Tuesday, September 30, 2014

30-09-2014 समाचार

2 अक्टूबर को खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय व विद्यालय 
खुद अधिकारी-कर्मचारी करेंगे सफाई, दिलाई जाएगी ’स्वच्छता शपथ’, 

 डूंगरपुर, 30 सितम्बर/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत की परिकल्पना के लक्ष्य को अर्जित करने एवं इसके लिए जागरूकता बढ़ाने  के उद्देश्य से सभी राजकीय विद्यालय व सरकारी कार्यालयों को खुला रखने, सफाई करवाने व स्वच्छता शपथ दिलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।  
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार दो अक्टूबर को सभी राजकीय विद्यालय एवं सरकारी कार्यालयों को  सुबह महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम से लेकर अपराह्न 1.35 बजे तक खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही निर्देशित किया गया है कि समस्त राजकीय भवनों की संपूर्ण सफाई स्वयं अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण करें एवं प्रत्येक स्कूल व प्रत्येक कार्यालय में सबसे साफ कमरों को सम्मानित किया जावे। उन्होंने बताया कि इस दौरान समस्त कार्मिकों को दोपहर 1.30 बजे स्वच्छता पर निर्धारित शपथ भी दिलाने को कहा गया है।  

यह स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी: 

विद्यार्थियों, अधिकारियों व कार्मिकों को दिलाई जाने वाली शपथ निम्नानुसार है: 
’’ महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडकर माँ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।
मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। 
मैं यह मानता हंू कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नही करते और नहीं होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हंू, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरह बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।’’

------------
बाढ़ नियंत्रण कक्ष समाप्त

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। 
अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष समाप्त करने के साथ ही कक्ष में नियुक्त कार्मिकों तथा संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए गृह रक्षा दल के 24 सदस्यों तथा अन्य विभागों के प्रतिनियुक्त कार्मिकों को भी मंगलवार को कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने पदस्थापित कार्यालय में उपस्थिति दें। 

---------------
भामाशाह योजना 2014
आंकडों की जांच के लिए संगणक नियुक्त

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/भामाशाह योजना 2014 में आंकडों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रांे की ग्राम पंचायतों में आयोजित भामाशाह शिविरों में आंकडों की जांच के लिए संगणकों की नियुक्ति की गई है। 
जिला भामाशाह प्रबंधक एवं जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संगणक राकेश पाण्डोर को उपखण्ड डूंगरपुर, हर्षिता जैन को नगरपरिषद् डूंगरपुर, जिनेश भट्ट को सागवाडा वं नगरपालिका सागवाडा, मयंक चौबीसा को सागवाड़ा व नगरपालिका सागवाड़ा तथा पूजा शाह को नगरपालिका सागवाडा में नियुक्त किया गया है। 
इसी प्रकार संगणक देवेन्द्र सिंह को उपखण्ड आसपुर, विक्रम सिंह को आसपुर, सुनील जोशी को सीमलवाडा, जयेश प्रजापत को सीमलवाडा, जितेन्द्र कुमार को बिछीवाडा तथा पुष्पेन्द्र सिंह को उपखण्ड बिछीवाडा में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा आरक्षित दल में संगणक हितेष सुथार, सूचना सहायक चंद्रप्रकाश लील, दीपक दवे तथा सूचना सहायक सतीश वर्मा को रखा गया है। उन्होंने बताया कि आरक्षित दल अपनी उपस्थिति नियंत्रण कक्ष सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय डूंगरपुर में देंगे। 

------------
नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
स्वच्छ भारत अभियान में युवाओं का सहयोग आवश्यक: अमरावत 

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता जागरुकता सप्ताह अन्तर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय युवा कार्यषाला का आयोजन नेहरु युवा केन्द्र द्वारा किया गया । 
कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना के बारे में जानकारी दी और जिले में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक तथा युवा मण्डलों के पदाधिकारियों से कहा कि युवा मण्डल गांव मे ग्राम पंचायत तथा सरकारी विभागांे से समन्वय कर 1 अक्टूबर को वातावरण निर्माण कर श्रमदान की तैयारी करे तथा 2 अक्टूबर गांधी एवं षास्त्री जयन्ती पर सामूहिक श्रमदान करें। 
कार्यषाला में मोहनलाल मोलात, कैलाष भगोरा (बिछीवाडा़) नरेष यादव (सीमलवाड़ा), किषोर डिंडोर(सागवाडा), नाथुू लाल पटीदार, सोनिका रोत (डूँगरपुर) तथा नितेष मीणा, रमेष मीणा (आसपुर) आदि युवाओं ने भी विचार व्यक्त किये और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया । 

---------
रक्तदान में श्रेष्ठ कार्य के लिए गांधी का राज्य स्तर पर सम्मान

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर रक्तसंग्रहण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिला रक्तदान कार्यक्रम संयोजक पद्मेश गांधी को राज्य स्तरीय रक्तदान दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद इस्माईल ने बताया कि गांधी को जिले में रक्त संग्रहण में श्रेष्ठ कार्य के लिए बुधवार को जयपुर में ओटीएस में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह सुबह 10 बजे आयोजित होगा। 

-----------
किशनलाल गर्ग विद्यालय में सम्मान समारोह आज

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/राजकीय श्री किशनलाल गर्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। 
प्रधानाचार्य अशोक कुमार भट्ट ने बताया कि स्वर्गीय चतुर्भुज शर्मा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र द्वारा विद्यालय में बुधवार को प्रातः 11 बजे सत्र 2013-14 के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया जाएगा। साथ ही स्थानीय विद्यालय के भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में छात्र कल्याण परिषद् का शपथ ग्रहण भी आयोजित किया जाएगा। 

-----------
डूंगरपुर में खुला विश्वविद्यालय का तत्काल प्रवेश शिविर आज से  

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के एकमात्र राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के सभी पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 अक्टूबर कर दी गयी है और डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर 1 व 2 अक्टूबर को हाथों-हाथ प्रवेश देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रश्मि बोहरा ने बताया कि विश्वविद्यज्ञलय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए श्री एसबीपी राजकीय महाविद्यालय में सुबह 10 से 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की जायेगी एवं हाथों-हाथ प्रवेश भी दिया जायेगा।  इसके लिए विद्यार्थियों को अपने साथ दो फोटो, पाठ्यक्रम शुल्क एवं निर्धारित योग्यता के लिए अंकतालिका की छाया प्रति लानी होगी। 
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी घर बैठे दूरस्थ शिक्षा पद्दति द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ,स्नातक ,पी जी डिप्लोमा ,डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कामकाजी एवं घरेलु महिलाएं, रोजगार-स्वरोजगार प्राप्त महिलायें एवं पुरुष, कॉलेज जाने में असमर्थ युवक-युवतियां, विभिन्न पदोन्नति के इच्छुक कार्मिक सभी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 
उन्होंने यह भी बताया कि आजकल मल्टी स्किल का दौर है एवं ऐसी कई विद्यार्थी है जो अलग-अलग विषयों में डिग्री प्राप्त कर दक्षता प्राप्त करना चाहते है उनके लिए विश्वविद्यालय ने अतिरिक्त विषय में स्नातक उपाधि (संबंधित स्नातक में) प्रदान करने का प्रावधान इसी वर्ष से चालू किया गया है ।
उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष से प्रारंभ नवीन शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  सरकारी स्कूल में कार्यरत सीनियर एवं सेकेंडरी अध्यापकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि स्नातकोत्तर स्तर पर सामाजिक कार्य में एमए तथा एमएससी चार विषयांे यथा वनस्पति , विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान में प्रवेश ले सकते है। इसके अतिरिक्त ज्योतिष , कर्मकांड , योग , वनौषधि , आयुर्वेद, पर्यटन आदि में प्रमाण पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ इसी वर्ष से किया गया है।  

------------
सोयाबीन फसल पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/कृषि विज्ञान केन्द्र तथा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के सयंुक्त तत्वाधान में गांव खेडा सामोर में सोयाबीन फसल की किस्म जे.एस.-9560 पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एस.एन.ओझा ने बताया कि गौतम भाई पटेल के खेत पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृषकों को सोयाबीन फसल की उन्नत किस्मों के उत्पादन द्वारा आमदनी बढ़ाने के बारें में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि जिले में 40 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सोयाबीन फसल की इस उन्नत किस्म के प्रदर्शन लगाये गये है।  
इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ.सी.एम.बलाई ने केन्द्र द्वारा कृषकों के खेतों पर लगाये गये सोयाबीन जे.एस.-9560 किस्म की प्रथम पंक्ति प्रदर्शनों में कृषकों को दिये गये आदानों एवं सोयाबीन की प्रावेधिक सिफारिशों के बारें में बताया। 
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गांव खेडा सामोर व कांठडी के छियानवें कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के एसआरएफ रामजीत सिंह एवं सीताराम वर्मा भी उपस्थित थे। 

