Friday, August 29, 2014

29-08-2014 समाचार


डूंगरपुर में भामाशाह योजना 1 सितंबर से शुरू
नामांकन शिविरों में बैंक खाता खुलवाने की अपील

डूंगरपुर, 29 अगस्त/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले में 1 सितम्बर 2014 से प्रारम्भ होने वाली भामाशाह योजना के तहत आयोजित होने वाले नामांकन शिविरों में पहुंच कर अपना एवं अपने परिवार का नामांकन अवश्य करावें व बैंक खाता खुलवाएं। 
कलक्टर सिंह ने बताया कि  इस योजना के माध्यम से राज्य में चल रही विभिन्न सेवाओ के लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक परिवार को कोर बैकिंग सुविधायुक्त बैंक में आधार पहचान संख्या से जुडा खाता खोलना अनिवार्य होगा। पारिवारिक लाभ को आवश्यक रूप से परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में ही हस्तान्तरित किया जावेगा। भामाशाह नामांकन के साथ महिला मुखिया का खाता होने पर उसे भामाशाह डेटाबेस से लिंक किया जायेगा। महिला मुखिया के नाम खाता नहीं होने पर शिविर में बैंक खाता खुलवाया जायेगा। महिला मुखिया का पति या परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ संयुक्त खाता भी स्वीकार्य होगा। 
उन्होंने बताया कि नामाकंन शिविर ग्राम पंचायत व शहरी वार्ड पर आयोजित किये जा रहे हैं।  उन्होंने सभी व्यक्तियों से आह्वान किया है कि वे शिविर में पधार कर भामाशाह नामांकन अवश्य कराये ताकि सरकारी योजना का लाभ सीधे ही मिल सके। शिविर में आधार एवं  नामांकन के लिए व्यक्ति को अपने पते के दस्तावेज की फोटो प्रतियां साथ लानी होंगी।  उन्होंने बताया कि यदि पूर्व में आधार नामांकन करवा लिया गया है तो आधार कार्ड अथवा जारी पर्ची शिविर मंे साथ लेकर आये। कोर बैंकिग शाखा में खाता खुलवाने हेतु शिविर में दो पासपोर्ट साईज फोटो भी साथ लावे। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर यदि कोई दो दिवसीय शिविर में भामाशाह अथवा आधार नामांकन से शेष रह जाता है कि तो वह अपना नामांकन पंचायत समिति पर स्थापित स्थाई शिविर में करवा सकेंगें।  
------------

गणेश मण्डलों व रथोत्सव आयोजकों की बैठक संपन्न
व्यवस्थाओं में सहयोग करें: अशोक कुमार
 

डूंगरपुर, 29 अगस्त/अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने जिला मुख्यालय पर गणेशोत्सव तथा रथोत्सव के आयोजन से जुडे़ समस्त पदाधिकारियों से आह्वान किया है कि वे प्रशासन व पुलिस के साथ पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाओं में सहयोग करें तथा दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनावें। 
अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार शुक्रवार को यहां जिला परिषद ईडीपी सभागार में जिला मुख्यालय के गणेश मण्डल पदाधिकारियों तथा रथोत्सव आयोजकों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने गणेश मण्डलों के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे निर्धारित स्वीकृति प्राप्त करते हुए मण्डल पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों तथा प्रतिमा विसर्जन में भाग लेने वाले सदस्यों की सूची पुलिस को उपलब्ध करावें। उन्होंने अनंत चतुर्दशी को प्रतिमा विसर्जन जुलूस में क्रम निर्धारण के लिए नगरपरिषद को पाबंद किया और कहा कि निर्धारित क्रम का उल्लंघन नहीं करें ताकि जुलूस को व्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जा सके। 

पुख्ता व्यवस्थाओं के निर्देश: 

अतिरिक्त कलक्टर कुमार ने नगरपरिषद को विसर्जन की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विसर्जन के दौरान गोताखोरों की व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, ट्यूब, लाईफ जैकेट्स, फ्लोटिंग स्टेज, रोशनी, सफाई के लिए नगरपरिषद, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए एवीवीएनएल, एंबुलेंस के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देश प्रदान किए।  
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपति महावर तथा पुलिस उपाधीक्षक बींजाराम मीणा ने कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं तथापि गणेशोत्सव तथा रथोत्सव के आयोजकों का भी दायित्व है कि रात्रि में चौकीदारी के लिए अनिवार्य रूप से उनके स्वयंसेवक मौजूद रहें। उन्होंने गणेश प्रतिमाओं के चारों तरफ रात्रि में टेंट व कनात लगाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। 
इस दौरान समाजसेवी विमल सोनी ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति की मांग की तथा कहा कि अनंत चतुर्दशी जुलूस दौरान बाहरी तत्व शराब पीकर जुलूस में शामिल होते है उन्हें दूर करने के लिए पुख्ता कार्यवाही की जावे। इस पर उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि संबंधित गणेश मण्डल का दायित्व है कि ऐसे तत्व को देखते ही पुलिस अधिकारियों को सूचित करें ताकि उसके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। बैठक में रथोत्सव कार्यक्रम के बारे में राजेश डेण्डू ने अधिकारियों को अवगत कराया और विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आग्रह किया। 
इस मौके पर शहर कोतवाल गजेन्द्रसिंह, जिला मुख्यालय के विभिन्न गणेश मण्डलों तथा रथोत्सव आयोजक जैन समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे। 
------------



फोटो केप्शन: डूंगरपुर/गणेशोत्सव व रथोत्सव से संबंधित बैठक को संबोधित करते अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार व मौजूद सदस्य। 
------------

जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक संपन्न
3 प्रकरणों का हुआ निस्तारण,  त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश 

 

डूंगरपुर, 29 अगस्त/जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद ईडीपी सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान समिति में दर्ज 8 पंजीकृत प्रकरणों के तहत की गई कार्यवाही की समीक्षा कर 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया गया। 
बैठक के आरंभ में अतिरिक्त कलक्टर कुमार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारियों द्वारा दर्ज परिवेदनाओं के ऑनलाईन प्रबंधन में रही खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्देश प्रदान किए कि हर परिवेदना को जिला कलक्टर को अग्रेषित करने के स्थान पर वे यह सुनिश्चित करें कि परिवेदना का निस्तारण जिस विभाग या कार्यालय के स्तर पर होना है उसे ही अग्रेषित किया जावे ताकि उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके। 
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने आसपुर टोंकवासा मोड़ से आसपुर में गारंटी अवधि में निर्मित सड़क की मरम्मत के पंजीकृत प्रकरण में शिकायतकर्त्ता गोपालसिंह राठौड़ से जानकारी ली और लोक निर्माण विभाग को निर्देश प्रदान किए कि आरआईडीएफ योजना में निर्मित इस सड़क की सितंबर अंत तक मरम्मत कराते हुए रिपोर्ट करें ताकि प्रकरण का निस्तारण किया जा सके। 
अतिरिक्त कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों की कोर्ट में चल रहे प्रकरणों को समिति में दर्ज नहीं करने के निर्देश प्रदान किए और नई बस्ती बड़गामा के प्रकरण में जांच अधिकारी जिला परिषद सीईओ को जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गोवाड़ी के देवशंकर सुथार के प्रकरण में उन्होंने रजिस्ट्री व पट्टे को निरस्त कराने की कार्यवाही सिविल कोर्ट में ही संभव होने की जानकारी शिकायतकर्त्ता को दी। गंधवाफला में कावा मीणा के प्रकरण में उन्होंने झौंथरी तहसीलदार को मौके पर जाकर परिवादी को परेशान करने वाले को पाबंद कराते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जीवित पेंशनरों को भौतिक सत्यापन दौरान मृत बताने के प्रकरण में बिछीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी को सात दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव, कोषाधिकारी ब्रह्मप्रकाश शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 
-------------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/सतर्कता समिति की बैठक में शिकायतकर्त्ता से शिकायत के संबंध में जानकारी लेते अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार। 


Thursday, August 28, 2014

28-08-2014 समाचार

‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ का भव्य शुभारंभ
बैंक खाता होगा कई सारी समस्याओं का समाधान: कलक्टर

