Tuesday, October 6, 2015

05-10-2015

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी संपन्न
जिले से 150 आवेदकों का हुआ चयन 

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए इच्छुक आवेदकों के चयन की लॉटरी सोमवार को जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। 
आज सुबह सूचना विज्ञान केन्द्र में इस लॉटरी के तहत सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ. बी.एल.पितलिया ने एनआईसी द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले से तीर्थयात्रा पर जाने वाले 150 आवेदकों की लॉटरी की प्रक्रिया संपादित करवाई। इसके साथ ही 150 आवेदकों का रिज़र्व में भी चयन किया है। जिला कलक्टर सिंह ने लॉटरी प्रक्रिया का निर्देशन किया और निर्देश प्रदान किए कि चयनित आशार्थियों और रिजर्व आशार्थियों की सूची जिले के समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर चस्पा करवाई जावे वहीं जिले के अधिकृत वेबसाईट पर भी इसे अपलोड किया जावे। 
इस मौके पर योजना प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका ने बताया कि जिले के आठ उपखण्डों से कुल 415 आवेदकों ने इस योजना के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किए थे जिन्हें इस लॉटरी में सम्मिलित किया गया है। 
लॉटरी दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका भट्ट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी. वर्मा, विपीन खन्ना, महेश पंवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

चयनित आशार्थियों को जमा करानी होगी टोकन मनी:

देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका भट्ट ने बताया कि चयनित 150 आशार्थियों को अपने-अपने उपखण्ड मुख्यालय जहां पर उन्होंने अपना आवेदन जमा कराया था, पर टोकन मनी के रुप में पांच-पांच सौ जमा कराने होंगे। उन्होंने बताया कि टोकन मनी संबंधित आवेदक को यात्रा करने के बाद कमीशन काटकर वापस लौटा दी जाएगी और जो आवेदक यात्रा नहीं करेंगे उनकी टोकन मनी विभाग द्वारा जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि रिजर्व आशार्थियों को टोकन मनी अभी नहीं जमा करानी है। उन्होंने बताया कि सबसे प्रथम रामेश्वरम् के लिए यात्रा होगी और इसकी संभावित तिथि 30 अक्टूबर है।   
------------

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी निकालते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 
-------------

बिजली, पानी, स्वास्थ्य की साप्ताहिक समीक्षा हुई
एडीएम ने विभागों को दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/जिले में बिजली, पानी और स्वास्थ्य विभागीय सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त  जिला कलक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोेजित की गई। बैठक में जिलेवासियों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एडीएम अशोक कुमार ने विभागीय अधिकारियों को पूरी गंभीरता बरतने व सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। 
आज अपराह्न आयोजित हुई इस बैठक में सर्वप्रथम विद्युत सेवाओं की समीक्षा की गई जिसमें एडीएम ने विभाग के अधिशासी अभियंता सीएल रोत से विद्युत कनेक्शनों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अब तक 3 हजार से अधिक कनेक्शन देने और 2500 कनेक्शनों के लंबित होने के बारे में बताया। एडीएम ने राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार शत प्रतिशत आवेदकों को कनेक्शन देने के निर्देश दिए। एडीएम ने डूंगरपुर शहर में गत दिनों विभाग द्वारा बिजली लाईनों के रखरखाव के नाम पर हरे पेड़ों को गिरा दिए जाने की स्थिति पर नाराजगी जताई और अधिशासी अभियंता को इस प्रकार की स्थितियों में पूरी संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। पीएचईडी की समीक्षा दौरान अधिशासी अभियंता विनोद बिहारी शर्मा से एडीएम ने पेयजलापूर्ति व हेण्डपंप मरम्मत की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही निठाउवा गामड़ी में दूषित पानी से बीमारियों के फैलने के प्रकरण के बारे में पूछा। अधिशासी अभियंता ने निठाउवा गामड़ी में पूरी टीम को भेजने और पानी के सेंपल लेने व ग्राम पंचायत के माध्यम से जलस्रोत की सफाई करवाने के बारे में बताया। 
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी. वर्मा,  नगर परिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत व पशुपालन विभागीय अधिकारी से उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। 

