन पत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी राजकीय पशु चिकित्सालय अथवा विभाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
----------

02-10-2015

गांधी जयंती धूमधाम से मनाई 
कलेक्ट्रेट में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण, 
सर्वधर्म प्रार्थना सभा और रामधुन भी हुई ं

डूंगरपुर, 2 अक्टूबर/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा रामधुन व सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई। 

बापू की प्रतिमा कोे माल्यार्पण:

गांधी जयंती के मौके पर आज सुबह जिले के प्रभारी तथा विधि, विधिक कार्य और विधि परामर्शी, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग, जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, एसपी अनिल कुमार जैन, डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, नगरपरिषद सभापति के.के. गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, समाजसेवी शंकरसिंह सोलंकी, राजस्थान सेवा संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र पण्ड्या, मंत्री कन्हैयालाल उपाध्याय सहित मौजूद समस्त विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

रामधुन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी हुआ आयोजन: 

गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के सम्मुख सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें निकुुंज भट्ट ने वैदिक प्रार्थना, फादर ने ईसाई प्रार्थना तथा रफीके अहमद कंधारी ने मुस्लिम प्रार्थना प्रस्तुत की। इस दौरान फलोज स्थित नैत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने गांधीजी पर आधारित भजन भी प्रस्तुत किया वहीं ेदेवेन्द्र बालिका उमावि की संगीत प्राध्यापिका ऋतु पण्ड्या के निर्देशन में बालिकाओं ने रामधुन और गांधीजी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ तथा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए......’ का गायन किया। समारोह का संचालन मोहनसिंह बारोड़ ने किया जबकि आभार प्रदर्शन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने व्यक्त किया। 

प्रभातफेरी भी निकली: 

इससे पूर्व आज सुबह राजस्थान सेवा संघ परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट में पुष्पांजलि समारोह में परिवर्तित हुई।  
-------------



फोटो संलग्न:2-10-1 जेपीजी: डूंगरपुर/कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते प्रभारी मंत्री श्री गर्ग और अन्य। 
2-10-2 व 3 जेपीजी: डूंगरपुर/गांधी जयंती पर कलेक्ट्रेट में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा व रामधुन कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व विद्यार्थी।े 
-------

सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान का हुआ समापन
जागरूकता के अभाव से ही होते है सड़क हादसें - प्रभारी मंत्री

डूंगरपुर, 2 अक्टूबर/जिले के प्रभारी तथा विधि, विधिक कार्य और विधि परामर्शी, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के अभाव से ही हादसें होते है अतः इसके प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करना इस अंचल की आवश्यकता है। 
प्रभारी मंत्री गर्ग शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिलड़ी परिसर में जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 
   इस मौके पर उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारण राजस्थान में गत वर्ष 10 हजार 289 मौतों के तथ्य को उद्घाटित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा संकेतों को समझे और इनका पालन सुनिश्चित करें ताकि अकाल मौतें नहीं हो। उन्होंने सही स्थानों पर सड़क संकेतकों की स्थापना को भी बेहद जरूरी बताया और विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में संवेदनशील होकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए। उन्हांेने यह भी कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर हर दोषी को दण्ड मिलना ही चाहिए। 
अपने संबोधन में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि इस दिशा में केन्द्र सरकार ने सर्वप्रथम प्रयास करते हुए बीमा योजनाओं को प्रारंभ किया है। उन्होंने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से सर्वाधिक तादाद में युवाओं की मौत पर दुःख जताया और कहा कि जनप्रतिनिधि इस दिशा मंे प्रयास करें और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचावें। 
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दुर्घटनाओं से परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में बताया और कहा कि हर घर तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचे तभी जनजाग्रति अभियान सफल होगा। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन ने जिले में दुर्घटनाओं के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए ओवरलोडिंग को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने हर व्यक्ति को यातायात नियमों की पालना की सीख दी। जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने दुर्घटना को परिवार विकास की बाधा बताया और जनजागरूकता पैदा करने की आवश्यकता जताई। समारोह को डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मणलाल कोटेड ने भी संबोधित किया। 
इससे पूर्व ग्राम पंचायत बिलड़ी के सरपंच बद्रीलाल कटारा ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्यमंत्री महोदया के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने किया जबकि सड़क सुरक्षा जाग्रति अभियान का प्रतिवेदन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर ने पढ़ा। 
समारोह में चौरासी विधायक सुशील कटारा, आरपीएससी के पूर्व सदस्य शंकरसिंह सोलंकी, प्रमुख समाजसेवी हरिश पाटीदार, सुदर्शन जैन, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र गमेती, सामाजिक कार्यकर्त्ता ईश्वरलाल भट्ट, रमेश जैन, मनोहर पटेल, चंद्रलेखा कलासुआ, जयेश लोदावरा, हेमेन्द्रसिंह, पूर्व सरपंच हुकी देवी आदि मंचासीन थे।  इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा, एसीईओ मोहनलाल वर्मा, तहसीलदार डायालाल पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल मीणा, सीएमएचओ डॉ. बीपी वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद थे।  
समारोह का संचालन  धीरज टेलर ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा ने अदा की। 