डूंगरपुर, 28 अगस्त/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के तहत खोले जाने वाला खाता सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाने से संबंधित आमजन की कई प्रकार की समस्याओं का प्रभावी समाधान साबित होगा। 
कलक्टर सिंह गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंन्त्रता दिवस पर घोषित ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के गुरुवार को देशव्यापी शुभारंभ के साथ ही यहां फूड प्लाजा परिसर में आयोजित हुए जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।  
इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आमजन के हित से संबंधित समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ अब बैंक खातों के माध्यम से पहुंचाने की मंशा रख रही है ऐसे में प्रधानमंत्री जन-धन योजना तथा भामाशाह योजना के तहत खोले जाने वाले खातों से हर व्यक्ति को सरकारी योजना का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत एक लाख रुपये के निःशुल्क दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त होने के लाभ को भी लोकहितकारी बताया तथा जिलेे के अग्रणी बैंक के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इस योजना को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व शुभारंभ की बधाईयां दी। उन्होंने जिले में 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाली भामाशाह योजना के बारे में भी बताया और लोगों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंचे और अपना खाता खुलवाते हुए वित्तीय समावेशन अभियान के सहयोगी बनें।   
समारोह के आरंभ में अग्रणी बैंक प्रबंधक परबतसिंह राठौड़ ने योजना के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को बैंक से जोड़ना है और प्रत्येक परिवार में से कम से कम एम सदस्य का बैंक में जीरो बेलंेस में खाता खोला जाएगा।  इस खाते में ‘रुपे डेबिट कार्ड’ निःशुल्क जारी किया जायेगा जिससे 1 लाख रुपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बीमा उपलब्ध होगा। इस खाते को आधार कार्ड से जोड़ कर सरकारी योजनाओं की राशि सीधे इसमें जमा की जायेगी। साथ ही 6 माह तक इस खाते के सन्तोषजनक परिचालन के बाद ओवर ड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
समारोह में मौजूद समस्त लोगों को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के शुभारंभ समारोह का लाईव प्रसारण दिखाया गया।  
इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक ललित कुमार जैन, नगरपरिषद सभापति श्रीमती सुशीला भील, अग्रणी बैंक प्रबंधक के.आर. खाटवा, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक अनिल आंचलिया, समाजसेवी बाबूलाल लबाना सहित समस्त बैंकों के प्रबंधक और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे। 

एक साथ खुले सात हजार से अधिक बैंक खाते: 

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत गुरुवार को शुभारंभ के पहले ही दिन जिलेभर में विभिन्न बैंकों के माध्यम से एक साथ सात हजार से अधिक बैंक खाते शून्य बेलेन्स पर खोले गए। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सिंह ने चुनिंदा बैंक खाताधारकों को पासबुकों का वितरण किया और इस योजना में सम्मिलित होने की बधाई दी।  

...तो मिलेगा 30 हजार का और लाभ: 

समारोह दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब बैंक खाता खुलवाने का कार्य 26 जनवरी, 2015 तक पूर्ण करवाया जाएगा और जो भी व्यक्ति इस अवधि में बैंक खाता खुलवाएगा उसे भारतीय जीवन बीमा की ओर से 30 हजार के बीमा का लाभ मिलेगा। 
----------





फोटो केप्शन:28.8.1 से 3:  डूंगरपुर/प्रधानमंत्री जन-धन योजना के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह। समारोह में पासबुकों का वितरण करते कलक्टर सिंह। समारोह में मौजूद लोग। 
-------------

नेत्रदान विषयक कार्यशाला संपन्न
नेत्रदान मरणोपरांत जिन्दा रहने का वरदान है: राठौड़
 

डूंगरपुर, 28 अगस्त/29वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे़ के अन्तर्गत वागड़ विजन डवलमपेन्ट सोसायटी, जिला प्रशासन एवं जिला अन्धता निवारण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को एमबी नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में नेत्रदान विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप भट्ट ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड थे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने की। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि यूनिसेफ के मातृ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल अग्रवाल,  एमबी संस्थान निदेशक कपिल आनन्द, मंचासीन थे।
इस मौके पर अपने संबोधन में उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि नेत्रदान मरणोपरांत भी जिन्दा रहने का अनमोल वरदान है। उन्होंने कहा कि हमारी देह के प्राणविहीन होने पर यदि हमारी आंखें किसी को दृष्टि सुख दे सकती है तो इससे महान कार्य क्या हो सकता है ?
इससे पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। संस्था के लक्की सरैया, धर्मेन्द्र सिंह एवं मनीष तेली द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । संस्था सलाहकार पद्मेश गांधी द्वारा संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी गई ।
प्रोजेक्ट मैनेजर अनुषा भट्ट द्वारा नेत्रदान संबंधित जानकारी, भ्रांतियों को प्रोजेक्टर द्वारा बताया गया । डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एवं डॉ. कपिल अग्रवाल द्वारा नेत्रदान की अत्याधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई ।  इस मौेके पर प्रधानाचार्य कमलेश राव व सुशील जोशी व प्रशिक्षणार्थी  उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में जयदीप भट्ट द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं 49 नेत्रदान करने वाले इच्छित व्यक्तियों से नेत्रदान संकल्प पत्र भरवाये । 
------------
फोटो केप्शन:28.8.ए:  डूंगरपुर/नेत्रदान पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्रसिंह राठौड़
---------

प्रशासन की पहल पर भामाशाह से मिला सहयोग
देवेन्द्र बालिका उमावि को मिली उर्दू शिक्षिका

डूंगरपुर, 28 अगस्त/शहर के देवेन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर गुरुवार को भामाशाह संस्था के सहयोग से उर्दू शिक्षिका की व्यवस्था की गई। 
बुधवार को छात्राओं द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाए जाने के बाद आज सुबह एमएमबी संस्था के नूर मोहम्मद मकरानी, जितेन्द्र सोलंकी, अख्तर हुसैन व फजलै हुसैन जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह के पास पहुंुचे और प्रशासन के आह्वान पर देवेन्द्र बालिका उमावि में छात्राओं के हित में संस्थान के खर्चे पर उर्दू शिक्षिका तसलीम बानो को नियुक्त करने का आग्रह किया। मकरानी ने बताया कि नियुक्त एमए बीएड शिक्षिका को संस्थान द्वारा मानदेय मुहैया करवाया जाएगा। कलक्टर ने संस्थान के कार्य की सराहना की। 

----------
1 सितंबर से बकाया नामांतरकरणों के लिए चलेगा विशेष अभियान

डूंगरपुर, 28 अगस्त/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में बकाया नामांतरकरणों के लिए 1 सितंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए डूंगरपुर तहसील क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।   
यह शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हांेगे जिसमे संबंधित भूअभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहकर समस्त गांव की जमाबंदियांे का मजमे आम में पठन-पाठन करेंगे। उपस्थित समुदाय से खातेदारी सहखातेदार की जानकारी प्राप्त कर स्थानीय सचिव से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विरासती नामान्तरण खोले जाकर निस्तारित करवाये जोयगे। इसके अलावा बेचान, रहन आदि के नामान्तकरण का उसी दिन निस्तारण किया जाना है। 
   निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 1 सितम्बर को बिलडी व कहारी में, 2 सितम्बर को वलोता, आसेला में, 3 सितम्बर को फलोज, भोजातो का ओडा में, 5 सितम्बर को मेताली, माण्डवा में, 8 सितम्बर को माथुगामडा खास, वसीं में, 9 सितम्बर को हिराता, पुनाली में, 10 सितम्बर को लोलकपुर, पालमाण्डव में, 11 सितम्बर को माथुगामडापाल, सुरपुर में, 12 सितम्बर को डोल, कोलखण्डा में, 15 सितम्बर को गडामोरैया, खेमपुर में, 16 सितम्बर को दामडी, हथाई में, 17 सितम्बर को रागेला, धावडी में, 18 सितम्बर को पिपलादा, रघुनाथपुरा में, 19 सितम्बर को रेंटा, कांकरादरा में, 22 सितम्बर को गेंजी, बलवाडा में, 23 सितम्बर को खेडा कच्छवासा, थाणा में, 24 सितम्बर को विकास नगर, माडा में, 26 सितम्बर को सिदडी खेरवाडा, सुन्दरपुर, सतीरामपुर में, 29 सितम्बर को आंतरी, वागदरी, गुमानपुरा में, 30 सितम्बर को महुडी, घूघरा, देवलखास में, 1 अक्टूम्बर को गामडी देवल, पालवडा व पालदेवल में शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें बकाया नामांतरकरणों के प्रकरणों का निस्तारण होगा। 