------------------
खेल छात्रावास तीजवड़ को 19 खिताब 

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/राजकीय जनजाति खेल छात्रावास तीजवड़ के छात्रों ने हाल ही सम्पन्न माध्यमिक विद्यालयी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स स्पर्धा में 16 व्यक्तिगत एवं 3 टीम कुल 19 खिताब जीते।
छात्रावास अधीक्षक हिम्मत सिंह झाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 छात्रों ने भाग लिया 17 वर्षीय स्पर्धा में छात्र नितिन परमार को जिले का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड मिला।  नितिन 400 मीटर दौड़ व 800 मीटर दौड़ में प्रथम रहे। इसी प्रकार रमेशचन्द्र डामोर लम्बी कुद में प्रथम, त्रि-कुद में द्वितीय, विनोद रमात 1500 मी. दौड़ में प्रथम, गोविन्द रमात त्रि कुद में प्रथम, 3000 मीटर वॉक में द्वितीय, 3000 मी. दौड़ में द्वितीय, राहुल खराड़ी 3000 मीटर वॉक में प्रथम, 3000 मी. दौड़ में प्रथम, गोला फेक में द्वितीय, एवं रीले दौड़ 4गुणा 100 मीटर में टीम द्वितीय रही।
इसी प्रकार 19 वर्षीय स्पर्धा में दिनेश कटारा त्रि-कुद में तृतीय, 5000 मीटर वॉक में तृतीय, अभिषेक ननोमा ऊॅची कुद मंे तृतीय, तरूण खराड़ी 200 मीटर दौड़ मंे तृतीय, राहुल ननोमा 400 मीटर दौड़ में द्वितीय, बलवीर पाण्डोर 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय रहे एवं टीम इवेन्ट रीले 4 गुणा 100 में टीम प्रथम, 4गुणा400 में टीम द्वितीय रही। ये छात्र अब दिनांक 14 से 18 अक्टूबर तक चित्तोड़ में आयोज्य राज्य स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन छात्रों के टीम प्रभार कोच जोग सिंह एवं श्याम सुन्दर थे।
ज्ञातत्व है कि इसी छात्रावास के छात्रों ने जिला स्तरीय पुरूष तीरंदाजी में सारे खिताब जीत लिए थे और उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भावेश बरण्डा 30 मीटर जुनियर इण्डियन राउण्ड में विजेता रहकर राष्ट्रीय स्तर हेतु राजस्थान टीम में चयनित होकर प्रशिक्षण ले रहे है।

---------
जिले में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर निर्माण का कार्य 10 से

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं जनगणना कार्य निदेशालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) तैयार करने का कार्य 10 अक्टूबर से किया जाएगा। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में जिला स्तरीय अधिकारियांे का प्रशिक्षण 28 सितम्बर  को दिया जा चुका है व तहसील स्तर पर प्रगणको कि नियुक्ति एवं प्रशिक्षण दिनांक 2 अक्टूबर 2015 से 6 अक्टूबर 2015 तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रगणको द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डॉटा बेस को अद्यतन करने एवं आधार नम्बर व राशन कार्ड नम्बर को एनपीआर डॉटा बेस में सम्मिलित करने का कार्य दिनांक 10 अक्टूबर से 9 नवम्बर के मध्य पूर्ण किया जाएगा। इसके तहत प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे के दौरान यह कार्य किया जाएगा, साथ ही नये व्यक्तियों के नाम जोड़ने व शुद्धिकरण का कार्य भी किया जाएगा।

-----------
दावा प्रपत्र भिजवाने के निर्देश

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने वित्त वर्ष 2016-17 में सेवानिवृत होने वाले राज्य कर्मचारियों को परिपक्वता दावा प्रपत्र जमा कराने के निर्देश दिए हैं। 
सहायक निदेशक विवेक वर्मा ने बताया कि वे राज्य कर्मचारी जिनकी पॉलिसी 1 अप्रेल 2016 को परिपक्व हो रही है उनके परिपक्वता स्वत्व क्लेम फार्म संबंधित विभागों को भिजवाए जा चुके है परंतु  जिन कर्मचारियों को परिपक्वता दावा प्रपत्र प्राप्त नहीं हुऐ है, वे कर्मचारी सीधे ही विभाग कार्यालय से दावा प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावा प्रपत्र के साथ परिशिष्ट ‘‘क’’ में पदस्थापन का विवरण अंकित किया जाना है अतः दस दिवस में दावा प्रपत्र भिजवाएं। 

--------
मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर सड़क दुर्घटना में एक मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 
जारी आदेशानुसार उपखण्ड क्षेत्र बिछीवाड़ा के जैलाणा निवासी मृतक अशोक पिता सोमा भगोरा के परिजनों को 50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से स्वीकृत की गई है। 

----------
महिला पशुपालक होगी सम्मानित 

डूंगरपुर, 5 अक्टूबर/राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत प्रगतिशील महिला पशुपालकों को पंचायत समिति, जिला एंव राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि जिले की इच्छुक प्रगतिशील महिला पशुपालक जिन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में कोई नवाचार किया हो वे अपना आवेदन 15 अक्टूबर तक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशुपालन विभाग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकती है। आवेदन पत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी राजकीय पशु चिकित्सालय अथवा विभाग कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
----------

No comments:

Post a Comment