Saturday, August 9, 2014

08-08-2014 समाचार


‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम
नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश

डूंगरपुर, 8 अगस्त/जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के उद्देश्य से जिला स्तर पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
कलक्टर ने  बताया कि कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई प्रार्थना पत्र इत्यादि की सूचनाओं का आदान-प्रदान नियंत्रण कक्ष के माध्यम से ही होगा। उन्होंने निर्देशित किया है कि नियंत्रण कक्ष में सूचना सहायक एवं कुशल कार्मिकों को ही लगाया जावे ताकि सूचनाओं का इलेक्ट्रोनिक पद्धति से त्वरित आदान-प्रदान हो सके। उन्होंने संसाधनों की उपलब्धता, अधिकारियों व कार्मिकों की नियुक्ति, रूट चार्ट, मुद्रित स्टेशनरी व्यवस्था आदि की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार को निर्देश प्रदान किए हैं। 

----------
‘सरकार आपके द्वार’ विषयक तैयारी बैठक आज

डूंगरपुर, 8 अगस्त/प्रदेश मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्रीगणों की संभाग में माह अगस्त में प्रस्तावित यात्रा ‘सरकार आपके द्वार‘ की पूर्व तैयारियों संबंधित बैठक शनिवार को आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि बैठक का आयोजन दोपहर 2 बजे ईडीपी सभागार जिला कलेक्टेªट में किया जाएगा। इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं। 

------------
उपभोक्ताओं के हितार्थ एवीवीएनएल की पहल
बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री नम्बर

डूंगरपुर, 8 अगस्त/उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अजमेर डिस्कॉम द्वारा टोल फ्री नम्बरों के कन्ट्रोल रूम प्रारम्भ कर दिए गए हैं। अब इन नम्बरों पर कोई भी उपभोक्ता डायल करते हुए अपनी समस्या को दर्ज करवा सकता है। 
निगम के प्रबंध निदेषक बी. राणावत ने बताया कि इन कन्ट्रोल रूम के टोल-फ्री नम्बरों में बांसवाड़ा वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6539, डूंगरपुर वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6540, अजमेर शहर वृत्त का नम्बर 1800 180 6531, अजमेर जिला वृत्त का नम्बर 1800 180 6532, भीलवाड़ा वृत्त का 1800 180 6533, नागौर वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6534, झुंझुनूं वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6535, सीकर वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6536, चित्तौड़गढ़ वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6537, प्रतापगढ़ वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6538,  राजसमंद वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6541 तथा उदयपुर वृत्त का टोल-फ्री नम्बर 1800 180 6542 है।
उन्होंने बताया कि इन टोल-फ्री नम्बरों पर सभी श्रेणियों के कनेक्षन जारी करने में विलम्ब से संबंधित, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने संबंधित, ढीले तारों/झुके हुए पोल से संबंधित, विद्युत चोरी से संबंधित तथा निगम अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न से संबंधित षिकायतें दर्ज होंगी। ष्

--------------
शिविरों में सचिव व पटवारी को उपस्थित रहने के निर्देश

डूंगरपुर, 8 अगस्त/राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह योजना में पात्र व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगामी सितंबर माह में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में संबंधित सचिव व पटवारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 
एसडीओ दीपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि डूंगरपुर उपखण्ड क्षेत्र में 1 सितंबर से 31 जनवरी तक समस्त राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा और इन शिविरों में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व पटवारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर पात्र व्यक्तियों की पहचान एवं आवेदन पत्रों को प्रमाणित करने के लिए सत्यापक के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 

------------
रीडिंग केंपेन का प्रशिक्षण 11 से

डूंगरपुर, 8 अगस्त/राजस्थान प्रारंम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 तक में वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाले रीडिंग केंपेन का प्रशिक्षण 11 अगस्त से आयोजित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने बताया कि प्रशिक्षण ब्लॉक आसपुर, सागवाडा, सीमलवाडा के नोडल व उपनोडल केन्द्रों पर 11 से 13 अगस्त तक दिया जावेगा। 

------------
स्काउट-गाईड ने दिया ‘बेटी बचाओ’ का संदेश
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 8 अगस्त/राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड जिला मुख्यालय डूंगरपुर तथा वागड़ विद्या विहर माध्यमिक विद्यालय फलोज के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को बेटी बचाओ रैली का आयोजन किया गया ।
रैली को विद्यालय परिसर से समाज सेवी शान्तिलाल कलाल, रामजी पाटीदार, शान्तिलाल पण्ड्या, व्यवस्थापक प्रेमशंकर पटेल तथा प्रधानाध्यापक निलेश उपाध्याय आदि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
रैली राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के स्काउट गाईड सहित विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं ने ग्राम फलोज के मुख्य मार्ग व मोहल्लो में बेटी बचाओ संबंधी नारे लगाते हुए जन-जन को संदेश दिया। 
रैली से पूर्व स्काउट सीओ छैल-बिहारी शर्मा, इकबाल हुसैन शेख, हेमेन्द्र पण्ड्या, सुखलाल मईडा, नरेश सुथार नानालाल, सुरैश यादव, ललित भट्ट, रमेश यादव, श्रीमति प्रमिला उपाध्याय ओमवती चन्देला, कंलावती शर्मा, आदि ने नेतृत्व प्रदान किया। 
इस दौरान अतिथियों द्वारा शिविर में ध्वजारोहण किया तथा स्काउट गाईड द्वारा शिविर में निर्धारित कर आगे बढने की प्रेरणा दी। शनिवार से जिला स्तरीय कब बुल - बुल एक रात्रि शिविर आयोजित होगा जिसमें जिले के 70 कब बुल - बुल प्रभारियो के नेतृत्व में भाग लेंगे। 
राज्य पुरस्कार गाईड प्रशिक्षण का समापन शनिवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद होगा। 

-----------------
स्काउट का अभिनवन शिविर 11 अगस्त को 

डूंगरपुर, 8 अगस्त/राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ बिछीवाडा के स्काउट गाईडर, प्रभारियों का एक दिवसीय अभिनवन शिविर व भ्रमण 11 अगस्त को नीलापानी महादेव मंदिर पर आयोजित होगा। 
स्थानीय संघ बिछीवाड़ा की सचिव ओमवती चंदेल ने बताया कि स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन रामावि करौली में 12 अगस्त को आयोजित होगा जिसमें स्काउट गाईड प्रभारियों सहित बिछीवाड़ा क्षेत्र के सभी संस्थाप्रधान भाग लेंगे। 

------------
ग्रामीण विकास समिति की बैठक स्थगित

डूंगरपुर, 8 अगस्त/जिला परिषद डूंगरपुर की ग्रामीण विकास समिति की 12 अगस्त को प्रस्तावित बैठक को स्थगित किया गया है। यह जानकारी जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव ने दी 

----------
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का संशोधित कलेण्डर जारी

डूंगरपुर, 8 अगस्त/महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2012-13 तथा 2013-14 में पांचों पंचायत समितियों में करवाए गए कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण का संशोधित कलेण्डर जारी किया गया है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम अनुसार पंाचों पंचायत समितियों में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन अब 11 व 18 सितंबर, 9 तथा 16 अक्टूबर को किया जाएगा। 
------------

राजस्थान संपर्क पोर्टल संबंधी प्रशिक्षण आज

डूंगरपुर, 8 अगस्त/राजस्थान संपर्क पोर्टल संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम सायं 4 बजे जिला परिषद ईडीपी सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जिले के विभिन्न विभागों में नियुक्त 38 सूचना सहायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। 
------------

No comments:

Post a Comment