------------
गैंजी व डूंगरपुर के वार्ड 4 के शिविर तिथि में परिवर्तन

डूंगरपुर, 28 अगस्त/भामाशाह योजना के तहत ग्राम पंचायत गैंजी एवं नगरपरिषद डूंगरपुर में 11 व 12 सितंबर को प्रस्तावित शिविर तिथि में संशोधन किया गया है। उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्रसिंह ने बताया कि रथोत्सव  के अवकाश के कारण अब 16 व 17 फरवरी 2015 को ग्राम पंचायत गैंजी व एवं 22 व 23 फरवरी 2015 को नगरपरिषद क्षैत्र वार्ड नम्बर 4 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।  
---------
 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियो का भौतिक सत्यापन
डूंगरपुर, 28 अगस्त/भामाशाह योजना, 2014 के तहत जिले में आयोजित होने वाले नामांकन शिविरों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत चयनित पात्र व्यक्तियों के राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स द्वारा समावेशन एवं निष्कासन के संशोधित मापदण्डों के अनुसार भौतिक सत्यापन के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं।

---------
खरीफ फसल कटाई प्रशिक्षण 1 सितंबर से

डूंगरपुर, 28 अगस्त/राजस्व मण्डल के निर्देशानुसार जिले में खरीफ फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण शिविर 1 सितंबर से प्रारंभ होगा। 
जिला कलक्टर (भू अभिलेख) ने बताया कि प्रशिक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार एवं उपखण्ड अधिकारी की देखरेख में  आयोजित होगा। इसके तहत 1 सितंबर को डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, सीमलवाड़ा एवं चिखली का प्रशिक्षण जिला कलेक्ट्रेट ईडीपी सभागार में तथा सागवाड़ा, गलियाकोट, आसपुर एवं साबला का प्रशिक्षण सागवाड़ा तहसील कार्यालय में 11 बजे आयोजित होगा। 

------------
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 3 सितंबर से

डूंगरपुर, 28 अगस्त/59 वीं जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद प्रतियोगिता 3 सितंबर से आयोजित की जाएगी। 
खेल प्रकोष्ठ प्रभारी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र वर्ग की कबड्डी की प्रतियोगिता राउप्रावि गलियाकोट नवीन में तथा छात्र व छात्रा वर्ग की वॉलीबाल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता न्यू लुक पब्लिक स्कूल सागवाड़ा में 3 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित होगी। 

‘सरकार आपके द्वार’ में दी परिवेदनाओं पर होगी प्रभावी कार्यवाही
मॉनिटरिंग के लिए 24 अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 28 अगस्त/राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त हुई आमजन की परिवेदनाओं पर प्रभावी कार्यवाही के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी पर्यवेक्षण की दृष्टि से 24 अधिकारियों को नियुक्त किया है। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है और अब इनके त्वरित निस्तारण की कार्यवाही पर नज़र रखने के लिए 24 अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए ग्राम पंचायतों का आवंटन किया गया है। इन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित पंचायतो से सम्बन्धित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो का पर्यवेक्षण करते हुए उनके निस्तारण के लिए कार्यवाही करवाएं एवं विभागों के मध्य सामजस्य व समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रकरणो का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करवाया जाना सुनिश्चित करें।  उन्होंने बताया कि दर्ज प्रकरणो की जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग सहायक निदेशक (उपखण्ड अधिकारी) लोक सेवाये डूंगरपुर द्वारा जनसुनवाई के प्रकरणों के साथ सम्पादित की जावेगी। 

इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी: 

जिला कलक्टर सिंह ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर को ग्राम पंचायत माथुगामडा खास, पीपलादा, आंतरी, कहारी, वलोता, हिराता, लोलकपुर, डोजा, हथाई व भोजातो का ओडा, तहसीलदार डूंगरपुर को पाल माण्डव रागेला, रघुनाथपुरा, सिदडी खेरवाडा, माडण्वा, बिलडी, मेताली, माथुगामडा पाल, गडामौरेया व खेडा कच्छवासा, विकास अधिकारी पं.स. डूंगरपुर को आसेला, फलोस, वस्सी खास, पुनाली, खेमपुर, दामडी, कोलखण्डा खास, धावडी, सांसरपुर, पाडली गुजरेश्वर, तहसीलदार झौथरी को, झोथरी, बेडा, माल, सुराता, भीण्ड, पोहरी खातुरात, चारवाडा, गंधवा, वेंजा, करावाड़ा, उपखण्ड अधिकारी बिछीवाड़ा को, पालवड़ा गामड़ी देवल, देवल खास, पाल देवल, गुमानपुरा, घुघरा, बलवाड़ा, बरोठी, चुण्डावाड़ा, बिछीवाड़ा, तहसीलदार बिछीवाडा को, थाणा सुरपुर, माडा, रेंटा, गेंजी, विकासनगर, गामडी अहाडा, गलन्दर, वीरपुर, शिशोद ग्राम पंचायत आवंटित की गई है। 
इसी प्रकार विकास अधिकारी बिछीवाडा को, रामपुर मेवाडा, मेवाडा, संचिया, नवलश्याम, ओडावडा, करौली, भेहणा, पालपादर, कनबा, मालमाथा, उप पंजीयन डूंगरपुर को झालुकुआ, छापी, खजुरी, तलैया, गेंड, मोदर, साबली, तहसीलदार (भू.अ.) डूंगरपुर को, वागदरी, सतीरामपुर, सुन्दरपुर, काकरादरा, महुडी, बोखला पाल, आमझरा, उपखण्ड अधिकारी सागवाड़ा को, खड़गदा, घोटाद, दिवड़ा छोटा, भीलूड़ा, वगेरी, दिवड़ा बड़ा, सेलोता, वरदा, रणोली, बिलिया बड़गामा, डैयाणा, तहसीलदार सागवाड़ा को आरा, कहेला, ओबरी, डेंचा, पिपला गुंज, अम्बाडा, पारडा मेंहता, जेढाणा, सेमलिया पण्डया, गडा झुमजी, बुचिया बडा, हडमाला, वरसिंगपुर, विकास अधिकारी पं.स. सागवाड़ा को ठाकरड़ा, टामटिया, बरबोदनियां, विराट, पाडवा, सामलिया, कराडा, गामडी देवकी, ओड, भासौर, जोगपुर, घाटा का गांव, नायब तहसीलदार सागवाडा को, माण्डवा, कोकापुर, पादरा, सरोदा, पारडा सरोदा, करीयाणा, पादरडी बडी, गोवाड़ी, गामडा बामणिया, नन्दोड़, उपखण्ड अधिकारी, आसपुर को, आसपुर, खेडा आसपुर, गोल, अमृतीया, टोकवासा, बडौदा, पूंजपुर, रायकी, नान्दली सागोरा, पारडा ईटीवार, तहसीलदार आसपुर को, खडगदा, गणेशपुर, देवला, रामगड, पारडाथूर, इन्दोडा, कांठडी खलील, मेवाई, लिलवासा, तहसीलदार साबला को, काब्जा, माल, पचलासा छोटा, पचलाचा बडा, नान्दली अहाडा, साबला, दौलपुर मुंगेड, बोड़ीगामा बडा, तालौरा, विकास अधिकारी पं. स. आसपुर बोडीगामा छोटा, पिण्डावल, सागोट, वालई, रीछा, लेम्बात, गामडी, खानन, निठाउवा, पाल निठाउवा, परियोजना अधिकारी टीएडी, डूंगरपुर को सोलज, म्याला, लोडवल, भेखरेड, कतिसोर, बनकोडा, गलियाणा, भेवडी, सकानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
इसके अलावा उपखण्ड अधिकारी सीमलवाडा को बांकडा, बांसिया, बेडसा, भचडिया, बोडामली, चाडोली, धम्बोला, धोधरा, डूंका, गडापट्टा पीठ, तहसीलदार सीमलवाडा को धूवेड, झलाई, झलाप, झरनी, जोरावरपुरा, लिखीबडी, मालाखोलडा, माण्डली, मेवडा, नागरिया पंचेला, तहसीलदार चिखली को अम्बाडा, बडगामा, बावडी, चिखली, दरियाटी, धनगांव, डूंगर, डूंगरसारण, गुन्दलारा, कौचरी, तहसीलदार गलियाकोट को बाबा की बार, भेमई, भैसरा छोटा, चितरी, गडा जसराजपुर, गडा मेडतीया, गरियाता, जसेला, झोसावा, कसारियां, विकास अधिकारी सीमलवाडा को पीठ, सादडिया, साकरसी, सरथुना, कुंआ, नई बस्ती, नादिया, रातडिया, सिलोही, गलियाकोट तथा नायब तहसीलदार झौथरी को शीथल, सीमलवाडा, पुनावाडा, साकोदरा, सालेडा, सिंडोला, रामसौर जुना, रास्ता ग्राम पंचायत का दायित्व दिया गया है।  

