Saturday, August 16, 2014

15-08-2014 समाचार

स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 15 अगस्त/जिले में स्वाधीनता दिवस समारोह शुक्रवार को परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के लक्ष्मण मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। 
जिला स्तरीय समारोह की शुरूआत जिला कलक्टर के हाथों ठीक 9.05 पर ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण के दौरान पुलिस बेण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। इसके बाद परेड का निरीक्षण और परेड मार्च पास्ट हुआ। परेड में राजस्थान पुलिस, मेवाड़ भील कोर, होमगार्ड, एनसीसी जूनियर डिवीजन आर्मी एवं नेवी, स्काउट-गाईड एवं समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की आकर्षक परेड ने राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया। परेड का नेतृत्व आरआई पुलिस वकतसिंह ने किया । 
समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान जिले में विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 35 व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। तिरंगी रिबन हाथ पर लगाकर प्रस्तुत किए गए व्यायाम ने लक्ष्मण मैदान में देशभक्ति का ज्वार उमड़ा दिया। इसी प्रकार विद्यानिकेतन विद्यालय इंजीनियर की गली की छात्राओं द्वारा आकर्षक वेशभूषा के साथ ‘धरती धोरा री..........’ गीत पर सामूहिक नृत्य की रंगारंग मनोहारी प्रस्तुति दी तो मौजूद हजारों दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहना की। 
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने समारोह में जिले के स्वतंत्रता सेनानी जीवाभाई को शॉल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसी प्रकार परेड में प्रथम स्थान पर रहे महारावल उमावि के आर्मी विंग के दल, द्वितीय रहे ग्रामीण युवा केन्द्र के दल तथा तृतीय स्थान पर रहे श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के दल को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
समारोह में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, प्रमुख समाजसेवी हरिश पाटीदार, नगरपरिषद सभापति सुशीला भील, जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत, पूर्व विधायक लालशंकर घाटिया, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। समारोह का संचालन प्रेरणा भट्ट व गजेश जोशी ने किया।  




----------

जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 35 व्यक्तियों का हुआ सम्मान

डूंगरपुर, 15 अगस्त/विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शुक्रवार को 35 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह में सर्व शिक्षा अभियान के कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद सादिक खान, राउप्रावि पंचवटी के शारीरिक शिक्षक कन्हैयालाल व्यास, कोष कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार मक्खनलाल बुनकर, राउप्रावि सतीरामपुर के शिक्षक कमलेश जोशी, वागड़ विद्या विहार फलोज के छात्र जितेन्द्र पाटीदार, स्प्रिंगडेल उमावि के छात्र चिन्मय व्यास, महारावल उमावि के छात्र बंशीलाल पटेल, उमावि भीलूड़ा के छात्र दर्शन भट्ट, देवेन्द्र बालिका उमावि की छात्रा मिर्जा मेहनाज, एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर, नगरपरिषद की सफाई कर्मचारी श्रीमती सरस्वती, रामनगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता प्रियंका शर्मा, आयुर्वेदिक औषधालय दिवड़ा छोटा के डॉ. सुभाषचंद्र, तीरंदाजी प्रशिक्षक जयंतीलाल ननोमा, रोडवेज के समयपालक मदनसिंह चौहान, सागवाड़ा पशु चिकित्सालय के पशुधन सहायक गटूलाल सरपोटा, दोशी मोटर्स के अशोक दोशी व कलेक्ट्रेट के लेखाकार आदित्य अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार हास्पीटल रोड़ निवासी साहसी गृहिणी अनिता जैन, दराखाण्डा उपकेन्द्र की प्रसाविका सविता परमार, सामान्य चिकित्सालय सागवाड़ा की कनिष्ठ विशेषज्ञ (स्त्रीरोग) डॉ. प्रभा मेहता, जिला परिषद के वरिष्ठ लिपिक श्यामलाल गर्ग, सेव द चिल्ड्रन संस्थान, संचिया के कृषि पर्यवेक्षक मरतालाल डामोर, केन्द्रीय विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक सावरमल सोनी,  जपस संस्थान के विमंदित बालक अजय डामोर, रोशन भट्ट, राजेश सेंघाड़ा व निखिल तेली, महिला पर्यवेक्षक पुष्पा खराड़ी, जिला परिषद में नरेगा आईईसी समन्वयक महेश जोशी, वेंजा सरपंच भंवरलाल कटारा, रसद कार्यालय के नगीनलाल चौबीसा, डाईट डूंगरपुर के व्याख्याता प्रकाश चंद्र शर्मा तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में आरटीई उपसमन्वयक रमेशचंद्र जोशी को कलक्टर सिंह ने सम्मानित किया गया। 