------------
विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना प्रीमियम राशि जमा कराने के निर्देश

डूंगरपुर, 30 सितम्बर/जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने जिले में सत्र 2014-15 में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा की प्रीमियम राशि जमा कराने के निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालय में अध्यनरत में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के प्रत्येक छात्र दस रुपये एवं प्रत्येक छात्रा से पांच रुपये से प्रीमियम (अंशदान) पूर्वानुसार वसूल की जाये। यह राशि विद्यालय द्वारा स्वयं अपने स्तर पर विभाग के राजस्व मद में जमा करवाई जानी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय द्वारा कुल प्रवेशित छात्र/छात्रा की राशि निर्धारित दिनंाक के अनुसार प्रीमियम राशि चालान द्वारा बैंक मंे जमा करावें। संस्था प्रधान द्वारा सीधे राशि निदेशालय को नहीं भिजावे । निर्धारित दिनांक बाद प्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओ से प्रीमियम राशि वसूल कर छात्र निधि की रोकड़ पुस्तिका में जमा रखी जाये। यह राशि निदेशालय को नहीं भिजवाई जानी है एवं गत सत्रों की किसी भी प्रकार की विद्यार्थी सुरक्षा दुर्घटना बीमा की राशि इस सत्र 2014-15 में नहीं जमा करानी है उक्त राशि विद्यालय के छात्र निधि को जमा रखी जायें। राशि का मिलान छात्र /छात्रा के नामांकन के अनुसार नहीं होने पर स्वयं संस्था प्रधान की जिम्मेदारी रहेगी। 
उन्होंने बताया की सभी सूचनाएं पंचायत समिति वार चालान की संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित फोटो प्रति के साथ वाहक स्तर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसमें डूंगरपुर पंचायत समिति के विद्यालयों को 1 अक्टूबर, आसपुर को 7 अक्टूबर, सागवाड़ा को 8 अक्टूबर, बिछीवाड़ा को 9 अक्टूबर तथा सीमलवाड़ा पंचायत समिति के विद्यालयों को 10 अक्टूबर तक चालान के साथ सूची जमा कराने को कहा गया है । 
उन्होने बताया की विद्यार्थी दुर्घटना बीमा राशि नहीं वसूल करने की स्थिति में यदि किसी भी छात्र/छात्रा के साथ किसी भी प्रकार की अपरिहार्य  घटना होने पर बीमा राशि से कोई प्रार्थी वंचित रहता है तो स्वयं संस्था प्रधान की जिम्मेदारी रहेगी। 
-------------

Monday, September 29, 2014

29-09-2014 समाचार


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
विभागीय योजनाओं का पात्र लोगों को मिले फायदा: कलक्टर

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले के समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोगियों और परिजनों को राहत देने के लिए विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत बजट राशि का पूरा-पूरा उपयोग करते हुए पात्र लोगों को पूरा-पूरा फायदा पहुंचाया जावे तभी सरकार की मंशाएं सार्थक होंगी। 
कलक्टर सिंह सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मौजूद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं से लाभांवितों के बारे में अधिकारी पुख्ता जानकारी रखे और यह सुनिश्चित करें कि बजट के बावजूद कोई पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहने पाए। उन्होंने जिले में शुभलक्ष्मी योजना के तहत द्वितीय किश्त प्राप्त करने वाली पात्र माताओं की संख्या के बारे में चिकित्साधिकारियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई और चिकित्साधिकारियों को कहा कि वे गत वर्ष के आंकड़ों के आधार पर फॉलोअप ले तथा यह सुनिश्चित करें कि द्वितीय किश्त का भी शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित हो। 
बैठक में कलक्टर सिंह ने सफाई के लिए चिकित्सालयों में किए गए टेण्डरों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि संबंधित फर्म द्वारा सफाई कार्य के लिए पर्याप्त कार्मिक नियोजित नहीं किए जाते है व सफाई प्रभावित होती हो तो वे उसके स्थान पर वरियताक्रम में दूसरी फर्म को कार्यादेश दे सकते हैं। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत पात्र माताओं को प्रोत्साहन राशि की उपलब्धता के लिए जिले में बैंकर्स से संपर्क कर खाता खुलवाने की अपील की। कलक्टर ने इस दौरान जिले के पिण्डावल में न्यून संस्थागत प्रसव की स्थिति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण लेते हुए स्थितियां सुधारने के निर्देश दिए। 
बैठक के आरंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम मीणा ने विभागीय प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बीपी वर्मा व अन्य चिकित्साध्किाारियों ने भी विचार व्यक्त किए। 

लंबे समय से अनुपस्थित आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही: 

कलक्टर सिंह ने जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आशाओं के लंबे समय से अनुपस्थित रहने की स्थितियां प्राप्त होने पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि 6 माह से अधिक समय से यदि आशाएं अनुपस्थित रह रही है तो नियमानुसार उन्हें हटाने की कार्यवाही करें ताकि स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। उन्होंने हटाई गई आशाओं के स्थान पर ग्राम सभा में उचित प्रस्तावों के माध्यम ये नवीन आशाओं की नियुक्ति के संबंध में भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।     

टेलीग्राम के जरिये 200 डॉक्टर्स से जुड़े कलक्टर: 

बैठक में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने सूचना तकनीकि के प्रयोग के माध्यम से जिले में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए एंड्रोईड फोन पर टेलीग्राम एप्स के माध्यम से जिले के 200 चिकित्साधिकारियों से जुड़ने की घोषणा की और कहा कि इस नेटवर्क के जरिये वे पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर नज़र रखेंगे। उन्होंने चिकित्साधिकारियों से आह्वान किया कि वे इसका सकारात्मक सुझाव प्रदान करने में उपयोग करें ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ता प्राप्त हो सके। 

चिकित्साधिकारियों से मांगा सहयोग: 

बैठक में जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि जिले में निर्मल भारत अभियान सर्वोच्च प्राथमिकताओं पर चल रहा है ऐसे में गांव-गांव, घर-घर तक संपर्क स्थापित करने वाले चिकित्साधिकारियों और विभागीय कार्मिकों का अभियान को सफल बनाने में सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अधिकारियों व कार्मिकों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव व सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया। 
---------

-

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। बैठक में मौजूद अधिकारी।
----------
एमआरएस की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा 

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/सामान्य चिकित्सालय डूंगरपुर की राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और आमजन को राहत प्रदान करने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई और महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
पीएमओ डॉ. मोहम्मद इस्माईल द्वारा गत बैठक की अनुवर्ती कार्यवाही की समीक्षा उपरांत एक-एक कर एजेण्डा बिन्दुओं को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सामान्य चिकित्सालय में धर्मशाला के निर्माण के पश्चात हेण्डओवर किए जाने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही साईकिल स्टेण्ड के लिए कार्मिक लगाने, आकस्मिक व्यय राशि के अनुमोदन, चिकित्सालय में मरम्मत कार्यों को करवाने, वेस्ट मटेरियल कंट्रोल रूम के मरम्मत कार्य, उपकरणों की खरीद, एसी मरम्मत, जनरेटर सुरक्षा दिवार निर्माण सहित स्टाफ नर्स पद पर पदस्थापन के विषयों पर जिला कलक्टर से चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त किया गया। इस दौरान पीएमओ को टेण्डर प्रक्रियाओं में प्रावधानों की अनुपालना करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डॉ. गोकुल प्रजापति ने सक्शन मशीन व बायल्स आपरेटर मशीनों की खरीद की तीव्र आवश्यकता जताई जिसका कलक्टर ने अनुमोदन किया। इस दौरान कोषाधिकारी ब्रह्मप्रकाश शर्मा, डॉ. शुभ्रा शर्मा व समिति सदस्य मौजूद थे। 