----------
राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार में मिला पुरस्कार 

डूंगरपुर, 28 अगस्त/राजकीय देवेन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरपुर को राज्य स्तरीय विज्ञान सेमीनार में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना भट्ट ने बताया कि ‘नेहरू विज्ञान केन्द्र मुबंई’ के तत्वाधान में एस.आई.ई.आर.टी. उदयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार 2014 में विद्यालय की छात्रा सुश्री भारती राठौड ने श्रीमती रेनुका शर्मा के निर्देशन में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 
प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर छात्रा को बधाई दी एवं विद्यालय परिवार ने भी छात्रा का अभिनन्दन किया।

--------
परीक्षा कार्यक्रम घोषित

डूंगरपुर, 28 अगस्त/एन.आई.ओ.एस. नोएडा बोर्ड के संशोधित प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा 12 सितंबर से आयोजित होगी होगी। 
प्रधानाचार्य ने संबंधित विद्यार्थियों को 11 सितम्बर को अध्ययन केन्द्र महारावल उमावि में सुबह 10 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।  
----------

Wednesday, August 27, 2014

27-08-2014 समाचार



जिले में पौधरोपण के प्रति व्यापक उत्साह
दो नदी नर्सरी पर पचास हजार से अधिक पौधों की रिकार्ड बिक्री 
 

डूंगरपुर, 27 अगस्त/जिले में मानसून के सक्रिय होने के बाद पौधरोपण के प्रति आमजन में व्यापक उत्साह है और जिले में वन विभाग की विभिन्न नर्सरियों पर रिकार्ड संख्या में पौधों की बिक्री पाई गई है। 
जिला मुख्यालय के समीप ही दो नदी नर्सरी पर इस मानसून वर्ष में अब तक पचास हजार से अधिक पौधों की रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई है। दो नदी नर्सरी प्रभारी एवं वनपाल मोहम्मद इकबाल ने बताया कि इस मानसून सत्र में दो नदी नर्सरी पर विभिन्न प्रजातियों के कुल 98 हजार 719 पौधे तैयार किए गए थे जिसमें से अब तक 50 हजार से अधिक पौधों की बिक्री की जा चुकी है। इन दिनों बड़ी संख्या में लोग पौधे प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। अधिकांश पौधे विद्यालयों के साथ काश्तकारों और आमलोगों द्वारा लिए जा रहे हैं।   

बाजार दर से सस्ते मिल रहे हैं पौधे: 

नर्सरी पर नियुक्त युवा वन रक्षक जयेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि दो नदी नर्सरी पर सभी प्रजातियों के पौधे उपलब्ध है और इन्हें बाजार की किसी भी निजी नर्सरी की अपेक्षा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। पौधों की किमत उनकी ऊचाई के अनुपात में है जो 5 रुपये से लेकर 70 रुपये तक है। उन्होंने बताया कि नर्सरी पर फिलहाल गार्डन प्लांट में क्रोटोन, गोल्डन हेज, मनीप्लांट, लेगस्टोनिया, कोड़िया, मोलश्री, सप्तपर्णी, बोगनवेलिया, मेलण्डा, छुईमुई, रबर प्लांट, कनेर के साथ ही फलदार पौधों में आम, अनार, सीताफल, जामुन तथा अन्य पौधों में मीठा नीम, सागवान, अर्जुन, बिल्व पत्र, रूद्राक्ष, अरीठा, हवन, आंवला, बांस इत्यादि पौधों की सहज उपलब्धता है।   
----------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/दो नदी नर्सरी पर कार में रखकर पौधे ले जाता एक पर्यावरण प्रेमी। 
------------

सितंबर माह में कलक्टर की 4 रात्रि चौपालें 

डूंगरपुर, 27 अगस्त/जनसमस्याआंे के त्वरित निस्तारण के लिए आयोजित हो रही जिला कलक्टर की रात्रि चौपालों की श्रृंखला में सितंबर माह में 4 रात्रि चौपालें आयोजित होंगी। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को बिछीवाड़ा पंचायत समिति के आमझरा में, 10 सितंबर को आसपुर पंचायत समिति के पचलासा छोटा में, 17 सितंबर को सीमलवाड़ा पंचायत समिति के बड़गामा में तथा 23 सितंबर को सागवाड़ा ंपचायत समिति के गामड़ा ब्राह्मणिया गांव में रात्रि चौपाल आयोजित होगी। सभी रात्रि चौपालें संबंधित गांव के माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होंगी। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित सूचनाओं के साथ रात्रि चौपाल में उपस्थित होने को निर्देशित किया है। 

-------------
सतर्कता समिति की बैठक 29 को

डूंगरपुर, 27 अगस्त/जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 29 अगस्त को जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। 
अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बैठक दोपहर 12.30 बजे ईडीपी सभागार में आयोजित की जाएगी। 

------------
घायल को मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

डूंगरपुर, 27 अगस्त/मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिले के एक घायल को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सीमलवाड़ा तहसील क्षेत्र के बांसिया निवासी भगवतीलाल यादव को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर दस हजार रुपयों की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 

---------
काजरी की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
जनजातीय समुदाय की आजीविका में सुधार विषय पर काश्तकारों को दिया प्रशिक्षण
 

 डूंगरपुर, 27 अगस्त/केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर द्वारा जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अन्तर्गत काश्तकारों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोज में आयोजित ‘एकीकृत संसाधन प्रबन्धन द्वारा जनजातीय समुदाय की आजीविका में सुधार‘ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। 
समापन समारोह के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेश कुमार गौड़ ने बताया कि जलग्रहण प्रबंधन एक प्रोएक्टिव एप्रोच है जिसमें भूमि उपयोग और जल प्रबंधन के समग्र डिसीजन्स के कारण जल संसाधनों को संरक्षित किया जाता है और समुदायों को  अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करने में सहायता करता हैं। जलग्रहण विकास एक सर्वांगीण विकास का मोडल है जिसमें वन, नम भूमि, तटीय संसाधन, कृषि के लेण्डस्केप, अनेकानेक पारिस्थितिक तंत्रों इत्यादि को मैनेज किया जाता है। जलग्रहण को संरक्षित करने का सीधा अनुकूल प्रभाव पर्यावरण पर होता हैं। मानवीय कार्यों के फलस्वरूप जलग्रहण का विनाश और अवनयन होता है, उसकी उत्पादकता में कमी आती है, जो दीर्घकाल में आमजन को ही प्रभावित करता है।
अपने संबोधन में काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार गोयल ने बताया कि उबड़-खाबड़ जमीन पर वर्षा जल का वितरण कहीं आवश्यकता से अधिक तो कहीं पर आवश्यकता से कम होता हैं। ये दोनो ही स्थितियाँ फसल उत्पादन के लिए प्रतिकूल है। खेत के समतलीकरण द्वारा वर्षा जल का वितरण की इस असमानता को दूर किया जा सकता है। साथ ही जिन बड़े खेतों का अधिक ढलान के कारण समतलीकरण संभव नहीं हैं वहाँ ढलान के अभिलम्ब दिशा में मिट्टी के समोच्च अवरोध बनाकर वर्षा जल के बहाव व मृदा क्षरण को रोका जा सकता हैं। पानी के बहाव के मार्ग में इन अवरोधों के होने के कारण पानी को भूमि में रिसने के लिए अधिक समय मिलता हैं व खेत में एक समान नमी बनी रहने से अच्छी फसल ली जा सकती हैं।
इस मौके पर काजरी के वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ. पी. राजा ने बताया कि मृदा का अपघटन कृषकों द्वारा इसके कुप्रबंधन के परिणामस्वरूप होता हैं। इसके लिये मिट्टी की उपरी परत में पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं जो वायु और जल की कार्यों के फलस्वरूप इन पोषक तत्वांे का क्षरण होने से मिट्टी की उर्वरता में कमी आती हैं जो शनैः-शनैः कम होकर भूमि को बंजर बना देती है। इसके लिये सभी किसान भाईयों को अपने खेत की मिट्टी को समय-समय पर जाँच करवाते रहने से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा समय रहते आवश्यक उपचार कर सकते हैं।
विषय विशेषज्ञ श्रीमती सुमित्रा मीणा ने कम लागत मूल्य में पौष्टिक व्यंजन बनाने के बारे में बताया और विटामिन व खनिज लवणों की कमी से होने वाले रोगों से बचाव तथा विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के बारें में जानकारी प्रदान की।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक परबत सिंह राठौड़ ने जिले में सौर ऊर्जा की महत्ता और संभावनाओं के बारे में बताया कि यह पर्यावरण का मित्र है और इससे पर्यावरण का हृास नहीं होता हैं व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में भी उपयोगी हैं। उन्होने बैंक द्वारा किसानांे के लिए संचालित परियोजनाओं के बारें में जानकारी दी।  
वैज्ञानिक डा. सी.एम.बलाई ने जैविक खेती के बारें में बताया और काश्तकारों को केंचुआ खाद निर्माण के बारे में प्रशिक्षण दिया तथा कहा कि रासायनिक खाद के अंधाधंुध प्रयोग से मृदा की क्षीण भौतिक संरचना को सुधारने के लिऐ केंचुआ खाद अत्यधिक उपयुक्त हैं। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम वेरणीया के काश्तकारों को उन्नत किस्म के आम के 500 से अधिक पौधों का वितरण किया गया।  
--------