प्रभारी मंत्री ने दिलाई शपथ: 

सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनलाल गर्ग ने मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखसने, सड़क व यातायात नियमों का पालन करने तथा समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करते हुए दूसरों को शिक्षित एवं जाग्रत करने के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई ा 






सड़क सुरक्षा का दिया संदेश: 

समारोह दौरान प्रभारी मंत्री गर्ग ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट्स का वितरण किया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इससे पूर्व समारोह में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बताती एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
 
----------
 
 

Thursday, October 1, 2015

01-10-2015

सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान
जनचेतना रैली निकाली
नाटकों से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश 

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान में गुरुवार को जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनचेतना रैली निकाली गई और तीन विविध नाटकों के माध्यम से आमजन और विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा का संदेश प्रतिध्वनित किया गया। 

असावधानी ही दुर्घटना का प्रमुख कारण: अग्रवाल

सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान के तहत गुरुवार को लक्ष्मण मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री बी.डी.अग्रवाल ने कहा कि असावधानी ही सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण होती है अतः हर व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं को टालने की दृष्टि से स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। 
अपने संबोधन में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में देश में 1.5 से 2 लाख लोगांे की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हुई है जिसमें से राजस्थान से 10 से 12 हजार अकाल मौते हैं। उन्होंने इस प्रकार की स्थितियों को दूर करने के लिए अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि बच्चों को घर में ही यातायात नियमों की जानकारी दी जावें।  
समारोह को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति के.के.गुप्ता ने कहा कि जनजागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं मंे कमी आने के तथ्य की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संख्या की अधिकता बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर ही नहीं अपितु पूरे जिले में इस प्रकार से जनजागरण किया जाएगा।  
समारोह दौरान मोटर दावा अभिकरण के न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने वाहन संचालन में होने वाली गलतियों की जानकारी देते हुए इनकों नहीं दोहराने का आह्वान किया और जिला प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को आत्मसात करने की अपील की। 
इससे पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान के तहत संपादित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की और आह्वान किया कि आमजन और विद्यार्थी यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित जीवन की सौगात प्राप्त करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा के अभियान को वर्ष भर की गतिविधियों का हिस्सा बनाने की बात भी कही। 
समारोह में आरपीएससी के पूर्व सदस्य शंकरसिंह सोलंकी, डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी.वर्मा, समाजसेवी प्रकाश पंचाल, यूनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी व शहरवासी मौजूद थे। समारोह का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर ने किया। 

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिलाई शपथ: 

सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान के तहत गुरुवार को लक्ष्मण मैदान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री बी.डी.अग्रवाल ने मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखसने, सड़क व यातायात नियमों का पालन करने तथा समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करते हुए दूसरों को शिक्षित एवं जाग्रत करने के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा का भी दोहरान करवाया। 

जनचेतना रैली से गुंजाया संदेश: 

आज सुबह लक्ष्मण मैदान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों की सहभागिता वाली विशाल रैली निकाली गई। रैली को आज सुबह जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन, नगर परिषद सभापति के.के.गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आरपीएससी के पूर्व सदस्य शंकरसिंह सोलंकी, डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मण कोटेड, उप वन संरक्षक शैलजा देवल सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद थे। रैली में सभी विद्यार्थी हाथों में सड़क सुरक्षा का संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे और उद्घोषों के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे थे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः लक्ष्मण मैदान में संपन्न हुई। 

हास्य नाटिकाओं ने दी सीख: 