-----------
 बीस सूत्री कार्यक्रम द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव की अध्यक्षता में जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित की गई। 
बैठक में सीईओ भार्गव ने विभागवार रेंकिग बिंदु मासिक प्रगतिवेदन की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों के लक्ष्य अनुरुप उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त विभाग तय समय सीमा में लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करें। उन्होंने शुन्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले विभागों पर रोष व्यक्त करते हुए कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक समय पर पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए। 
बैठक में विभागवार समीक्षा के दौरान आवासन मंडल के इस माह की आनुपातिक लक्ष्य 12 की तुलना में केवल 3 उपलब्धि अर्जित करने पर संबंधित अधिकारी को निर्धारित लक्ष्य अर्जित नहीं करने के बारे में तथ्यात्मक जानकारी ली  गई तथा तय समय में कार्य संपादित करने के लिए पाबंद किया गया। पीएचईडी विभाग प्रगति की समीक्षा करते हुए जल आपूर्ति के लिए सम्मिलित बसावटे एवं जल गुणवत्ता समस्या वाले गांव व धाणियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में शुन्य प्रगति होने के कारणों की जानकारी लेते हुए रोष व्यक्त किया तथा संबंधित अधिकारी को आगामी बैठक से पूर्व निश्चित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश प्रदान किए गए। 
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी ने सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति परिवार में अगस्त माह तक 176 एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति के अन्तर्गत 109 उपलब्धि अर्जित करने की जानकारी प्रदान की। साथ ही डे-केयर होम एवं ओल्ड-एज होम्स में लाभार्थियों के बारें मे ंभी विस्तृत जानकारी प्रदान की। 
समीक्षा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी संजय जोशी ने ब्लॉक ऑपरेशनल अन्तर्गत आठ परियोजना संचालित होने की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सीईओ भार्गव ने कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की संख्या तथा उनके लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी ली। 
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजाराम मीणा ने रुटीन टीकाकरण में टेटनेस, डीपीटी, पोलियों, बीसीजी आदि में लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धियों के बारें में बताया। 
बैठक में सीईओ भार्गव ने जिला परिषद्, वन विभाग, टीएडी, विद्युत विभाग नगरपालिका सागवाड़ा एवं नगरपरिषद डूंगरपुर तथा अन्य संबंधित विभागों की मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।   

---------------
‘स्वच्छ भारत सप्ताह” को सफल बनाने के निर्देश
कलक्टर ने विभागों व संस्थाओं को दी जिम्मेदारी  

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/जिले में ‘स्वच्छ भारत सप्ताह’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने विभिन्न विभागों और संस्थाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए इसे सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। 
कलक्टर सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम को सरकार का महत्वपूर्ण एजेण्डा घाषित किया गया है। इसी निरन्तरता में शहरी विकास, आवास व गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा आगामी 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में ‘स्वच्छता भारत सप्ताह’ के तहत जन जागरण के लिए अभियान चलाने की घोषणा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। 
उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुरुप जिले में इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभिन्न विभागों एवं संस्थाओ द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। 

विद्यार्थी जगाएंगे जागरूकता: 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए विद्यालयों में शिक्षण सामग्री का वितरण करवाये जाने, आवासीय कॉलोनियों एवं क्षेत्रांे में साफ-सफाई व स्वच्छता के संबंध में आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के लिये विद्यार्थियों द्वारा प्रभात-फेरी निकालने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही स्वच्छता के प्रति छात्रों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु विद्यालयों में निबन्ध, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करने को कहा  गया है। 
इसके साथ ही ”स्वच्छ भारत ‘सप्ताह’ के दौरान चिकित्सालय परिसर, कमरों एवं वार्डो की सफाई करवाने, चिकित्सालय भवन में बैक्टीरिया मुक्त वातावरण तैयार करने, शौचालयों व मूत्रालयों की सफाई एवं मरम्मत-रखरखाव करवाया जाने तथा चिकित्सालय के परिसरो में पडे हुए कचरे व मलबे को हटवाये जाने के निर्देश दिए गए है। 

पर्यटन स्थलों को रखेंगे साफ: 

अभियान के दौरान महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों एवं परिसरांे की विशेष सफाई करवाई जाने, पर्यटन स्थलों पर स्थित शौचालयों व मूत्रालयों की साफ-सफाई, मरम्मत व रखरखाव करवाने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर कचरा पात्र रखना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलांे व सडकों पर रोड साईनेजेज व रोड फर्नीचर लगाये जाने के भी निर्देश प्रदान किए गए है। 

बस स्टेण्ड व पेयजल स्रोतों की सफाई: 

उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान रोडवेज स्टेण्डों पर विशेष अभियान के रूप में सम्पूर्ण परिसर, भवन व शौचालयों-मूत्रालयों की विशेष साफ-सफाई एवं मरम्मत व रखरखाव के कार्य करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा ‘‘स्वच्छ भारत सप्ताह’’ के दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति करने वाले जल स्त्रोतों, टैंक व टंकियो की सफाई करवाई जाने, पेयजल पाईप लाईन के लीकेज को रोकने के लिये शहर की पाईप लाईनो का नगर निकायों के साथ मिलकर लीकेज का सर्वे करवाया जाने एवं लीकेज चिन्हित करते हुए लाईनो के लीकेज को दुरूस्त करने की कार्यवाही की जाने संबंधित निर्देश प्रदान किए गए है। 

सड़कों की मरम्मत होगी: 

अभियान के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन सडकांे की शीघ्र मरम्मत व रखरखाव कार्य करवाने, सडकों के किनारे एकत्रित कचरे व मलबे को हटाये जाने, सडक किनारे अनावश्यक पेड-पौधे व झाडियों की सफाई करवाने, राजकीय विज्ञापनों के लिए निर्धारित साईट्स व होर्डिग्स पर ‘स्वच्छ  भारत सप्ताह’ के तहत आम जन में स्वच्छता के लिये जन जागरूकता उत्पन्न करने संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए गए है। 

सुविधाओं की सफाई: 

इसके अलावा पुलिस विभाग के अधीन थानांे, पुलिस लाईनो, पुलिस लाईन बैरक व चौकियों आदि सार्वजनिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई करवाई जाने, इन परिसरों में स्थित शौचालयों/मूत्रालयों व बैरकांे की सफाई, मरम्मत व रखरखाव करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही नगर परिषद एवं राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विभिन्न स्थानों पर पडे मलबे को हटाये जाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यवाही की जाने, शहरों में स्थित गार्डन, पार्को की प्रभावी सफाई, मरम्मत व रखरखाव का कार्य विकास प्राधिकरण/नगर विकास न्यास राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों मंे अविलम्ब करवाया जाने के निर्देश प्रदान किए गए है। 

वार्ड मोहल्ले भी होंगे जागरूक:

उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने एवं आम जन में जागरूकता लाने के लिए मोहल्ला समितियांे व गणमान्य नागरिकों की मोहल्ला सभाएं आयोजित करने, प्रभात-फेरी निकालने एवं सार्वजनिक स्थानों व बाजारांे में बोर्ड एवं होर्डिग्स, बैनर-पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए है। साथ ही समाचार-पत्रांे एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेन्ट्स व ढाबो आदि के सामने कचरा नहीं फैलाने व अनिवार्य रूप से कचरा-पात्र रखने के लिए अपील करने की बात भी कहीं गई है। शहर में सफाई व स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के लिये स्थानीय पार्षद, मौहल्ला एवं कॉलोनी विकास समितियों तथा इस कार्य जुडे एनजीओ का सहयोग भी लिया जा सकेंगा। 

हटेंगे पोस्टर बैनर भीः 

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सम्पत्तियों पर पोस्टर, बैनर, विज्ञापन लेखन आदि से विरूपण करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओ के विरूद्ध नगरपरिषद् द्वारा राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की करने के भी निर्देश प्रदान किए गए है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक मूत्रालयों, सामुदायिक शौचालयों की प्रभावी साफ-सफाई व मरम्मत-रखरखाव का कार्य शीध्र करवाया जाने एवं शहर में नये सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों (महिलाओ के लिये अलग) बनाने के लिये स्थान चिन्ह्ति करते हुये कार्ययोजना तैयार करवाई जाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 

बाजारों की होगी रात्रिकालीन सफाई: 

उन्होंने बताया कि व्यस्ततम बजारों में रात्रिकालीन सफाई एवं कचरा उठाया जाना सुनिश्चित किया जाने तथा प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित करने, सडकों के किनारे व रोड डिवाईडर के मध्य में लगे वृक्षांे, झाडियों व पौधो की कटाई-छटाई करते हुए डिवाईडर में लगे पौधों के मध्य पडे कचरे व प्लास्टिक की थैलियांे की भी सफाई करवाई जाएं। 
उन्होंने बताया कि निर्देशों के अनुरुप अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये प्रत्येक नगर निकाय को कार्ययोजना बनाने को कहाग या है साथ ही समस्त विभाग/शहरी स्थानीय निकाय विभागीय स्वीकृत बजट में व्यय राशि वहन की जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार के लिए अलग से कोई राशि देय नहीं होगी। 

मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त: 

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य का सुपरविजन व मोनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को ‘स्वच्छ भारत सप्ताह’ के अन्तर्गत करवाये गये कार्यो की प्रगति सूचना तैयार कर समय-समय पर अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। 