फोटो केप्शन: डूंगरपुर/तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते अग्रणी बैंक प्रबंधक परबतसिंह राठौड़।
----------

भामाशाह योजना
डूंगरपुर में भामाशाह योजना के नामांकन शिविरों का संशोधित कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 27 अगस्त/जिले में भामाशाह योजना के तहत डूंगरपुर उपखण्ड क्षेत्र के लिए नामांकन शिविरों का संशोधित कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। 
डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी दीपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाले इन शिविरों में पात्र व्यक्तियों की पहचान करने एवं प्रमाणित करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को पाबंद किया गया है। समस्त शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में सुबह 8 से सायं 8 बजे तक होगा। 
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति डूंगरपुर के तहत 1 व 2 सितम्बर को बिलडी में, 8 व 9 सितम्बर को मेताली में, 15 व 16 सितम्बर को माथु गामडा खास में, 23 व 24 सितम्बर को माथु गामडा पाल में, 29 व 30 सितम्बर को गडामोरैया में, 9 व 10 अक्टूबर को पीपलादा में, 17 व 18 अक्टूबर को खेडा कच्छवासा में, 27 व 28 अक्टूबर को सिदडी खेरवाडा में, 7 व 8 नवम्बर को आंतरी में, 14 व 15 नवम्बर को कंहारी में, 19 व 20 नवम्बर को वलोता में 24 व 25 नवम्बर को माण्डवा में, 1 व 2 दिसम्बर को आसेला में 8 व 9 दिसम्बर को हिराता में, 15 व 16 दिसम्बर को लोलकपुर में, 22 व 23 दिसम्बर को डोजा में 29 व 30 दिसम्बर को फलोज में, 5 व 6 जनवरी 2015 को बस्सी में, 12 व 13 जनवरी को पुनाली में, 16 व 17 जनवरी को खेमपुर में, 19 व 20 जनवरी को दामडी में, 22 व 23 जनवरी को हथाई में, 27 व 28 जनवरी को भोजातो का ओडा में, 30 व 31 जनवरी को कोलखण्डा में, 2 व 3 फरवरी को पाल माण्डव में 5 व 6 फरवरी को रागेला में, 9 व 10 फरवरी को धावडी मे एवं 12 व 13 फरवरी को रघनाथपुरा में नामांकन शिविर आयोजित होगा।    
इसी प्रकार डूंगरपुर उपखण्ड क्षेत्र अधीन पंचायत समिति बिछीवाड़ा के तहत 5 व 6 सितम्बर को रेंटा में, 11 व 12 सितम्बर को गैंजी में, 18 व 19 सितम्बर को विकास नगर में, 26 व 27 सितम्बर को महूडी में, 7 व 8 अक्टूबर को कांकरादरा में, 13 व 14 अक्टूबर को थाणा में, 20 व 21 अक्टूबर को बलवाडा में, 30 व 31 अक्टूबर को सुरपुर में 10 व 11 नवम्बर को माडा में, 17 व 18 नवम्बर को सुन्दरपुर में, 21 व 22 नवम्बर को घुघरा में, 27 व 28 नवम्बर को गुमानपुरा में, 5 व 6 दिसम्बर को गामडी देवल में, 12 व 13 दिसम्बर को पालवडा में, 19 व 20 दिसम्बर को देवलखास में, 26 व 27 दिसम्बर को देवलपाल में, 1 व 2 जनवरी 2015 को सती रामपुर में एवं 8 व 9 जनवरी को वागदरी में नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

----------
‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ का जिला स्तरीय शुभारंभ आज

डूंगरपुर, 27 अगस्त/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंन्त्रता दिवस पर घोषित ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के गुरुवार को देशव्यापी शुभारंभ के साथ ही जिला स्तरीय शुभारंभ भी किया जाएगा। 
अग्रणी बैंक प्रबंधक परबतसिंह राठौड़ ने बताया कि डूंगरपुर जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वावधान में इस योजना का शुभारंभ गुरुवार सायं 4 बजे फूड प्लाजा होटल परिसर में समारोहपूर्वक किया जाएगा। शुभारंभ समारेाह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह होंगे जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद मानशंकर निनामा, डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, सागवाड़ा विधायक श्रीमती अनिता कटारा, आसपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, चौरासी विधायक सुशील कटारा मौजूद रहेंगे।  

खुलेगा जीरो बेलेंस पर बैंक खाता: 

राठौड़ ने बताया कि योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को बैंक से जोड़ना है और प्रत्येक परिवार में से कम से कम एम सदस्य का बैंक में जीरो बेलंेस में खाता खोला जाएगा।  इस खाते में ‘रुपे डेबिट कार्ड’ निःशुल्क जारी किया जायेगा जिससे 1 लाख रुपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बीमा उपलब्ध होगा। इस खाते को आधार कार्ड से जोड़ कर सरकारी योजनाओं की राशि सीधे इसमें जमा की जायेगी। साथ ही 6 माह तक इस खाते के सन्तोषजनक परिचालन के बाद ओवर ड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

बैंक खाता खोलने के ये दस्तावेज होंगे आवश्यक:

राठौड़ ने बताया कि आधार कार्ड या आधार नम्बर है तो किसी भी अन्य प्रमाण की आवश्यकता नहीं है और अगर पता बदल गया है तो अपने वर्तमान पते को स्वयं के द्वारा प्रमाणित करके देना आवश्यक है। अगर आधार कार्ड नहीं है तो मतदान पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, प्राधिकृत जन प्राधिकारी अथवा लोक सेवक व सरपंच द्वारा जारी पत्र में से कोई एक अन्यथा पहचान के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र, नरेगा में जारी जॉबकार्ड व पते के लिए  बिजली या टेलिफोन बिल, जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।   उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उनके लिए श्वििरांे में आधार कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। खाता खोलने के लिए व्यक्ति को अपनी नजदीकी बैंक शाखा, शिविर या बैंक मित्र से संपर्क करना होगा।  
----------