लक्ष्मण मैदान में आयोजित समारोह में आमजन व विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की सीख देने के उद्देश्य से तीन हास्य नाटिकाओं का मंचन किया गया। जिले के बहुमुखी सांस्कृतिक दल, कतिसौर के कमलेश बामनिया के नेतृत्व में सूर्या देवी, पवन, तिलकराज और भरत आदि लोककलाकारों ने दो पहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव के लिए हेलमेट के प्रयोग और मद्यपान कर वाहन संचालन नहीं करने की सीख दी। कलाकारों के वागड़ी हास्य संवादों ने मौजूद अतिथियों और विद्यार्थियांे को लोटपोट कर दिया। इसी प्रकार डी डांस अकेडमी के कलाकारों ने भी दो नाटिकाओं की प्रस्तुति से चौपहिया वाहन संचालन में मद्यपान नहीं करने, सीट बेल्ट लगाने व लाईसेंस की अनिवार्यता का संदेश दिया।  
----------








फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान में गुरुवार सुबह आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते अतिथि। रैली के प्रमुख दृश्य। 
डूंगरपुर/ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान में गुरुवार सुबह लक्ष्मण मैदान में आयोजित समारोह में शपथ लेते अतिथि व जनसामान्य।
डूंगरपुर/ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान में गुरुवार सुबह लक्ष्मण मैदान में नाटक का मंचन करते लोक कलाकार। 

----------
वीडियो कॉफ्रेन्सिंग से विशेष जनसुनवाई 8 को

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 8 अक्टूबर को राजस्थान सम्पर्क आई.टी. केन्द्र में कलेक्टेªट डूँगरपुर में वीडियो कॉफ्रेन्सिंग द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। 
सहायक निदेशक, लोक सेवाएं एवं उपखण्ड अधिकारी, डूँगरपुर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे विशेष जनसुनवाई एवं लोक सेवाओं सम्पर्क समाधान, लोक सेवा गारण्टी अधिनियम तथा सुनवाई का अधिकार अधिनियम संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित होगी। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को लोक सेवाआंे से संबंधित प्रगति रिपोर्ट के साथ अपने-अपने उपखण्ड से संबंधित अटल सेवा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने यह भी कहा है कि समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने उपखण्ड स्तर के तीन माह से अधिक अवधि से लंबित प्रकरणांे की समीक्षा रिपोर्ट 7 अक्टूबर तक जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

--------
तालाबंदी और रास्ता जाम करने से संबंधित बैठक में महत्त्वपूर्ण निर्देश

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/जिले के विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों द्वारा मार्ग जाम करने एवं क्षेत्रवासियों द्वारा तालाबन्दी करने के संबंध मंे जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करते हुए विभागीय अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए।  
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने छात्रों द्वारा मार्ग जाम करने एवं क्षेत्रवासियों द्वारा विद्यालयों में हो रही तालाबन्दी की घटनाआंे का उल्लेख करते हुए इस पर खेद व्यक्त किया तथा उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक को निर्देश दिये गये कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम 50 फीसदी स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को इसके संबंध में समझाईश की जावे, किसी भी विद्यालय में तालाबंदी की घटना एवं क्षेत्र में रास्ता रोकने की घटना की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह निर्देश भी दिये कि शिक्षण व्यवस्था के कारण जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। 
बैठक में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक माधोसिंह सोढा द्वारा रास्ता रोकने की घटनाओं के संबंध में कहा कि यह एक कानूनी अपराध है एवं ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा अतः इस संबंध मंे समझाईश करें। 
बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक द्वारा प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम 50 फीसदी स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने बाबत आश्वस्त किया गया।
---------

जिले के प्रभारी मंत्री गर्ग आज डूंगरपुर में

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/जिल के प्रभारी  तथा विधि, विधिक कार्य और विधि परामर्शी, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को डूंगरपुर आएंगे। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रभारी मंत्री के आगमन एवं प्रस्थान तक प्रोटोकॉल में डूंगरपुर तहसीलदार डायालाल पाटीदार को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री 1 अक्टूबर को देर रात्रि डूंगरपुर पहुंचेंगे। वे 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत बिलड़ी में सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान का शुभारंभ करेंगे और अपराह्न 3 बजे जोधुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

