Saturday, August 16, 2014

16-08-2014 समाचार

उदयपुर संभाग में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’
आज से शुरू होगा गांव-गांव निरीक्षण का सिलसिला
पहले दिन दो ब्लॉकों की 33 ग्राम पंचायतों में पहुंचेंगे मंत्रीजी व प्रमुख शासन सचिव 

डूंगरपुर, 16 अगस्त/ उदयपुर संभाग में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश की मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों व प्रमुख शासन सचिवों के भ्रमण का कार्य रविवार से प्रारंभ होगा। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले दिन रविवार को जिले के सागवाड़ा व सीमलवाड़ा ब्लॉकों की 33 ग्राम पंचायतों में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिले के पांचों ब्लॉकों में अलग-अलग तिथियों में मंत्रीगणों व प्रमुख शासन सचिवों द्वारा सघन निरीक्षण, भ्रमण व जनसंपर्क किया जाएगा। रविवार को सागवाड़ा ब्लॉक की 16 ग्राम पंचायतों में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर तथा सीमलवाड़ा ब्लॉक की 17 ग्राम पंचायतों में टीएडी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री सुदर्शन सेठी आम जनता से रु-ब-रु होंगे। केबिनेट मंत्री व प्रमुख शासन सचिव संबंधित ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचकर जनप्रतिनिधियों व आमजनता से संवाद करेंगे। वे इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत स्तरीय सरकारी कार्यालयों तथा विकास योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगें। 

सागवाड़ा की इन 16 पंचायतों में पहुंचेंगे मंत्रीजी: 

जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत पादरा से अपने भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। इसके बाद वे ओड, पाड़वा, गामड़ी देवकी, कराड़ा, करियाणा, पादरड़ी बड़ी, सरोदा, सामलीया, वरसींगपुर, आरा, बुचिया बड़ा, पारडा सरोदा, गड़ा झुमजी, सेमलिया पण्ड्या एवं जेठाणा में आमजन से रू-ब-रू होंगे। 

 

सीमलवाड़ा की इन 17 पंचायतों में पहुंचेंगे प्रमुख शासन सचिव: 

कलक्टर सिंह ने बताया कि सीमलवाड़ा ब्लॉक में प्रदेश के टीएडी विभाग के प्रमुख शासन सचिव नागरिया पंचेला से अपने भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वे इसके बाद बेड़सा, मेवड़ा, चाड़ोली, बासिया, घुवेड़, धम्बोला, बोडामली, साकरसी, गड़ा पट्टा पीठ, लिखी बडी, पाल गंधवा, रास्ता, माण्डली, झलाप, शीथल, सादड़िया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पहुंचने के बाद आमजन से रू-ब-रू होंगे। 

-------------

डूंगरपुर ब्लॉक में शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश

डूंगरपुर, 16 अगस्त/जिला कलक्टर के आदेशानुसार डूंगरपुर ब्लॉक के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थ समस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे 16 से 18 अगस्त के बीच राजकीय अवकाश के दौरान भी विद्यालयों में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। 

-----------
‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’
दौरे के लिए ब्लॉकवार नोडल व विभागीय अधिकारी नियुक्त

डूंगरपुर, 16 अगस्त/जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केबिनेट मंत्री व प्रमुख शासन सचिव के भ्रमण को देखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मंत्रीगणों व प्रमुख शासन सचिवों के ब्लॉक में होने वाले दौरे के लिए प्रत्येक ब्लॉक के लिए एक नोडल अधिकारी, 11 विभागीय अधिकारी, एक स्टेनो तथा दो-दो सूचना सहायकों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जलदाय, विद्युत, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज, चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, रसद, जल संसाधन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अलग-अलग अधिकारियों की नामजद नियुक्ति की है। 
उन्होंने बताया कि सागवाड़ा ब्लॉक में नोडल अधिकारी एसडीओ करतारसिंह को बनाया गया है जबकि पीएचईडी के एसई एचपी पठान, एवीवीएनएल के एसई एमबी पालीवाल, पीडब्ल्यूडी एसई हरिकेश मीणा, बीडीओ नरेन्द्रसिंह दधिवाड़िया, सीएमएचओ डॉ. आरआर मीणा, डीईओ हरिप्रकाश डेण्डोर व केएल जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के अशोक शर्मा, कृषि विभाग के डीडी गौरीशंकर कटारा, प्रवर्तन अधिकारी मणी खींची, जलसंसाधन के एक्सईएन सुशील कुमार डिण्डोर, आईसीडीएस डीडी लक्ष्मी चरपोटा, स्टेनो हेमेन्द्र चौबीसा, सूचना सहायक गोपाल यादव व रवीन्द्र कुमार को केबिनेट मंत्री के साथ नियुक्त किया गया है। 
इसी प्रकार  सीमलवाड़ा ब्लॉक में नोडल अधिकारी एसडीओ सीडी चारण को बनाया गया है जबकि पीएचईडी के एक्सईएन विनोद बिहारी शर्मा , एवीवीएनएल के टीए टू एसई रवि त्यागी, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन आर.के.परमार, बीडीओ फतेहसिंह डांगर, आरसीएचओ डॉ. केएल पलात, एडीईओ महेशचंद्र, एसएसए एडीपीसी करूणाशंकर जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के परीवीक्षा अधिकारी हिम्मतराम छगण, कृषि विभाग के एडी दुर्गालाल मौर्य, प्रवर्तन अधिकारी मनीष भटनागर, जलसंसाधन के एक्सईएन लक्ष्मणलाल रोत, आईसीडीएस पीओ संजय जोशी, स्टेनो लोकेन्द्रसिंह, सूचना सहायक चंद्रवीरसिंह व प्रवीण कलाल को प्रमुख शासन सचिव के साथ नियुक्त किया गया है। 
-

No comments:

Post a Comment