---------------
विद्युत चौपाल आज

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/जिले की कुल नौ विद्युत उपचौकियों पर मंगलवार को विद्युत चौपाल आयोजित की जाएगी। 
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया 30 सितम्बर को 33/11केवी विद्युत उपचौकियों पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक विद्युत चौपाल आयोजित की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विद्युत चौपाल उपखण्ड डूंगरपुर शहर में विकासनगर, ग्रामीण डूंगरपुर में शंकरघाटी, बिछीवाड़ा में चुण्डावाडा, धम्बोला में धम्बोला, सागवाड़ा शहर में कराडा, सागवाड़ा ग्रामीण में दीवडा बडा, आसपुर में बनकोडा, चितरी में चितरी, साबला में पिण्डावल विद्युत उपचौकियों पर विद्युत चौपाल आयोजित की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि विद्युत चौपाल में विद्युत बिलों की त्रुटी, कनेक्शन, लाईन, मीटर सहित अन्य विद्युत संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ता को शिकायत हो अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेगें। 

--------------
बूथ लेवल अधिकारी निुयक्त

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/डूंगरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा 158 के निर्वाचन संबंधित कार्य को सूचारु रुप से सम्पन्न करने के लिए मतदान केन्द्र 180 एवं सिदडी पर बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये है। 
रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डूंगरपुर सिदार्थ सिहाग ने बताया कि मतदान केन्द्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय माडा(दायां भाग) भाग संख्या 180 पर अध्यापक केवलचंद लबाना तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा(सिदडी) पर मोहनलाल परमार को बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

----------------
विधिक चेतना अभियान
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/विधिक चेतना अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  कार्यक्रम संयोजक राकेश जोशी ने बताया कि स्थानीय राजकीय महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तर के तहत वाद-विवाद, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 
उन्होंने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम स्थान मानसी दीक्षित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल डूंगरपुर ने अर्जित किया जबकि द्वितीय एवं तृतीय स्थान अभिषेक डोडा श्रीनाथ पब्लिक स्कूल एवं हर्ष चौबीसा विद्यानिकेतन गोकुलपुरा ने हासिल किया। इसी प्रकार विपक्ष में कुणाल मेहता श्रीनाथ पब्लिक स्कूल ने प्रथम, हीनल चौबीसा इम्मानुअल मिशन स्कूल द्वितीय तथा जाहन्वी त्रिवेदी टाउन स्कूल व अमिषा गमेती किशनलाल गर्ग स्कूल ने सयुंक्त रुप से तृतीय स्थान अर्जित किया। 
उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता मे मिर्जा मेहनाज देवेन्द्र स्कूल प्रथम, भव्या मिश्रा श्रीनाथ पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं भारती यादव महारावल स्कूल तृतीय रही। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में मेधा सेन टाउन स्कूल प्रथम, मुकेश अहारी महारावल स्कूल द्वितीय एवं निष्ठा आमलिया व रुशिका सिंह इम्मानुअल मिशन स्कूल तृतीय रहे। 

-----------------
उड़द फसल पर प्रक्षेत्र दिवस आयोजित
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 29 सितम्बर/कृषि विज्ञान केन्द्र डूंगरपुर द्वारा गांव नरणिया में उड़द फसल की किस्म पंत उड़द 31 पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एस.एन.ओझा ने बताया कि भाणजी पटेल के खेत पर आयोजित इस कार्यक्रम में कृषकों से दलहन फसलों की उन्नत किस्मों का उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने के बारें में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कृषकों से दलहन -अनाज फसल चक्र अपनाने का आह्वान किया गया जिससे मिट्टी की उर्वराशक्ति बनी रहे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र पर चल रही कृषक उपयोगी योजनाओं के बारें में भी जानकारी प्रदान की गई। 
इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ.सी.एम.बलाई ने केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कृषकों के खेतों पर लगाये गये पंत उड़द 31 किस्म की प्रथम पंक्ति प्रदर्शनों में कृषकों को दिये गये आदानों एवं उड़द की प्रावेधिक सिफारिशों के बारें में बताया। 
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नरणियां एवं रागेला गांव के एक सौ दो कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्र के एसआरएफ रामजीत सिंह एवं सीताराम भी उपस्थित थे। 
-------------

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/गांव नरणिया में उड़द फसल प्रक्षेत्र दिवस पर कृषकों को खेत पर ले जाकर जानकारी प्रदान करते कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एवं उपस्थित कृषक।  

--------------------
निर्मल भारत अभियान2 अक्टूबर को विशाल स्वच्छता रैली और प्रदर्शनीजिला मुख्यालय पर होगा भव्य कार्यक्रम

डूंगरपुर, 29 सितंबर/निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर विशाल स्वच्छता रैली और स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन के लिए जिलेभर में संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन जिला स्तर पर एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर पृथक्-पृथक् किया जायेगा। जिला स्तर पर स्वच्छता रैली का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट से किया जायेगा। रैली में ब्लॉक डूंगरपुर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. आशा सहयोगिनी एवं साक्षरता प्रेरक भाग लेंगे। रैली जिला कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर तहसील चौराहा, पुराना हॉस्पीटल चौराहा, पुनः तहसील चौराहा तथा लक्ष्मण मैदान में जाकर समाप्त होगी। लक्ष्मण मैदान में ही स्वच्छता का संदेश देने वाली विशाल स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी के आयोजन के लिए नगरपरिषद को संयोजक विभाग बनाया गया है और नगरपरिषद आयुक्त को प्रभारी अधिकारी बनाकर व्यवस्थाएं संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर रैली का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को ही उपखण्ड कार्यालय से उपखण्ड अधिकारी द्वारा सुबह 11 बजे किया जायेगा तथा मार्ग का निर्धारण उपखण्ड अधिकारी संबंधित विकास अधिकारी के साथ परामर्श कर तय करेंगे। ब्लॉक स्तरीय रैली में भी ब्लॉक मुख्यालय की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. आशा सहयोगिनी तथा साक्षरता प्रेरक भाग लेंगे । पंचायत समिति कार्यालय के स्वच्छता प्रेरक भी ब्लॉक स्तरीय रैली में भाग लेगे। 
कलक्टर सिंह ने बताया कि रैली में प्रयोग लिये जाने वाले नारे तथा बैनर जिला मुख्यालय से विकास अधिकारी उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि नारों को तख्तियों पर लगा कर प्रयोग करने का कार्य विकास अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। रैली में माईक साउण्ड सिस्टम एवं भाग लेने वाले प्रतिभागियो के लिये पेयजल की व्यवस्था भी ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति द्वारा ही की जावेगी । जिला कलक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को रैली और प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए हैं। 

----------
दशहरा पर्व 3 अक्टूबर को

डूंगरपुर, 29 सितंबर/नगरपरिषद के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर आगामी 3 अक्टूबर को  दशहरा पर्व आयोजित किया जाएगा। 
नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुशीला भील ने बताया कि दशहरा पर्व के मौके पर 3 अक्टूबर को सायं 4 बजे रामबोला मठ से भव्य शोभायात्रा आरंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई लक्ष्मण मैदान पहुंचेगी। यहां पर आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का आतिशी दहन होगा। 
उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह रहेंगे जबकि अध्यक्षता आरपीएससी के पूर्व सदस्य शंकरसिंह सोलंकी करेंगे। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला तथा डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा भी उपस्थित रहेंगे। 

------------
विश्व रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर को

डूंगरपुर, 29 सितंबर/विश्व रक्तदान दिवस आगामी 1 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा।
पीएमओ डॉ. मोहम्मद इस्माईल ने बताया कि इस मौके पर जिला प्रशासन, ब्लड बैंक और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वेच्छित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9 से 1 बजे तक सामान्य चिकित्सालय परिसर में स्थित लता मंगेशकर हॉल में किया जाएगा। इस शिविर के लिए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजय रजक, रक्तदान कार्यक्रम जिला संयोजक पद्मेश गांधी तथा लेब टेक्नीशियन राजेन्द्र सेवक को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

-----------
विस्फोटक नियमों की पालना के निर्देश

डूंगरपुर, 29 सितंबर/जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) इंद्रजीत सिंह ने एक आदेश जारी कर दिपावली त्यौहार के दौरान आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र की दुकानों पर विस्फोटक नियम 2008 के प्रदत्त प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलक्टर सिंह ने इइस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक, समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स, पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदारों को प्रावधानों की प्रति प्रेषित कर निर्देशित किया है कि संबंधित दूकानों पर प्रावधानों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करावें। 
-------------