----------
राष्ट्रीय रक्तदान दिवस धूमधाम से मनाया
 हर्षवर्धन जैन ने किया 34 वीं बार किया रक्तदान, 
13 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/राष्ट्रीय रक्तदान दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  
जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय के ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मेें एक महिला सहित कुल 13 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर का आज सुबह डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा तथा आरपीएससी के पूर्व सदस्य शंकरसिह सोलंकी ने अवलोकन किया। विधायक कटारा ने रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और रक्तदाताओं से संवाद करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है अतः हर व्यक्ति को रक्तदान करते हुए पुण्यलाभ लेना चाहिए। इस मौके पर रमेशचन्द्र जैन, बदामीलाल वखारिया, कृष्णमोहन दशोरा, गोविन्द आमलिया तथा कई प्रबुद्धजन मौजूद थे।  
शिविर दौरान  ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश सरैया तथा जिला रक्तदान कार्यक्रम संयोजक पदमेश गाँधी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर रक्तदान करवाया। शिविर में हर्षवर्धन जैन के द्वारा 34 वीं, मोहन कोटेड के द्वारा 30 वीं बार एवं श्रीमती देवकंुवर पंवार के द्वारा तीसरी बार रक्तदान किया गया।  शिविर में सभी रक्तदाताओं को हाथों-हाथ डोनर कार्ड दिये गए । रक्तदान शिविर में श्रीमति मरियम्मा जॉन, मयंक चौबिसा, गौतमलाल भोई, मोहम्मद आरिफ, राजेन्द्र सेवक, मिलन चौबीसा, पंकज रोत, प्रभुलाल नायक, निर्मला साद, लेब टेक्नीशियन द्वारा सेवाएं दी गई।
 

एक हजारी हुआ ब्लड बैंक

सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक ने जनवरी 2015 से अब तक कुल 1057 युनिट रक्त एकत्रित कर एक हजार से अधिक का आंकड़ा पर किया। जिला संयोजक पदमेश गाँधी ने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2015 तक 2000 युनिट तक स्वैच्छिक रक्तदान का लक्ष्य अर्जित करने हेतु सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है और इस लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा।  

--------
जिला परिषद की साधारण सभा 8 को

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/जिला परिषद, डूँगरपुर की साधारण सभा की बैठक 8 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे जिला परिषद के ईडीपी सभागार में जिला प्रमुख माधवलाल वरहात की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय विभागाधिकारियों व कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विभाग की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, गत बैठक कार्यवाही विवरण की अनुपालना तथा अपने विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण पत्र, परिपत्र विभागीय संक्षिप्त नोट एवं स्वीकृत व रिक्त पदों आदि से संबंधित सूचना आगामी दो दिवस में आवश्यक रूप से जिला परिषद पंचायत प्रकोष्ठ कार्यालय में मय हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी भिजवाएं।
-------

टीकाकरण जागरूकता के लिए हुई जिला स्तरीय कार्यशाला
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/टीकाकरण के माध्यम से राज्य में पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों की मृत्यु दर में कमी लाने के संदेश के साथ आज बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गामडी के कुण्डीफला आंगनवाड़ी केन्द्र पर जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों के साथ मीडिया, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
राजस्थान यूनिसेफ एवं लोक संवाद संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण सेशन के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विशेष तौर पर यूनिसेफ के सहयोग से तैयार की गई ‘‘केनोपी‘‘ का प्रदर्शन किया गया। जिले के लिए मॉडल के तौर पर केनोपी सी.एम.एच.ओ. डॉ. बी.पी. वर्मा, प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुणाल परमार, ए.एन.एम. कमला गोस्वामी को प्रतीकात्मक रूप से प्रदान की गई।
       लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याणसिंह कोठारी ने बताया कि ग्रामीण बच्चों में टीकाकरण के बेहतर परिणामों के लिए स्थानीय राजस्थानी भाषा में अन्तर्राष्ट्रीय प्राप्त ख्याति प्राप्त लंगा लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत के माध्यम से संदेश दिये जाने की पारम्परिक कला का ग्रामीणों ने खूब लुत्फ उठाया। लोक कलाकारों के दल का नेतृत्व  सुप्रसि़द्ध लंगा गायक नेक मोहम्मद ने किया। कार्यशाला में ग्राम एवं ढ़ाणी स्तर पर शत-प्रतिशत टीकाकरण की नियमिति व प्रभावी मोनिटरिंग में मीडिया, समुदाय आधारित व स्थानीय स्तर पर कार्यरत सामाजिक संगठनों की भागीदारी की महत्ता पर ध्यान दिये जाने का आग्रह किया गया।
        कार्यशाला में बिछीवाड़ा स्थित पीडो-माड़ा के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में यूनिसेफ की स्वास्थ्य विशेषज्ञ अपूर्वा चतुर्वेदी, ंसंप्रेषण एवं एडवोकेर्स विशेषज्ञ श्रीमती शुचोरिता वर्द्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी.वर्मा, आर.सी.एच.ओ डॉ. पलात, यूनिसेफ के डॉ. अफकाक अमीर अहमद, ग्राम पंचायत धमलात फला के सरपंच श्रीमती  सुमित्रा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक चतुर्वेदी, पीडो माड़ा की निदेशक श्रीमती रमीला व्यास, आशा, सुर्या देवी, ए.एन.एम कल्पना जोशी, कमला गोस्वामी, आंगनवाडी कार्यकर्ता देवेन्द्र देवी, मीडिया एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भी भाग लिया।