Tuesday, August 26, 2014

26-08-2014 समाचार

 केबिनेट बैठक में डूंगरपुर जिले को दी गई प्रमुख सौगातें

    • जिले के पुनाली में जिला स्तरीय बालिका खेल छात्रावास विकसित किया जाएगा।
    • जिले में 11 गावों की छूटी हुई 5.3 किलोमीटर लम्बी सड़कें रुपये  261.25 लाख की लागत से बनाई जायेगी।
    • जिले में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़  करने के लिये बिछीवाड़ा में रुपये 1250 करोड की लागत से नया 132 केवी ग्रिड स्टेशन की इसी वित्तीय वर्ष में स्थापना की जाएगी।
    • ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत डूंगरपुर में 138.92 करोड़ रुपये की राशि व्यय कर 100 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों/मजरो/ढाणियों का विद्युतीकरण किया जायेगा जिससे बीपीएल परिवारों को निःशुल्क घरेलु कनेक्शन (मय एलईडी बल्ब के) से लाभान्वित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिले के एपीएल परिवारों को भी विद्युतिकरण का लाभ दिया जायेगा।
    • जिलों में विद्युत वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिये गामोठवाड़ा व वागड़ मगरी में नये 33/11 केवी जीएसएस स्थापित किये जायेंगे।
    • जिला डूंगरपुर में 60 नये एकीकृत पशुधन विकास केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
    • दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 11 बल्क मिल्क कूलरों की स्थापना जिला डूंगरपुर में की जाएगी।
    • सहकारी समितियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र के रूप में विकसित करने की महती सम्भावनाओं को देखते हुए आगामी एक वर्ष में जिले में पांच लैम्प्स में खाद-बीज, मिनी बैंक, मिनी सुपर मार्केट विकसित किये जायेंगे।
    • जिले के सभी लेम्प्स को भामाशाह योजना के क्रियान्वयन हेतु बिजनेस कोरसपोन्डेन्ट बनाया जायेगा।
    • एक माह के अन्दर मिनी बैंक के समस्त खाताधारकों की पास बुक को आदिनांक कर खाताधारकों को उपलब्ध करवाई जायेगी।
    • डंूगरपुर की गेपसागर झील के संरक्षण, विकास व सौंदर्यकरण के कार्य के लिए राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजनांतर्गत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट  तैयार करवाई गई है। इस परियोजना  को, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय  भारत सरकार को स्वीकृति हेतु भिजवाया गया है। इनकी शीघ्र स्वीकृति प्राप्त कर कार्य आरम्भ किया जावेगा।
    • जिले के देव सोमनाथ व बेणेश्वर देवस्थानों में दर्शनार्थियों के लिये पार्किंग, आवागमन, ठहराव आदि की सुविधाएं विकसित करने के लिये मास्टर प्लान तैयार करवाकर विकास कार्य शुरू किये जायेंगे।
    • कृषकों की सुविधा के लिए जिले के सागवाड़ा में नई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी।
    • डूंगरपुर के सागवाड़ा तथा गलियाकोट शहर एवं पंचायत समिति सागवाड़ा के 40, सीमलवाड़ा के 35, कुल 75 गांवों हेतु, कड़ाना बेक वाटर से पेयजल योजना हेतु डी.पी.आर. बनाई जायेगी।
    • बेणेश्वर धाम में 5 किलोमीटर की सम्पर्क सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जायेगा। 
    • डूंगरपुर बाईपास का सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण किया जायेगा।
    • सोम-कमला-आम्बा बांध  के डाउन स्ट्रीम में सोम नदी के दोनों ओर बसे गांव सलावटिया व अमृतिया गांवों को जोड़ने के लिये रुपये 250 लाख की लागत से रपट निर्माण कराई जायेगी।
    • गैप सागर के कैचमेंट क्षेत्र में से अवरोधों को हटाया जाकर, पानी की आवक को सुगम किया जायेगा।
    • शहर डूंगरपुर तथा पंचायत समिति आसपुर के 93, पंचायत समिति डूंगरपुर के 7, बिच्छीवाडा के 12 एवं सागवाड़ा के 28 कुल 140 गांवों  हेतु सोमकमला अम्बा बांध से पेयजल योजना हेतु डी.पी.आर. बनाई जायेगी।
    • डूंगरपुर शहर की पेयजल योजना का पुनरुद्धार किया जायेगा।
    • सागवाड़ा के सतही स्रोत लोडेश्वर बांध से शहर की पेयजल योजना का पुनरुद्धार किया जायेगा।
    • डूंगरपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी, इसके लिये भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है।
    • लोड़ीसर, सोमकमला आम्बा परियोजना एवं सोमफीडर नहरों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जायेगा।
    • डूंगरपुर में कडाना बैक वॉटर पर बंद पड़ी सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं को पुनः शुरू करवाया जायेगा। प्रथम चरण में निवासियों की राय एवं सहमति से 41 परियोजनाएं हाथ मे ली जायंेगी।
    • डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स के अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।

  सिनेमा की विरासत को संरक्षित करने का पहला प्रयासमुम्बई में 22 फरवरी से प्रारंभ होगा ‘फिल्म संरक्षण व पुनरूद्धार स्कूल’
शिवेन्द्रसिंह डूंगरपुर की पहल
 

डूंगरपुर, 26 अगस्त/भारतीय सिनेमा की विरासत को संरक्षण प्रदान कर उसके पुनरूद्धार की दिशा में पहला प्रयास मुम्बई में आगामी 22 फरवरी से प्रारंभ होगा। इस पहल के सूत्रधार बने हैं डाक्यूमेंटरी और विज्ञापन फिल्मों के ख्यातनाम निर्माता-निर्देशक शिवेन्द्रसिंह डूंगरपुर। 
फिल्म हेरिटेज फाउण्डेशन के तत्वावधान में प्रारंभ हो रहे इस स्कूल के बारे में फाउण्डेशन के जयंत पटेल ने बताया कि स्कूल का शुभारंभ 22 फरवरी से मुम्बई स्थित फिल्मस डिवीजन में होगा। इसका आयोजन फिल्म हेरिटेज फाउण्डेशन के संयोजन में मार्टिन स्कोर्सेज फिल्म फाउण्डेशन तथा सिनेटेका डि बोलोग्ना के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का प्रमुख उद्देश्य फिल्म संरक्षण और इससे संबंधित विषयों पर अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के विचार आमंत्रित करते हुए फिल्म संरक्षण के प्रयासों को अमलीजामा पहनाना है। इसके तहत अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा फिल्म संरक्षण के तरीकों के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इस स्कूल के लिए भारत, श्रीलंका, नेपाल व भूटान से 40 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन फाउण्डेशन की वेबसाईट पर 15 सितंबर से उपलब्ध हांेंगे।  


------------
ऑनलाईन हुई टीएडी की योजनाएं

डूंगरपुर, 26 अगस्त/जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के आवेदन पत्र अब ऑनलाईन भरे जाएंगे। 
टीएडी उपनिदेशक गिरिराज कतारिया ने बताया कि इसके तहत जनजाति छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी वितरण के आवेदन, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जनजाति खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के आवेदन, कॉलेज में अध्ययनरत जनजाति विद्यार्थियों को छात्रागृह किराया पुनर्भरण के आवेदन, पीएमटी, पीईटी, आईआईटी कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आवेदन तथा जनजाति विद्यार्थियों को रिसर्च फैलोशिप के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आवेदन ऑनलाईन लिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी इन योजनाओं के लिए आवेदन अब ईमित्र अथवा सीएससी कियोस्क से कर सकेंगे।  
----------

डलहौजी में होगा पंचाल का कहानीपाठ

डूंगरपुर, 26 अगस्त/केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त जिले के कहानीकार दिनेश पंचाल आगामी 14 से 16 सितंबर को डलहौजी में आयाेिजत होने वाली कहानीगोष्ठी में कहानीपाठ करेंगे।
पंचाल ने बताया कि उन्हें कहानीपाठ के लिए ‘कहानी पंजाब’ पत्रिका की ओर से कहानीपाठ के लिए आमंत्रण प्राप्त हुआ है। संगोष्ठी में देशभर से साहित्यकार सम्मिलित होंगे।  