Friday, September 26, 2014

26-09-2014 समाचार

कलक्टर की समझाईश पर बजरी परिवहनकर्त्ताओं की हड़ताल खत्म

डूंगरपुर, 26 सितंबर/दी डूंगरपुर जिला ट्रक ऑपरेटर्स कॉपरेटिव सोसायटी के बैनर तले बजरी (रेती) परिवहनकर्त्ताओं द्वारा की जा रही हड़ताल शुक्रवार को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की समझाईश पर खत्म कर दी गई। 
हड़ताल से निर्माण कार्यों पर आमजनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए कलक्टर सिंह ने पहल करते हुए आज दोपहर जिला कलेक्ट्रेट में सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठक लेकर कलक्टर सिंह ने रेती परिवहनकर्त्ताओं से संवाद किया। कलक्टर ने तसल्ली से परिवहनकर्त्ताओं के पक्ष को सुना और उनकी समस्याओं को सुनकर कहा कि रायल्टी प्रक्रिया तय करने और लाईसेंस जारी करने संबंधित निर्णय राज्य स्तर पर होना है ऐसे में स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की शिथिलता संभव नहीं है। कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि बजरी परिवहन के संबंध में बजरी परिवहनकर्त्ता सरकारी नियमों व प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। कलक्टर ने प्रशासन की ओर से परिवहनकर्त्ताओं को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा किसी भी परिवहनकर्त्ता को बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। कलक्टर की संवेदनशील पहल और दिए गए आश्वासन पर सोसायटी सदस्यों ने सहमति जताई और अपनी हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की। 

----------
राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न
राजस्व प्रकरणों के निस्तारण प्राथमिकता से हो: कलक्टर

डूंगरपुर, 26 सितंबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जावे अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। 
कलक्टर सिंह शुक्रवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में मौजूद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में अरूचि की स्थितियां चिंतनीय है और इसे पूरी गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अपने लंबित प्रकरणों पर सतत निगाह रखने और इनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। 
बैठक में कलक्टर सिंह ने उपखण्ड अधिकारियों के स्तर पर तीन व पांच वर्षों से बकाया चल रहे प्रकरणों के बारे में जानकारी ली तो पाया कि डूंगरपुर में 542 में से 149 का निस्तारण हुआ है वहीं सीमलवाड़ा में 343 में से 81 का निस्तारण किया गया है। इस पर कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन प्रकरणों के संबंध में वे व्यक्तिगत रूचि ले तथा उनके निस्तारण के प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने डूंगरपुर एसडीओ को 175 आरडीएस के प्रकरण को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
बैठक के आरंभ में अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने राजस्व प्रकरणों पर की जा रही कार्यवाही और अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी और बैठक एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए संबंधित अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। 
समीक्षा दौरान वन भूमि के 1593 प्रकरणों में अमल दरामद के तथ्य की जांच कराने, अमल दरामद के विवादित प्रकरणों पर विस्तृत रिपोर्ट लेने, भू-राजस्व वसूली करने, एलआर एक्ट में वसूली करने, एजी ऑडिट के प्रकरणों को गंभीरता से लेने, न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को निस्तारित कराने, आर्म्स लाईसेंस में नवीनीकरण के बकाया लाईसेंसधारियों को नोटिस जारी करने, नामांतरण के लिए अक्टूबर माह में चलाए जाने वाले अभियान को सफल बनाने, कृषि जोत पास बुक वितरण करने, आंगनवाड़ी व जीएसएस को जमीन के बकाया प्रकरणों को निबटाने, निर्मल भारत अभियान में एसडीओ व तहसीलदार को मॉनिटरिंग करने, गिरदावरी कराने सहित अन्य प्रकरणों पर कलक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  

सर्वे पूर्ण कर अभियान की तैयारी करें: 

इस दौरान वन विभाग के तत्वावधान में वनाधिकार मान्यता के प्रकरणों के संबंध में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई संयुक्त सर्वे की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई तो बताया गया कि अब तक 3477 प्रकरणों का सर्वे किया गया है। इस पर कलक्टर ने सर्वे कार्य 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अभी भी वनाधिकार के पात्र वंचित है, उन्हें अधिकार दिलाने के लिए दूसरा अभियान चलाया जाएगा अतः वे अभियान के लिए तैयारी आरंभ करें।   

पांचों एसडीओ को नोटिस: 

समीक्षा बैठक दौरान जिला कलक्टर सिंह ने बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की और उन प्रकरणांे बारे में जानकारी चाही जिनमें राज्य सरकार पक्षकार है। बैठक में बताया गया कि इन प्रकरणों में एसडीओ द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं भेजी गई है। इस स्थिति पर कलक्टर सिंह ने पांचों एसडीओ को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। 

साबला तहसीलदार के विरूद्ध 17 सीसीए कार्यवाही करें: 

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलक्टर सिंह ने 183 बी के बकाया प्रकरण में साबला तहसीलदार द्वारा किसी प्रकार की प्रगति नहीं किए जाने पर 17 सीसीए की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। 

सीमलवाड़ा एसडीओ को जांच के निर्देश: 

बैठक में कृषि भूमि पर अतिक्रमण के बकाया प्रकरणों की समीक्षा दौरान गलियाकोट व चिखली तहसीलदार द्वारा दी गई शून्य प्रकरणों की रिपोर्ट पर कलक्टर सिंह ने सीमलवाड़ा एसडीओ को निर्देश दिए कि वे निरीक्षण कर रिपोर्ट की जांच करें और इसमें त्रुटि होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें।   
---------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व अन्य। 

-----------------
  राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का भव्य शुभारंभ
जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई विशाल रैली, गूंजाया स्वच्छता का संदेश

डूंगरपुर, 26 सितंबर/जिले में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विशाल जागरूकता रैली व स्वच्छता रथ के प्रस्थान के साथ हुआ। 
आज सुबह जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत ने स्वच्छता रथ एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी तथा डूंगरपुर शहर मंे कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. स्वच्छता का संदेश लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। रैली के आगे स्वच्छता को संदेश प्रतिध्वनित करता जागरूकता रथ चल रहा था। रैली कलेक्ट्रेट, तहसील चौराहा, गेप सागर की पाल, पुराना हॉस्पिटल चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए लक्ष्मण मैदान में संपन्न हुई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी हरिप्रकाश डेण्डोर, आईसीडीएस उपनिदेशक लक्ष्मी चरपोटा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरआर मीणा, अभियान के कार्यकारी अधिकारी राजेश सूत्रधार, रथ प्रभारी वैभव पाठक व बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

आज इन गांवों में पहुंचेगा जागरूकता रथ: 

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जागरूकता रथ 27 सितम्बर को वरदा, टामटिया, नंदौड़, बरबोदनिया व बिलिया बड़गामा में भ्रमण कर स्वच्छता के बारे में जनजागरूकता पैदा करेगा। 
------------



फोटो केप्शन: डूंगरपुर/जागरूकता रथ और रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत। 

--------------
विधायक कटारा ने लगाया झाडू, दिया स्वच्छता का संदेश  

डूंगरपुर, 26 सितंबर/राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति स्तरीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ डूंगरपुर पंचायत समिति परिसर से डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा के मुख्य आतिथ्य और पंचायत समिति प्रधान मंजूला रोत की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर विधायक सहित सभी अतिथियों ने परिसर में झाडू लगाकर निर्मल भारत अभियान के तहत संपूर्ण स्वच्छता का संदेश प्रतिध्वनित किया।  
इसके बाद जागरूकता रैली को विधायक कटारा व प्रधान रोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विकास अधिकारी ललित पण्ड्या, सहायक अभियन्ता पूनमचंद मेघवाल, सहायक अभियंता मोहनलाल कलाल सहायक परियोजना अधिकारी मंजू परमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई तहसिल चौराह, लक्ष्मण मैदान से होते हुए वापस पंचायत समिति परिसर पहंुची रैली में आई.सी.डी.एस. सेक्टर की ऑगनवाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ए.एन.एम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, तथा पंचायती राज के कनिष्ठ लिपिक, निर्मल भारत अभियान के तहत स्वच्छता के नारे लगा कर चल रहे थे। 



---------
रक्तदान का आंकड़ा हजार पार

डूंगरपुर, 26 सितंबर/जिले में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विजय ‘‘रजक’’ ने बताया कि वर्ष 2014 में स्वैच्छिक रक्तदान का आंकडा 1 हजार से अधिक हो गया है।रक्तदान कार्यक्रम के जिला संयोजक पदमेश गांधी के निर्देशन में हुए रक्तदान शिविरों में  अब तक 1024 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर तक 1500 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान का होने कि सम्भावना है जबकि वर्ष 2013 में 1000 का आकडा नवंबर माह में पार किया था। 