----------------
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/ निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2016 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर तक दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगें। इस कार्यक्रम के दौरान 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं इससे अधिक की आयु वाले मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा तथा मृत एवं स्थानान्तरित/दोहरी प्रविष्टि एवं बोगस मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे। साथ ही मतदाताओं की प्रविष्टियों में भी आवश्यक संशोधन इस कार्यक्रम के तहत 16 नवम्बर तक  किये जायेंगे। 
रविवार को विशेष अभियान: 
पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार 4 अक्टूबर को विशेष अभियान निश्चित किया गया है। उक्त तिथियों को पदाभिहित/बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। उक्त दिवस को कोई भी व्यक्ति ़मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची का अवलोकन कर अपना नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन करने के विषय में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य दिवस में संबंधित व्यक्ति एस.डी.एम., तहसीलदार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में  अपने आवेदन पत्र सीधे भी दे सकते हैं अथवा संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को दे सकते हैं एवं निर्वाचन विभाग की उक्त वैबसाइट पर आवेदन पत्र भर कर भी पंजीकरण करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सही शुद्ध एवं आदिनांक मतदाता सूचियों की तैयारी में सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि मतदाता सूची में नाम जुडवा कर अपना मताधिकार प्राप्त करें।

----------
डूंगरपुर पंचायत समिति की साधारण सभा 7 को

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/पंचायत समिति डूंगरपुर की साधारण सभा की बैठक 7 अक्टूबर को प्रधान लक्ष्मणलाल कोटेड की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे पंचायत समिति सभागार में होगी। यह जानकारी विकास अधिकारी बीएल कोटेड ने दी। 

---------
जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताएं 8 से 

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/प्रारंभिक शिक्षा विभाग की 60 वीं जिला स्तरीय ऐथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिताएं 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माडा पं.स. बिछीवाड़ा में आयोजित होगी । 
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कान्तिलाल डामोर ने बताया कि जिले के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक कार्यरत है उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला खेल प्रभारी जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सभी भाग लेने वाले दल दिनांक 7 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से पूर्व अपना पंजीयन प्रतियोगिता स्थल पर अनिवार्यतः करवा लें। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के दल भाग लेंगे जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर रीले दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, ऊॅंचीं कूद एवं लम्बीकूद आदि प्रतियोगिताएं होंगी, साथ ही सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें सुगम संगीत, वाद-विवाद, समूहगान आदि स्पर्धाओं का आयोजन होगा।  
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं दिनांक 15 से 50 अक्टूबर तक चुरू में आयोजित होगी जिस हेतु सभी चयनित खिलाड़ी दिनांक 12 अक्टूबर को अपने योग्यता प्रमाण पत्र तीन प्रतियों में चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित करा कर प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु दल दिनांक 13 अक्टूबर को रवाना हो सके। 

-------
आज बिजली बंद रहेगी

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/जिले में 132 के.वी जी.एस.एस. डूँगरपुर पर नया ब्रेकर लगाने की वजह से शुक्रवार को डूँगरपुर शहर, बिछीवाड़ा, दोवड़ा, सीमलवाड़ा, झौंथरी तहसील के अर्न्तगत आने वाले सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बन्द रहेगी। यह जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता सी.एल.रोत ने दी।

----------
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा की लॉटरी 5 को

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक आवेदकों के चयन की लॉटरी 5 अक्टूबर को आयोजित होगी। 
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि जिला स्तर पर लॉटरी प्रक्रिया एनआईसी के माध्यम से जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में होगी। 