-------
भामाशाह योजना
बिछीवाड़ा में आयोजित होने वाले नामांकन शिविरों का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 26 अगस्त/जिले में भामाशाह योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तैयारियां जोर-शोर पर हैं और विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों के निर्देशन में आगामी 1 सितंबर से नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी श्रृंखला में बिछीवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र के लिए शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। 
बिछीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश फुलवारिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 सितंबर से प्रारंभ होने वाले इन शिविरों में पात्र व्यक्तियों की पहचान करने एवं प्रमाणित करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं पटवारी को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को पाबंद किया गया है। समस्त शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक होगा। 
निर्धारित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए फुलवारिया ने बताया कि 1 व 2 सितम्बर को साबली में, 5 व 6 सितम्बर को बौखला में, 8 व 9 सितम्बर को संचिया में, 12 व 13 सितम्बर को नवलश्याम में, 15 व 16 सितम्बर को ओडा बडा में, 17 व 18 सितम्बर को करोली में, 22 व 23 सितम्बर को कनबा में, 26 व 27 सितम्बर को छापी में, 29 व 30 सितम्बर को आमझरा में, 7 व 8 अक्टूबर को पालपादर में, 9 व 10 अक्टूबर को मालमाथा में, 13 व 14 अक्टूबर को खजूरी में, 15 व 16 अक्टूबर को गेड में, 17 व 18 अक्टूबर को तलैया में, 20 व 21 अक्टूबर को चुण्डावाडा में, 27 व 28 अक्टूबर को मोदर में 29 व 30 अक्टूबर को शिशोद में, 3 व 4 नवम्बर को बिछीवाडा में, 5 व 6 नवम्बर को बरौठी में, 7 व 8 नवम्बर को भेहणा में, 10 व 11 नवम्बर को जालुकुआं में, 12 व 13 नवम्बर को मेवाडा में, 14 व 15 नवम्बर को रामपुर मेवाडा में, 17 व 18 नवम्बर को वीरपुर में, 19 व 20 नवम्बर को गामडी अहाडा में एवं 21 व 22 नवम्बर को गलन्दर में नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त ग्रामीणों को संबंधित ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित होकर भामाशाह कार्ड बनवाने का आह्वान किया है। 

----------
जलग्रहण परियोजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण 11 सितंबर से

डूंगरपुर, 26 अगस्त/जिले में आई.डब्ल्यू. एम.पी. योजनान्तर्गत संपादित कार्यों का सामाजिक अकेक्षण 11 सितंबर से प्रारंभ होगा। 
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 1 अप्रेल 2013 से 30 मार्च 2014 तक हुए कार्यों (पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत)  एवं यदि किसी कारण से 31 मार्च 2013 से पूर्व अथवा योजना प्रारम्भ होने से अब तक जिन कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य नहीं हुआ है, तो उन समस्त कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य ग्राम सभा के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बिछीवाड़ा अंतर्गत 11 सितम्बर को करोली में, 18 सितम्बर को छापी व बिछीवाडा में,  9 अक्टूबर को शिशोद, गामडी देवल, बरोठी व चुण्डावाडा में,  16 अक्टूम्बर को देवलखास, पालवडा, व पाल देवल में अंकेक्षण होगा।  इसी प्रकार पंचायत समिति सीमलवाडा अंतर्गत 11 सितम्बर को डूंका में, 18 सितम्बर को रातडिया व चितरी में, 9 अक्टूम्बर को भागातालाब-द्वितीय (गरियाता), झरनी, बांकडा व भचड़िया में, 16 अक्टूबर को पुछियावाडा (बाबा की बार), भागातालाब-प्रथम (नादिया) व गुन्दलारा में, पंचायत समिति आसपुर अंतर्गत 11 सितम्बर को भेवड़ी उस्मानिया, बोडीगामा छोटा, बोडीगामा बडा व माल में, 18 सितम्बर को पंुजपुर में, 16 अक्टूबर को तालोरा, पिण्डावल व कतिसोर में अंकेक्षण किया जाएगा वहीं पंचायत समिति सागवाडा अंतगत 18 सितम्बर को घाटा का गांव व बरबुदनिया में,  09 अक्टूबर को नालवडा काहेला मे,ं 16 अक्टूबर को विराट, ओबरी, पीपलगंुज व बिलिया बडगामा में तथा पंचायत समिति डूंगरपुर के तहत 18 सितम्बर को माण्डवा, सांसरपुर, सुराता, भीण्डा, पोहरी खातुरात व बेडा में व 16 अक्टूम्बर को हिराता, लोलकपुर, व माल में सामाजिक अंकेक्षण कार्य प्रस्तावित है। 

---------
तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
आजीविका सुधार पर काजरी के वैज्ञानिक दे रहे है प्रशिक्षण
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 26 अगस्त/केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर द्वारा जनजाति उपयोजना के अन्तर्गत काश्तकारों के लिए ‘‘एकीकृत संसाधन प्रबन्धन द्वारा जनजातिय समुदाय की आजीविका में सुधार’’ विषय पर त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, फलोज में हुई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशकद्वय डॉ. महेश कुमार गौड ने प्रारम्भ में कार्यालय में कार्यक्रम की रूपरेखा और महत्ता बताई वहीं डॉ. राजेश कुमार गोयल ने रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत के वेरणीया गांव में काजरी द्वारा करवाये गये विभिन्न कार्यों के बारें में बताया। सरपंच हरिराम ने प्रशिक्षणार्थियों से उन्नत कृषि उपकरणों एवं तकनीकों के वितरण व प्रशिक्षण द्वारा गांव के समग्र उत्थान के लिए किये गये काजरी के प्रयासो की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि जनजातिय समुदाय के विकास की परियोजनाओ के बारे में कई जानकारी नहीं होने से लोग वंचित रह जाते है। उन्होंने काजरी द्वारा सुखाग्रस्त डूंगरपुर पंचायत समिति के वेरणीया ग्राम के चयन पर भी खुशी जताई और कहा कि इससे भूमिगत जल स्तर में भी सुधार होने से अधिकांश को लाभ प्राप्त होगा। 
इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम संयोजक डॉ. एस.एन.ओझा, काजरी के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. एन. कुमावत, अधीक्षण अभियंता गणेशलाल रोत, वैज्ञानिक डॉ. सी.एम.बलाई, काजरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. महेश कुमार गौड, वैज्ञानिक डॉ. पी.सी. रेगर, काजरी के वरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ. पी. राजा, काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार गोयल, वैज्ञानिक डॉ. बी.एल. रोत, विषय विशेषज्ञ डॉ. राजेश जलवानिया ने भी कृषि प्रबंधन तकनीकों पर विस्तार से विचार व्यक्त किए ।
--------------

 फोटो केप्शन: डूंगरपुर/कृषि विज्ञान केन्द्र फलोज पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद काजरी के वैज्ञानिक। 
----------

शारीरिक शिक्षकों को सत्रारंभ वाक्पीठ आज से

डूंगरपुर, 26 अगस्त/जिले के समस्त शारीरिक शिक्षाको को दो दिवसीय सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी का आयोजन बुधवार से राउप्रावि पाडवा में होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ने बताया कि 59 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पूर्व जिले के समस्त शारीरिक शिक्षको की वाक्पीठ में जिले के समस्त निजी एवं राजकीय उप्रावि के शारीरिक शिक्षकों को अनिवार्यतः भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।  
जिल खेल प्रकोष्ठ प्रभारी जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा सेटअप के शारीरिक शिक्षक जो माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है, वे भी इस वाकपीठ में भाग लेंगे तथा सभी शारीरिक शिक्षक तय समय पर गणवेश में अपने विद्यालय द्वारा भाग लेने वाले खेल की सूचना लेकर उपस्थित होंगे। 
----------

Monday, August 25, 2014

25-08-2014 समाचार

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संबंधित समीक्षा बैठक
हर प्रकरण को गंभीरता से लेकर निस्तारित करंे: कलक्टर
 

 डूंगरपुर, 25 अगस्त/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने जिले के समस्त जिला स्तरीय व विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दर्ज किए गए हर प्रकरण को गंभीरता से लें और इसका त्वरित गति से निस्तारण करें। 
कलक्टर सिंह सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। 
इस मौके पर उन्होंने जिले में इस कार्यक्रम के तहत दर्ज हुए प्रकरणों के निस्तारण की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर प्रकरण को व्यक्तिगत प्रकरण माना जावें और इसके निस्तारण के लिए उसी प्रकार की संवेदनशीलता अपनाई जावे जितनी परिवादी स्वयं को उम्मीद होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर प्रकरण का पूरी प्रक्रिया से निस्तारण हो और यह सुनिश्चित किया जावें कि पात्र को हर हाल में राहत प्राप्त हो। बैठक में आईटी उपनिदेशक सुनील डामोर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रक्रिया और रिपोर्ट करने के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद थे।  