---------
प्रतियोगिताएं 29 सितंबर से

डूंगरपुर, 26 सितंबर/जिला शिक्षा अधिकारी हरिप्रकाश डेण्डोर ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा तृतीय समूह  14 आयु वर्ग की एथलेटिक्स, साहित्यक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक्सीलेण्ट पब्लिक स्कूल रामगढ पंचायत समिति आसपुर में आयोजित होगी। भाग लेने वाले जिले के समस्त उप्रावि अपना पंजिचन दिनांक 28 सितम्बर सायं 4 बजे तक आवश्यक रूप से करवा लेवें। जिला खेला प्रभारी जितेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य है।
---------
अवैध बजरी परिवहन पर साढ़े छः लाख से अधिक वसूली
डूंगरपुर, 26 सितंबर/जिले में अवैध एवं ओवरलोड बजरी परिवहन पर की गई कार्यवाही के तहत 16 सितम्बर से 22 सितम्बर की कार्यवाही के दौरान कुल 11 प्रकरणों को दर्ज करते हुए 10 प्रकरणों में राशि 6 लाख 73 हजार 600 रुपये की वसूली की गई है तथा शेष 1 प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। 
--------
शर्मा/शर्मा/शर्मा



















शर्मा/शर्मा/शर्मा



Thursday, September 25, 2014

25-09-2014 समाचार

जिले में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का हुआ आगाज
चिकित्सालय परिसर में हुई व्यापक सफाई

डूंगरपुर, 25 सितंबर/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशाओं के अनुरूप जनसहभागिता व नागरिकों के सक्रिय सहयोग से 2 अक्टूबर 2019 तक सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार  गुरुवार को  जिले में ‘स्वच्छ भारत सप्ताह अभियान’ का आगाज हुआ।  
आज सुबह स्व.हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित चिकित्सा भवन में नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुशीला भील, आयुक्त मोहम्मद नसीम शेख, पार्षद रमेश भगोरा, मोहम्मद इस्माईल, नगरपरिषद के सफाई प्रभारी भारतेन्द्र पण्ड्या, सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत की मौजूदगी में अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुशीला भील ने परिषद कार्मिकों को निर्देश दिए कि ‘क्लीन इंडिया’ आमजनता की सेहत से जुड़ा अभियान है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जावें। उन्होंने कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। 
 अभियान शुभारंभ उपरांत संपूर्ण चिकित्सालय परिसर और आसपास के इलाके में झाडूं लगाया गया, झाड़ियों को हटाया गया और जहां-तहां पड़े कचरे को हटाया गया। सड़कों, नालियों और शौचालयों की भी व्यापक सफाई की गई। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक रामसिंह राजावत ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को अभियान के तहत कलेक्ट्रेट व कोर्ट परिसर और बाहर की सफाई की जाएगी।  
--------------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/स्वच्छ भारत सप्ताह के पहले दिन चिकित्सालय परिसर की सफाई करते नगरपरिषद कार्मिक। सफाई के बाद दिखाई देता साफ-सुथरा परिसर।

---------------
डूंगरपुर जिले में आज से शुरू होगा राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह 

डूंगरपुर, 25 सितंबर/जिले में निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। सप्ताह के तहत स्वच्छता विषयक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनजागरूकता के लिए राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह में आयोजित होने वाली गतिविधियों का केलैण्डर तैयार कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिला मुख्यालय, पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सप्ताह के तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्मिकांे को इन गतिविधियों में भाग लेने एवं उनके सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित करें व आयोजनांे व गतिविधियो की रिपोर्ट मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को 3 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से प्रेषित करें। 

जिला मुख्यालय पर रैली से प्रारंभ होगा सप्ताह:

कलक्टर सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 26 सितंबर को स्वच्छता रथ एवं रैली का आयोजन होगा। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना की आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी तथा डूंगरपुर शहर मंे कार्यरत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट पर एकत्रित होकर स्वच्छता रथ के साथ रैली के रूप में रवाना होगी। रैली कलेक्ट्रेट, तहसील चौराहा, गेप सागर की पाल, पुराना हॉस्पिटल चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए लक्ष्मण मैदान में संपन्न होगी। इसी प्रकार 29 सितंबर को नगरपरिषद में स्वच्छता बैठक का आयोजन होगा जिसमें नगर परिषद सभापति की अध्यक्षता में सभी पार्षदगण एवं डूंगरपुर शहर के गणमान्य व्यक्तियों, विभिन्न समाज एवं विकास समितियांे के पदाधिकारियों से चर्चा कर शहर की स्वच्छता एवं इस संबंध में करने योग्य प्रयास तथा सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसके साथ ही 29 सितम्बर को ही डूंगरपुर शहर मंे स्थित सभी राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी मुद्दांे पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 30 सितंबर को लक्ष्मण मैदान में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए किया जाएगा। इसमें विजेताओ को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें  प्रथम को 2100रुपये, द्वितीय को 1100 एवं तृतीय को 500 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। सप्ताह के तहत 1 अक्टूबर को नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में युवा सम्मेलन एवं कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा वहीं 2 अक्टूबर को लक्ष्मण मैदान स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 

पंचायत समिति मुख्यालय स्तर पर ये कार्यक्रम होंगे आयोजित:  

पंचायत समिति मुख्यालय पर भी जिला मुख्यालय की भांति 26 सितंबर को स्वच्छता रथ एवं रैली, 29 सितंबर को स्वच्छता बैठक व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 30 सितंबर को पंचायत समिति मुख्यालय पर डूंगरपुर शहर को छोड़कर सभी राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्राआंे के बीच निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला मुख्यालय की भांति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसक अलावा 2 अक्टूबर को पंचायत समिति सभागार में स्वच्छता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 

ग्राम पंचायतों में भी होंगे कार्यक्रम:  

जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि 26 सितम्बर को घर की सफाई, 27 सितम्बर को लेागों के पशुवाड़ा एवं सार्वजनिक पशुबाडा की साफ-सफाई, 28 सितम्बर को रोड़ एवं बाजार की साफ-सफाई, 29 सितम्बर को सार्वजनिक स्थल, स्कूल एवं आंगनवाडी की साफ-सफाई, 30 सितम्बर को जल स्रोतों की साफ-सफाई, 1 अक्टूबर को ड्रेनेज नालियांे की साफ-सफाई व 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में ग्राम सभा का आयोजन तथा योजना को मूर्तरूप देने के लिए समस्याआंे का समाधान एवं आगे की कार्य योजना तय कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए तिथि की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा प्रत्येक वार्ड में नुक्कड सभाओं का आयोजन कर स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा, आंगनवाडी कार्यकर्ताआंे, आशा, प्रेरक, स्थानीय स्वयंसेवकांे द्वारा घर-घर जाकर लोगांे को जानकारी देना एवं शौचालयों के लिए आवेदन पत्र भरवाने, ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक गांव में नारा लेखन का कार्य किया जाएगा।  

---------
जागरूकता रथ घर-घर पहुंचायेगा स्वच्छता का पैगाम

डूंगरपुर, 25 सितंबर/निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ होगा। इसके तहत स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा वहीं जनजागरूकता के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से स्वच्छता का पैगाम पहुंचाया जाएगा। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों के निवासियों को स्वच्छता एवं प्रत्येक ग्राम को खुले मे शौच से मुक्त करने हेतु प्रेरित करने हेतु स्वच्छता जागरूकता रथ संचालित होगा। स्वच्छता जागरूकता रथ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, ग्राम स्तर पर स्थित पशुबाडा एवं सार्वजनिक पशुबाडा, सड़क एवं बाजार, जल स्रोत, डेªनेज नालियों की सफाई के लिए घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी व नारांे द्वारा आमजन में जागरूकता उत्पन्न की जावेगी। 
जिला परिषद सीईओ ने बताया कि समस्त विकास अधिकारियों को रथ का रूट चार्ट, समय सारणी एवं प्रत्येक गांवो में होने वाले कार्यक्रम के प्रभारी एवं सहायक प्रभारियों की सूची प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में पडने वाले समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, पटवारी, ग्राम सेवक, महिला पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. आशा सहयोगिनी स्वच्छता प्रेरकों, साक्षरता प्रेरक आदि को इन कार्यक्रम स्थलो पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करे ताकि आमजन के स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से संचालित कर आमजन को प्रेरित करते हुए क्षेत्र में अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाने एवं स्वच्छता का संदेश दिया जा सके। 
उन्होंने कहा है कि आमजन को कार्यक्रम के संबंध में व्यापक रूप से सूचित किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिक से अधिक लोग इन कार्यक्रमों का लाभ उठाये । जागरूकता रथ संबंधित ग्राम में पहुंचे इससे पूर्व ही कार्यक्रम स्थल निर्धारित करते हुए समस्त वांछित व्यवस्थाएं प्रभारियों द्वारा सुनिश्चित कर ली जावे तथा अधिक से अधिक गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं ग्रामीणजन को आमन्त्रित किया जाए। 
 उन्होंने बताया किइसके अतिरिक्त समस्त विकास अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि उनकी पंचायत समिति के जिन ग्रामों मंे यह कार्यक्रम आयेजित किये जाने है, वहां कार्यक्रम आयोजन के समय से पूर्व ही संबंधित पंचायत के ग्राम सेवक, रोजगार सहायक व कनिष्ठ लिपिक को ग्राम पंचायत में उपलब्ध कैमरे सहित आयोजन स्थल पर भेजकर फोटोग्राफी करवाए। 

