गांधी जयंती धूमधाम से मनाई
कलेक्ट्रेट में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण,
सर्वधर्म प्रार्थना सभा और रामधुन भी हुई ं
डूंगरपुर, 2 अक्टूबर/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा रामधुन व सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई।
बापू की प्रतिमा कोे माल्यार्पण:
गांधी जयंती के मौके पर आज सुबह जिले के प्रभारी तथा विधि, विधिक कार्य और विधि परामर्शी, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग, जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, एसपी अनिल कुमार जैन, डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, नगरपरिषद सभापति के.के. गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर, समाजसेवी शंकरसिंह सोलंकी, राजस्थान सेवा संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र पण्ड्या, मंत्री कन्हैयालाल उपाध्याय सहित मौजूद समस्त विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रामधुन, सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी हुआ आयोजन:
गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा के सम्मुख सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। इसमें निकुुंज भट्ट ने वैदिक प्रार्थना, फादर ने ईसाई प्रार्थना तथा रफीके अहमद कंधारी ने मुस्लिम प्रार्थना प्रस्तुत की। इस दौरान फलोज स्थित नैत्रहीन विद्यालय के बच्चों ने गांधीजी पर आधारित भजन भी प्रस्तुत किया वहीं ेदेवेन्द्र बालिका उमावि की संगीत प्राध्यापिका ऋतु पण्ड्या के निर्देशन में बालिकाओं ने रामधुन और गांधीजी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ तथा ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए......’ का गायन किया। समारोह का संचालन मोहनसिंह बारोड़ ने किया जबकि आभार प्रदर्शन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक शर्मा ने व्यक्त किया।
प्रभातफेरी भी निकली:
इससे पूर्व आज सुबह राजस्थान सेवा संघ परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट में पुष्पांजलि समारोह में परिवर्तित हुई।
-------------
फोटो संलग्न:2-10-1 जेपीजी: डूंगरपुर/कलेक्ट्रेट में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते प्रभारी मंत्री श्री गर्ग और अन्य।
2-10-2 व 3 जेपीजी: डूंगरपुर/गांधी जयंती पर कलेक्ट्रेट में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा व रामधुन कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व विद्यार्थी।े
-------
सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान का हुआ समापन
सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान का हुआ समापन
जागरूकता के अभाव से ही होते है सड़क हादसें - प्रभारी मंत्री
डूंगरपुर, 2 अक्टूबर/जिले के प्रभारी तथा विधि, विधिक कार्य और विधि परामर्शी, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग ने कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के अभाव से ही हादसें होते है अतः इसके प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करना इस अंचल की आवश्यकता है।
प्रभारी मंत्री गर्ग शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिलड़ी परिसर में जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चल रहे जन जाग्रति अभियान के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारण राजस्थान में गत वर्ष 10 हजार 289 मौतों के तथ्य को उद्घाटित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा संकेतों को समझे और इनका पालन सुनिश्चित करें ताकि अकाल मौतें नहीं हो। उन्होंने सही स्थानों पर सड़क संकेतकों की स्थापना को भी बेहद जरूरी बताया और विभागीय अधिकारियों को इस दिशा में संवेदनशील होकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किए। उन्हांेने यह भी कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर हर दोषी को दण्ड मिलना ही चाहिए।
अपने संबोधन में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि इस दिशा में केन्द्र सरकार ने सर्वप्रथम प्रयास करते हुए बीमा योजनाओं को प्रारंभ किया है। उन्होंने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं से सर्वाधिक तादाद में युवाओं की मौत पर दुःख जताया और कहा कि जनप्रतिनिधि इस दिशा मंे प्रयास करें और सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचावें।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दुर्घटनाओं से परिवार को होने वाले नुकसान के बारे में बताया और कहा कि हर घर तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचे तभी जनजाग्रति अभियान सफल होगा। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जैन ने जिले में दुर्घटनाओं के आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए ओवरलोडिंग को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने हर व्यक्ति को यातायात नियमों की पालना की सीख दी। जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने दुर्घटना को परिवार विकास की बाधा बताया और जनजागरूकता पैदा करने की आवश्यकता जताई। समारोह को डूंगरपुर प्रधान लक्ष्मणलाल कोटेड ने भी संबोधित किया।
इससे पूर्व ग्राम पंचायत बिलड़ी के सरपंच बद्रीलाल कटारा ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्यमंत्री महोदया के संदेश का वाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने किया जबकि सड़क सुरक्षा जाग्रति अभियान का प्रतिवेदन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर ने पढ़ा।
समारोह में चौरासी विधायक सुशील कटारा, आरपीएससी के पूर्व सदस्य शंकरसिंह सोलंकी, प्रमुख समाजसेवी हरिश पाटीदार, सुदर्शन जैन, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र गमेती, सामाजिक कार्यकर्त्ता ईश्वरलाल भट्ट, रमेश जैन, मनोहर पटेल, चंद्रलेखा कलासुआ, जयेश लोदावरा, हेमेन्द्रसिंह, पूर्व सरपंच हुकी देवी आदि मंचासीन थे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक माधोसिंह सोढ़ा, एसीईओ मोहनलाल वर्मा, तहसीलदार डायालाल पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल मीणा, सीएमएचओ डॉ. बीपी वर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीण मौजूद थे।
समारोह का संचालन धीरज टेलर ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा ने अदा की।
प्रभारी मंत्री ने दिलाई शपथ:
सड़क सुरक्षा जनजाग्रति अभियान के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री अर्जुनलाल गर्ग ने मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखसने, सड़क व यातायात नियमों का पालन करने तथा समर्पित भाव से सड़क सुरक्षा पर नियमित रूप से कार्य करते हुए दूसरों को शिक्षित एवं जाग्रत करने के लिए प्रयास करने की शपथ दिलाई ा
सड़क सुरक्षा का दिया संदेश:
समारोह दौरान प्रभारी मंत्री गर्ग ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित बुकलेट्स का वितरण किया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इससे पूर्व समारोह में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बताती एक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
----------
No comments:
Post a Comment