21 हजार 521 परिवेदनाएं दर्ज: 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिलेभर में दर्ज हुई परिवेदनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 21 हजार 521 परिवेदनाएं प्राप्त हुई है, इसमें डूंगरपुर में सर्वाधिक 6 हजार 266, बिछीवाड़ा में 3 हजार 927, आसपुर में 2 हजार 982, सागवाड़ा में 4 हजार 492 तथा सीमलवाड़ा में 3 हजार 417 परिवेदनाएं जनसुनवाई दौरान प्राप्त हुई है। इसमें फॅालोअप शिविर के तहत सीमलवाड़ा में 309 तथा बिछीवाड़ा में 128 परिवेदनाएं प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बकाया परिवेदनाओं के ऑनलाईन अपलोड करने तथा इन्हंे अलोकेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। 

24 अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग:    

जिला कलक्टर ने बताया कि सरकार की मंशाओं के अनुसार हर परिवेदना के प्रभावी निस्तारण के लिए जिला स्तर से 24 अधिकारी की टीम लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हर अधिकारी को 8 से 10 पंचायतों की परिवेदनाओं की मॉनिटरिंग का जिम्मेदारी दी जा रही है और निर्देशित किया जा रहा है कि वे संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित ब्लॉक स्तरीय अथवा जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी से संपर्क करें व निर्देश देते हुए इनका त्वरित निस्तारण करावें। कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर सप्ताह ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रगति की जानकारी लें। 

आई विल टेक एक्शन: 

कलक्टर ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दर्ज परिवेदनाओं के शत प्रतिशत व त्वरित निस्तारण की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा कि वे स्वयं इन परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए जिला स्तर से नियुक्त अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहेंगे और परिवेदना के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले जिस भी ब्लॉक स्तरीय या जिला स्तरीय अधिकारी का नाम सामने आएगा उसके विरूद्ध एक्शन लिया जाएगा। ं

...अपना काम तो अब शुरू हुआ है:

कलक्टर ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत परिवेदनाओं की प्राप्ति का कार्य भले ही पूर्ण हो चुका है परंतु इस पर कार्यवाही का अपना काम तो अब शुरू हुआ है। उन्होंने सभी विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे पूरी ऊर्जा के साथ उनके विभाग से संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण में जुट जावे और साबित करें कि वे भी सरकार की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।   

ऐसे निस्तारित होगी बीपीएल संबंधित परिवेदना: 

बैठक में कलक्टर ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी तादाद में  बीपीएल में सम्मिलित कराने संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण की प्रक्रिया के संबंध में जब कलक्टर ने विकास अधिकारियों से पूछा तो अलग-अलग बाते सामने आई। इस पर जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव ने बैठक में बीपीएल में नाम सम्मिलित कराने तथा बीपीएल से नाम हटाने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों को बताया और निर्देश दिए कि वे इस प्रक्रिया का पालन कराते हुए ही परिवेदनाओं का निस्तारण करावें। 



----------
फोटो केप्शन: डूंगरपुर/सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह व मौजूद अधिकारी।
----------

नगरपरिषद में वार्ड सभाएं आज से 

डूंगरपुर, 25 अगस्त/भामाशाह योजना के संबंध में नामांकन के लिए आयोजित शिविरों के एक सप्ताह पूर्व वार्डसभा आयोजन के निर्देशों की अनुपालना में नगरपरिषद डूंगरपुर द्वारा 26 अगस्त से वार्डसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। 
नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि समस्त वार्ड सभाएं नगरपरिषद प्रांगण में सुबह 10 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वार्ड संख्या 1 से 10 के लिए  26 अगस्त को, वार्ड संख्या 11 से 20 के लिए 27 अगस्त तथा वार्ड संख्या 21 से 30 के लिए 28 अगस्त को वार्ड सभा आयोजित होगी।  

-----------
गणेशोत्सव व रथोत्सव संबंधित बैठक 29 को

डूंगरपुर, 25 अगस्त/जिला मुख्यालय पर गणेशोत्सव दौरान गणेश प्रतिमा विसर्जन तथा रथोत्सव के संबंध में व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बैठक जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे ईडीपी सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में गणेश मण्डलों व रथोत्सव के आयोजकों को आमंत्रित किया गया है।  

-----------
आज होंगी विद्युत चौपालें

डूंगरपुर, 25 अगस्त/जिले के विभिन्न 33 व 11 केवी विद्युत उपचौकीयों पर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक विद्युत चोपाल आयोजित की जायेगी। 
अधीक्षण अभियंता एमबी पालीवाल ने बताया कि इन चौपालों में विद्युत बिलांे की त्रुटी, कनेक्शन सम्बन्धित, लाईन सम्बन्धित, मीटर सम्बन्धित इत्यादि शिकायतो का निस्तारण किया जायेगा। अतः जिन किसी उपभोक्ता को शिकायत दर्ज करवा कर लाभ उठावे ।  उन्हांेने बताया कि विद्युत चौपाल उपखण्ड डूंगरपुर शहर में माल़, ग्रामीण डूंगरपुर मे खेड़ा कच्छवासा, बिछीवाड़ा में नवलश्याम, धम्बोला में बाड़िया बड़ली, सागवाड़ा शहर में पाड़वा, सागवाड़ा ग्रामीण में ओबरी, आसपुर में रामगढ़, चितरी  में चितरी, साबला में सागोट विद्युत उपचौकी पर आयोजित की जायेगी। 
---------

Sunday, August 24, 2014

24-08-2014 समाचार



प्रतिभावान बेटियों को मिली स्कूटी
सरकार की सौगात पाकर प्रफुल्लित हुई बेटियां
फोटो संलग्न

डूंगरपुर 24 अगस्त/ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में रविवार को जिले की 108 प्रतिभावान बेटियों को निःशुल्क स्कूटी का वितरण किया गया। राजकीय मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कुल सुरपुर में एक सादे समारोह में छात्राओं को इन स्कूटियों का वितरण किया गया। 
समारोह के आरंभ में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी बजरंगलाल वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सत्र 2012-13 में बोर्ड में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली जनजाति छात्राओं एवं 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 143 छात्राओं को स्कूटी वितरण प्रस्तावित है जिसमें से 12 छात्राओं को 19 अगस्त को सागवाड़ा में प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के हाथों स्कूटी का वितरण हो चुका है। उन्होंने इस मौके पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताया और छात्राओं व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे इसका लाभ उठावें। 
समारोह में बतौर अतिथि पीआरओ कमलेश शर्मा ने स्कूटी को महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक प्रोत्साहन का प्रभावी माध्यम बताया और कहा कि यह जनजाति अंचल के अभावों को पाटने का सरकार का प्रयास है। अभिभावकों की तरफ से समाजसेवी अशोक पुरोहित ने संबोधित किया और छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार का आभार जताया। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी जीवनप्रकाश दामा, कनिष्ट लेखाकार  रजनीश चौबीसा, राजेश कटारा, दिनपाल रोत सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे।  समारोह का संचालन राजेश पण्डवाला ने किया। 

वंचितों को टीएडी ऑफिस से मिलेगी स्कूटी: 

परियोजना अधिकारी वर्मा ने बताया कि जो पात्र छात्राएं रविवार को स्कूटी प्राप्त नहीं कर पाई है और जिनके नाम इस सूची में सम्मिलित है उन्हें किसी भी कार्यालय दिवस में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कार्यालय से स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, संबंधित विद्यालय के पहचानकर्ता शिक्षक या अभिभावक के साथ उपस्थित होना होगा।
--------------


फोटो केप्शन: डूंगरपुर/सुरपुर मॉडल आवासीय विद्यालय में स्कूटी वितरण समारोह को संबोधित करते टीएडी परियोजना अधिकारी बीएल वर्मा।
डूंगरपुर/सुरपुर मॉडल आवासीय विद्यालय में स्कूटी वितरण करते अधिकारी।
---------------