--------
 राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता रथ के भ्रमण का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 25 सितंबर/राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता रथ के गांवों में भ्रमण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जागरूकता रथ 26 सितम्बर को डोजा, वलोता, हीराता, लोलकपुर, आंतरी में, 27 सितम्बर को वरदा, टामटिया, नंदौड़, बरबोदनिया व बिलिया बड़गामा, 28 सितम्बर को खलील, मोवाई, पुंजपुर, लीलवासा व बड़ौदा में, 29 सितम्बर को धम्बोला, गडा पट्टा पीठ, साकरसी, बांसिया व चाड़ौली में, 30 सितम्बर को सतीरामपुर, वागदरी, पाल देवल, देवल, पालबडा, गामडी देवल व बोखला में, 1 अक्टूबर को गुमानपुरा, सुन्दरपुर, भेहणा, बरोठी, बिछीवाडा व घूघरा में एवं 2 अक्टूबर को महूडी, काकरादरा, वैजा, गैंजी, विकासनगर, जालूकुंआ व थाणा में जागरूकता रथ पहुंच कर स्वच्छता का संदेश प्रतिध्वनित करेगा। 

-------------
मुख्यमंत्री कोष से 2 लाख 30 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 डूंगरपुर, 25 सितंबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों तथा घायलों को कुल 2 लाख 30 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 
कलक्टर सिंह ने बताया कि सुरपुर निवासी शंकर पुत्र कचरा, खोतीखेड़ा (आसपुर) निवासी नरेश पिता जवाहरलाल बंजारा, चितरी निवासी मोईन खान पिता फिरोज खान तथा पारड़ाथुर निवासी मरता पिता देवा मीणा की मृत्यु पर परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये तथा सड़क दुर्घटना में घायल संेगाल महुड़ी (बिछीवाड़ा) निवासी धनपाल पिता मगन मनात, राजेश पिता हरिश भील तथा सुनील पिता हरिश डामोर को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 
------------

24-09-2014 समाचार

गामड़ा ब्राह्मणिया में कलक्टर की रात्रि चौपाल संपन्न
योजनाओं का नहीं, जानकारी का अभाव: कलक्टर 

  डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिला कलक्टर इंद्रंजीत सिंह ने कहा है कि हमारे यहां लोकहितकारी योजनाओं का नहीं अपितु उसके संबंध में जानकारी का अभाव है जिसके कारण लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। 
कलक्टर सिंह जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित हो रही रात्रि चौपालों की श्रृंखला में मंगलवार को सागवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के गामड़ा ब्राह्मणिया में आयोजित रात्रि चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर कलक्टर सिंह ने आमजनता के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा हर व्यक्ति योजनाओं के बारे में पुख्ता जानकारी रखें तभी वह हक से योजना का लाभ ले सकेगा। उन्होंने क्षेत्र के काश्तकारांे को इंगित करते हुए कहा कि किसानों के लिए कृषि विभाग की कई योजनाएं है परंतु किसान उनका लाभ नहीं ले रहे हैं उन्होंने काश्तकारों को विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से संपर्क करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभांवित होने का आह्वान किया। चौपाल में उपखण्ड अधिकारी करतारसिंह, टीएडी परियोजना अधिकारी बीएल वर्मा, विकास अधिकारी नरेन्द्रसिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी, ग्राम पंचायत की सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

ग्रामीणों से किया संवाद 

चौपाल में कलक्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी परिवेदनाएं जानी। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में क्षतिग्रस्त सड़क को दुरस्त कराने, बीपीएल के पात्र लोगों को सूची में सम्मिलित कराने, गांव में सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाईटों को लगवाने व सुअरों से फसलों को हो रहे नुकसान से बचाव करवाने की मांग की जिस पर कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीणों ने गांव में 20 वर्ष पूर्व बनी पेयजलापूर्ति की क्षतिग्रस्त टंकी के स्थान पर नवीन टंकी बनाए जाने की मांग की। इस पर कलक्टर ने सहायक अभियंता से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 4 हजार से अधिक की आबादी पर उच्च जलाशय का निर्माण करवाया जाता है। कलक्टर ने निर्देश दिए कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर टंकी का निर्माण प्रस्तावित करवाएं। इसी प्रकार प्रावि प्रजापतफला के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय भूमि का सीमांकन कराने, अतिक्रमण हटाने एवं खेल मैदान आवंटित कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा जिस पर कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

खुले में शौच, बीमारियों का घर: 

रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए कलक्टर सिंह ने कहा कि दुनियाभर के वैज्ञानिक बता चुके हैं कि खुले में शौच जाना बीमारियों को घर आमंत्रित करने जैसा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जिले में निर्मल भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है और विकास अधिकारी के माध्यम से गांव-गांव तक इस अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें विकास अधिकारी गांव में पहुंच कर शौचालय विहीन परिवारों को शौचालयों की स्वीकृति प्रदान करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। 

सूरजगांव से भी पहुंचे ग्रामीण: 

चौपाल में समीपस्थ सूरजगांव से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इसमें देवीलाल पटेल, तुलसीलराम, महेश शर्मा, दिनेश चौबीसा, राजेश कलाल पन्नालाल आदि के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन के तहत सूरजगांव को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने के स्थान पर लिमड़ी को मुख्यालय बनाने का विरोध किया और बताया कि पात्रता रखने के बावजूद इसे ग्राम पंचायत मुख्यालय नहीं बनाया गया है। कलक्टर ने उनके पक्ष को सुनने के बाद उचित कार्यवाही को आश्वस्त किया।  
इन समस्याओं पर भी हुई चर्चा: 
चौपाल में सुशीला ने आंगनवाड़ी केन्द्र में नियुक्ति करने, गांव के तालाब के सौंदर्यीकरण करने, खेल मैदान का जीर्णोद्धार करवाने, मनोहर जोशी ने इंदिरा आवास का लाभ दिलाने, दिनेश लालु भगोरा ने पेंशन व मुख्यमंत्री बीपीएल आवास स्वीकृत कराने, भगवानलाल ने निजी खेत में नाली के गंदे पानी के प्रवाह को रूकवाने, भरतलाल जोशी ने आमरास्ते में नाली की सफाई करवाने, गामड़ा से रंगथोर तक पक्की सड़क बनवाने, सुरेखा जोशी ने नाली सफाई करवाने, विंदाकुंवर ने विधवा पालनहार योजना के तहत लाभ दिलाने, उषा उपाध्याय ने विधवा पेंशन दिलाने, वागा डामोर ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की मांग को लेकर परिवेदना सौंपी जिस पर कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए।  
---------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/ जिले के गामड़ा ब्राह्मणिया में रात्रि चौपाल को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओ ंको सुनते कलक्टर इंद्रजीत सिंह। 

--------------
 जिले में 25 से चलेगा स्वच्छ भारत अभियान
कलक्टर ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश 

डूंगरपुर, 24 सितंबर/प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को 68वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान लालकिले से दिये गये भाषण में स्वच्छता कार्यक्रम को दी गई महत्ता के अनुरूप जनसहभागिता व नागरीकों के सक्रिय सहयोग से 2 अक्टूबर 2019 तक सम्पूर्ण भारत में अच्छे स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित किये जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में  भारत सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जन जागरण के लिएदेश में ‘स्वच्छ भारत सप्ताह अभियान’ चलाया जाएगा। जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने इस अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। 
कलक्टर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर अभियान संचालन समिति में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है और इसमें नगरपरिषद सभापति, जिला पुलिस अधीक्षक, नगरपालिका अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारंभिक), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी व जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गयाहै। उन्होंने बताया कि समस्त सदस्यों को निर्देशित किया है कि अभ्यिान की मुख्य गतिविधियों एवं इस कार्य का सफल क्रियान्वयन के लिए वे अपने भवन, अधीनस्थ विभाग, स्कूल, अस्पताल, संस्थान व अन्य स्थानांे पर साफ-सफाई की व्यवस्था  के लिए निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं उनके द्वारा की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