-------
भव्य दशहरा मेला 13 से

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/नगर परिषद के तत्वावधान में इस बार दशहरा मेला 13 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। 
नगर परिषद सभापति के.के. गुप्ता ने बताया कि मेला सामान्य चिकित्सालय के पास स्थानीय कॉमर्शियल भवन की खूली भूमि रंग मंच के पास आयोजित होगा। इसमें झूले मनोरंजन आईटम, जादूगर, मौत का कुंआ, मिक्की माउस, जोईन्ट व्हील, क्रोस नाव, ब्रेक डान्स, झूला, बच्चों के छोटे झूले, इमीटेशन ज्वेलरी, घरेलू आईटम की दुकानें, जलपान की दुकाने आदि लगेगी। इसके साथ ही रामलीला का प्रदर्शन भी रंगमंच भवन में होगा। उन्होंने बताया कि पुराने हॉस्पीटल से मेले तक लाने ले जाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी।  

-------
स्वच्छता रैली आज

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शुक्रवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा।  यह आयोजन जिला स्तर पर एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर पृथक-पृथक किया जाएगा। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर स्वच्छता रैली का शुभारम्भ सुबह 11 बजे कलक्टेªट से किया जाएगा। रैली में ब्लॉक डूँगरपुर की भी रैली संयुक्त रूप से समाहित होगी। जिसमें डूँगरपुर ब्लॉक की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम, आशा सहयोगिनी एवं साक्षरता प्रेरक भाग लेंगे। रैली जिला कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर तहसील चौराहा, वहां से पुराना हॉस्पीटल चौराहा, पुनः तहसील चौराहा तथा लक्ष्मण मैदान में जाकर समाप्त होगी। 

-------
विधायक कटारा ने की पर्यटन मंत्री से मुलाकात
आदिवासी अंचल के पर्यटन स्थलों के विकास का किया आह्वान
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 1 अक्टूबर/चौरासी विधायक सुशील कटारा एवं समाजसेवी हरीश पाटीदार ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात करते हुए आने वाले समय में पर्यटन विकास की महती संभावनाआंे को देखते हुए आदिवासी अंचल के पर्यटन महत्त्व के स्थलों के विकास का आह्वान किया।  
विधायक कटारा व पाटीदार ने केन्द्रीय मंत्री शर्मा को बताया कि गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं से जुड़े वागड़ अंचल के दोनों जिलों में प्राचीन, सांस्कृतिक, प्राकृतिक महत्ता के कई पर्यटन स्थल है जिसमें वागड़ प्रयाग कहा जाने वाला बेणेश्वर धाम सर्वतोप्रमुख है। उन्होंने यहां के प्राचीनतम देवसोमनाथ, भुवेनश्वर, माही सोम नदी संगम पर स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर वान्दरवेड़, संगमेश्वर एवं शक्तिपीठ शीतलामाता मन्दिर गलियाकोट, गौरेश्वर महादेव मन्दिर तथा ऐतिहासिक व पुरामहत्त्व के स्थलों गलियाकोट व आमझरा के विकास की आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि कडाणा बैकवाटर क्षेत्र में कई छोटे-छोटे टापू है जिनका पर्यटन दृष्टि से विकास किया जाए तो इस अंचल में विकास की प्रबल संभावनाएं साकार हो सकती है। विधायक के प्रस्ताव पर केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि डूँगरपुर जिले को पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाने के लिए हरसम्भव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने विधायक को इन सभी स्थलों के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार के माध्यम से शीघ्रताशीघ्र भिजवाने के लिए कहा है। इस मौके पर चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी भी उपस्थित थे।  

--------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करते विधायक सुशील कटारा और हरिश पाटीदार। 

----------
महात्मा गांधी जयंती पर आज होंगे कार्यक्रम 

डूंगरपुर 1 अक्टूबर/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी।  इस मौके पर कलेक्टेªेट स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही गांधीजी के प्रिय भजन व  रामधुन का कार्यक्रम होगा। कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट स्थित गांधीजी की प्रतिमा स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश भी दिए हैं।

-----------
बाढ़ नियंत्रण कक्ष समाप्त

डूंगरपुर 1 अक्टूबर/जिला कलेक्टेªट में स्थापित किया गया बाढ़ नियंत्रण कक्ष समाप्त कर दिया गया है। यह जानकारी आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के प्रभारी अधिकारी ने दी।