-------------
दस लाख के पुरस्कार, 14 पदकों का हुआ वितरण

डूंगरपुर, 15 अगस्त/स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभिन्न 7 संस्थाओं को कुल दस लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके तहत पंचायत समिति बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत को 4 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत झौंथरी, सामलिया, सरथूना, काब्जा, देवलपाल तथा स्व. हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय को एक-एक लाख रुपये के चैक व प्रशस्ति पत्र देकर जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जिले में जनगणना 2011 के तहत श्रेष्ठ कार्य करने वाले 14 कार्मिकों को  रजत व कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके तहत डूंगरपुर तहसील क्षेत्र से सहायक निदेशक पुनीत शर्मा, अध्यापक राजेन्द्र कुमार लखारा, हिम्मतसिंह झाला, सीमलवाड़ा  क्षेत्र से तत्कालीन चार्ज अधिकारी व तहसीलदार धीरेन्द्र व्यास, वरिष्ठ अध्यापक हेमंत कुमार भट्ट, बलवंत सिंह चौहान, आसपुर क्षेत्र के अध्यापक हितेश कुमार द्विवेदी, सागवाड़ा क्षेत्र से अतिरिक्त चार्ज अधिकारी व तत्कालीन अधिशासी अधिकारी सुनील चौधरी, पंकज कुमार भट्ट व वरिष्ठ अध्यापक दिलीपसिंह राव को रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं डूंगरपुर तहसील क्षेत्र से वरिष्ठ अध्यापक दुर्गाशंकर गामोट, सीमलवाड़ा क्षेत्र के गणेशलाल डेण्डोर, आसपुर के चार्ज अधिकारी व तत्कालीन तहसीलदार गौतमलाल कुम्हार व सागवाड़ा क्षेत्र के भरतकुमार शुक्ला को कांस्य पदक प्रदान किया गया। 

---------
खेल प्रतियोगिताओं की रही धूम
वॉलीबॉल में जिला प्रशासन ने नगरपरिषद को हराया

डूंगरपुर, 14 अगस्त/स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में खेल विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं की धूम रही। जिला स्तरीय समारोह उपरांत लक्ष्मण मैदान में एथलेटिक्स, तीरंदाजी व फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिला प्रशासन एवं नगरपरिषद के दलों के मध्य वॉलीबॉल का मैत्री मैच भी आयोजित किया गया। इसमें जिला प्रशासन ने नगरपरिषद की टीम को 2-0 से हराया। प्रतियोगिताओं के उपरांत  विजेता व उप विजेताओं को मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी व समारोह के अध्यक्ष बोस्टन कम्प्यूटर सेंटर के निलेश वोरा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर कोषाधिकारी ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, तहसीलदार डायालाल पाटीदार, जिला खेल अधिकारी लिंबाराम, वॉलीबॉल कोच अशोक चौधरी, राजवीर सिंह ‘रिंकू’, सामाजिक कार्यकर्त्ता अरविंद शर्मा, नगरपरिषद के भारतेन्द्र पण्ड्या, रामसिंह राजावत, हेमेन्द्र माली, रफीक अहमद सिंधी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी व खिलाड़ी मौजूद थे। 

--------------
सरकारी संस्थाओं पर हुआ ध्वजारोहण
फोटो संलग्न

डूंगरपुर, 14 अगस्त/स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिलेभर में सरकारी संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। जिला कलेक्ट्रेट व कलक्टर निवास पर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के साथ ही परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह, अतिरिक्त कलक्टर अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ अनुराग भार्गव सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया।

No comments:

Post a Comment