---------
‘स्वच्छ भारत सप्ताह’ में जिलेभर में होगी व्यापक सफाई 

डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत सप्ताह के तहत की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर दिए हैं। 
कलक्टर ने अभियान की मुख्य गतिविधियों एवं इस कार्य का सफल क्रियान्वयन के लिए की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताते हुए कहा है कि इसके तहत आवासांे एवं रहवासीय क्षेत्रो में साफ-सफाई के लिए आमजन को जागरूक करना, स्वच्छता का संदेश सार्वजनिक स्थान, बाजारों में बोर्ड एवं होर्डिग के माध्यम से करना,  गली मोहल्लों में प्रभात फेरी निकाल कर आमजन को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे वहीं सार्वजनिक मूत्रालयों, सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत, रखरखाव व साफ-सफाई, बस स्टेण्ड, सडक, गली-मोहल्ले, पार्क, बाजार, सार्वजनिक क्षेत्र, रेल्वे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्र, नदी, तालाबांे, राजकीय भवनांे, अस्पतालों, स्कूलों के शौचालय व मूत्रालयों, परिसरों की व्यापक सफाई कराई जाएगी।  उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों से कचरा और मलबा हटाया जाएगा व राजकीय भवनों के गलियारों में एकत्रित आधिक्य फर्नीचर और रिकार्ड का हटाकर भवनों की साफ-सफाई करवाई जाएगी।
अभियान के दौरान समाचार-पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया मे विज्ञप्ति जारी करते हुए घर, दुकानांे,  प्रतिष्ठानों,रेस्टोरेन्ट्स व ढाबों आदि के सामने कचरा नहीं फैलाने व अनिवार्य रूप से कचरा पात्र रखे जाने के लिए  पाबंद किया जाएगा वहीं नगर निकायों, राजस्थान आवासन मण्डल तथा अन्य विभागों के ठेकेदारो द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात निर्माण सामग्री व मलबे को सड़क पर छोड़ दिए जाने की स्थिति में तत्काल उठवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। शहर के सीवरेज लाईन के टूटे हुए मैनहॉल्स की मरम्मत कराई जाएगी वहीं मैनहॉल, सड़क एवं नालियांे पर कार्य होने की स्थिति में वहां पर चेतावनी बोर्ड लगाये जाएंगे। 
  इसके अलावा बस स्टॉप पर लगे पोस्टर्स को हटाया जाएगा तथा मरम्मत अपेक्षित होने पर मरम्मत करवायी जाएगी व सार्वजनिक प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शहरों में स्थित गार्डन, पार्कों की प्रभावी सफाई, मरम्मत व रखरखाव का कार्य नगर परिषद व राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अविलम्ब करवाया जाएगा। इसी प्रकार सड़कों के किनारे व रोड डिवाईडर के मध्य मे लगे वृक्षों, झाड़ियों व पौधांे की कटाई-छटाई का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा व डिवाइडर में लगे पौधांे के मध्य पडे़ कचरे व प्लास्टिक की थैलियांे को हटाया जाएगा। 
कलक्टर सिंह ने बताया कि पेयजल पाईप लाईन के लीकेज को रोकने के लिये शहर की पाईप लाईनों के लीकेज का सर्वे करवाया जाकर उसकी सूची जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी तथा सार्वजनिक सम्पत्तियों पर पोस्टर, बैनर, विज्ञापन लेखन आदि से विरूपण करने वाले व्यक्तियो/संस्थाओ के विरूद्ध संबंधित नगर निकाय द्वारा राजस्थान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। 
कलक्टर ने निर्देशित किया है कि इस कार्य में स्थानीय पार्षदांे, मौहल्ला व कॉलोनी विकास समितियांे तथा इस कार्य से जुडे एन.जी.ओ. आदि का भी सहयोग लिया जावे तथा शहर की साफ-सफाई को दुरूस्त रखने व सफाई के प्रति आम जन मे जागरूकता लाने के लिये प्रचार-प्रसार कार्य मे मोहल्ला व कॉलोनी विकास समिति का सहयोग लिया जावे। 

 -------------
पै-मेनेजर एप्लीकेशन मे बैंक रिपोर्ट उपलब्ध

डूंगरपुर, 24 सितंबर/कोषाधिकारी ब्रह्म प्रकाश शर्मा ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि राज्य सरकार द्वारा पै-मेनेजर एप्लीकेशन पर उपलब्ध कार्मियांे एवं तृतीय पक्षकारों का बैंक विवरण डी.डी.ओ.लॉगिन पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें वेतन रिपोर्ट एफ.वी.सी. रिपोर्ट मे बैंक संबंधित बैंक रिपोर्ट के माध्यम से खातो की जांच की जा सकती है। उन्होंने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से आह्वान किया है कि अपने कार्मिकों एवं तृतीय पक्षकारों के खातांे की जांच कर लेवे ताकि गलत भुगतान से बचा जा सके। गलत बैंक खाते में राशि जमा होने की स्थिति मे सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आहरण वितरण अधिकारी का ही होगा। 

---------
स्टेट ओपन की परीक्षाएं 29 से

डूंगरपुर, 24 सितंबर/राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा अक्टूबर, नवम्बर की परीक्षाएं 29 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा समय 2.30 बजे से 5.30 बजे है तथा यह परीक्षा विषयानुसार 07 नवम्बर तक चलेगी । उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।

------------
 स्टेट ओपन की परीक्षाएं 29 से

डूंगरपुर, 24 सितंबर/राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा अक्टूबर, नवम्बर की परीक्षाएं 29 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा समय 2.30 बजे से 5.30 बजे है तथा यह परीक्षा विषयानुसार 07 नवम्बर तक चलेगी । उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं।

------------
विद्युत उपभोक्ताओं की बकाया वसूली के निर्देश 

डूंगरपुर, 24 सितंबर/अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा विडियो कांन्फ्रेंसिंग के दौरान डिस्कॉम अध्यक्ष ने सभी अभियन्ताओ को सख्ती से यह निर्देशित किया है कि पुरानी बाकीयात वाले उपभोक्ताओ से बाकीयात राशी ईयूआरडी के तहत कार्यवाही कर वसूला जावे।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस कार्य के लिए वृहद स्तर पर एक रिटायर्ड तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार की सेवा लेने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि  सभी ऐसे उपभोक्ता जिनकी विद्युत शुल्क राशी बकाया चल रही है वे तुरंत बकाया राशि जमा करवाकर कुर्की संबंधित कार्यवाही से बचे।  

--------
रक्तदान जागरूकता गोष्ठी 27 सितम्बर को

डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिले मंे रक्तदान जागरूकता के उद्देश्य से  27 सितम्बर को सुबह 11 बजे ददौड़िया स्थित नर्सिग प्रशिक्षण केन्द्र में रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 
संस्था सचिव कपिल आनंद ने बताया कि गोष्ठी के मुख्य वक्ता इण्डियन रेडक्रोस सोसाईटी, अहदाबाद के मुख्य सलाहकार व 117 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता महेश त्रिवेदी होंगे। संगोष्ठी में जन प्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारी एवं सदस्य एवं संस्था में नर्सिग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओ/शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी भाग लेगें। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी पद्मेश गांधी के निर्देशन एवं हर्षवर्धन जैन के सहयोग से आयोजित होगी।

----------
कृषि कार्यों के लिए 3.18 करोड़ का ऋण वितरण हुआ

डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिले में विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं के माध्यम से कृषि कार्यों के लिए ऋण वितरण कर आजीविका अर्जन में सहयोग प्रदान करने का सिलसिला जारी है। इसी श्रृंखला में बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा डूंगरपुर में विशाल ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबन्धक बी एल जैन थे। समारोह में अग्रणी जिला प्रबन्धक के आर खाटवा ने बताया कि  कार्यक्रम मे बैंक की 16 शाखाओ ने भाग लिया एवं कार्यक्रम में कृषि संबंधित कार्यों के लिए 3.18 करोड़ के ऋण सहित कुल 7.61 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 125 लाभार्थियांे ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में बैंक ने जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति में 20 सितंबर को 12.93 करोड़ के ऋण वितरण किया था।  कार्यक्रम का संचालन नितेश जैन ने किया। 

---------------
सामग्री 29 सितंबर तक जमा कराने के निर्देश

डूंगरपुर, 24 सितंबर/डूंगरपुर ब्लॉक स्तरीय विधिक चेतना अभियान के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला एवं चार्ट, निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियांे की कॉपियां एवं चार्ट  नोडल केन्द्र राजकीय महारावल उमावि विद्यालय डूंगरपुर पर 29 सितम्बर तक जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।  

---------
वार्ड 12 व 13 में शिविर 26 व 27 को

डूंगरपुर, 24 सितंबर/जिले में संचालित भामाशाह योजना के तहत वार्ड 12 व 13 में 26 व 27 सितम्बर को भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि शिविर का आयोजन दर्जियों के नोहरे सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्डवासियों से आह्वान किया गया है कि वे  अपने परिवार सहित शिविर में उपस्थित होकर भामाशाह नामांकन करावें।
-------------